आध्यात्मनीमचमंदसौर जिला

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 03 अगस्त 2023

*********************************

कलेक्‍टर श्री जैन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
नीमच 2 अगस्‍त 2023, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में पारदर्शिता और निष्पक्षता केलिए गठित मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीश्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक मेंएडीएम सुश्री नेहा मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सहित मान्यता प्राप्तराष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा,कि पारदर्शी, निष्पक्ष, स्‍वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचनके लिए आयोग के निर्देशों का पालन किया जाना आवश्‍यक है। किसी परिवार में 6 से अधिकव्‍यक्ति है, तो उनका सत्‍यापन कर, नामावली की शुद्धता पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा।सभी नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारी नामावली का वाचन कर, सत्‍यापन करेगें। बैठक में निर्वाचनप्रक्रिया तथा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से राजनैतिक दलों केपदाधिकारियों को अवगत कराया गया। कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा बैठक में राजनैतिक दलों केप्रतिनिधियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारूप निर्वाचन नामावली की सीडी भी प्रदायकी गई।
बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने कहा, कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसारपूरी पारदर्शिता रखी जायेगी। सेक्‍टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण भी करेगें। विशेष शिविरआयोजित कर, मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा।
बैठक में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने मतदाता विवरण, नामावली पुनरीक्षणकार्यक्रम, मतदान केन्‍द्रों का युक्तियुक्‍तकरण, मतदान केन्‍द्रों के परिवर्तन संबंधी विस्‍तृतजानकारी देते हुए कहा, वोटर हेल्‍पलाईन अवश्‍य डाउनलोड करलें, ताकि निर्वाचन से संबंधितजानकारी प्राप्त हो सके। मास्‍टर ट्रेनर डॉ.पाटीदार ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023कार्यक्रम, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, मतदाताओं की संख्‍या सहित मतदाता सूची के
बारे में अवगत कराया।बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। बैठक में राजनैतिक दल के
प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, श्री बृजेश मित्‍तल,श्री प्रेमचन्‍द्र कलोसिया,श्री अशोक सागर,सहित पत्रकार, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

========================

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 में अंतर विभागीय समन्वय से लक्ष्य पूर्ण कर– कलेक्‍टर श्री जैन
नीमच 2 अगस्‍त 2023, सघन मिशन इंद्रधनुष 5 में समस्त विभाग अपनी जिम्मेदारियों कानिर्वहन कर टीकाकरण से छूटें बच्चों का मिशन इंद्रधनुष के अन्‍तर्गत टीकाकरण कराने मेंयोगदान करे। अभियान को सफल बनाए। उक्त निर्देश जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिलास्टरीय टास्क फोर्स की बैठक मे उपस्थित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारि‍योंको दिये। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि इंद्रधनुष अभियान का आयोजन तीन चरणों 7 से 12
अगस्त 2023, 11 से 16 सितत्बर 2023 एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है।उक्त अभियान के पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग हेड काउंट पूर्ण करयूविन पोर्टल पर इंट्री करे, तथा अभियान प्रारंभ होने के पूर्व ड्यू लिस्ट आशा के पास उपलब्ध होयह सुनिश्चित करें।
अभियान का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करे तथा वैक्सीन की उपलब्धता एवं समस्त सत्र परमानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चत कर, इस बात का विशेष ध्यान रखे, कि नियमित सत्रस्थल पर टीकाकरण सत्र न लगाते हुए, आउटरीच एरिया निमार्ण स्थल, पलायन कर निवासरतस्थान पर ही सत्र लगाए। जिससे अधिकाधिक बच्चों को टीकाकृत किया जा सके। बैठक मेविश्‍व स्वास्थ्य संगठन के डा.रितेश बजाज ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष की
आवश्‍यकता क्‍यू है? इस अभियान के दौरान दी जाने वाली सेवाएं, तथा रखी जाने वालीसावधानी के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। साथ ही इस अभियान के सफल आयोंजन मेंमहिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षाविभाग, जनसम्पर्क विभाग, पंचायत एवं ग्रामीणविकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया,तथा इन जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अनुरोध किया।बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल, जिला टीकाकारणअधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया, सभी जिला अधिकारी एवं समस्त ब्लाक का स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

=======================

वृद्धज़न के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 4 अगस्‍त को

नीमच 2 अगस्‍त 2023, जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा रेडक्रॉस सभागार में शुक्रवार 4अगस्त 2023 को वृद्धज़न के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः10 से 2 बजेतक किया जा रहा है। शिविर में जिला चिकित्सालय चिकित्सक एवं मेडिकल टीम द्वारावृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार कर, दवा वितरित कीजाएगी। एन.सी.डी.नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने वृद्धजनों से अधिकाधिक शिविर का लाभलेने की अपील की है।

==============================

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल आयोजन में मिडीया की महत्वपूर्ण भूमिका है–डॉ.सिसोदिया

नीमच 2 अगस्‍त 2023, सघन मिशन इंद्रधनुष के सफल आयोजन में मिडीया की महत्वपूर्ण भूमिका
है। मीडीया संवेदीकरण सभा को संबोधित करते हुए, जिला टीकाकरण अधिकारी बी.एल.सिसोदिया ने कही।
भारत सरकार के निर्देश पर देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी मिशन इंद्रधनुष अभियान का
आयोजन तीन चरणों 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितत्बर, एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 में किया जा
रहा है। उक्त अभियान की तैयारी एवं इसमें मिडीया की भूमिका के लिए मिडीया संवेदीकरण सभा का
आयोजन आयुष सभागृह मे किया गया।
डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि प्रतिवर्ष एक हजार जिवीत जन्म पर लगभग 52 बच्चो की मृत्यु हो
जाती है। इन बच्चों को समय पर टीकाकरण, दस्त प्रबंधन, निमोनिया प्रबंधन, एनिमिया नियंत्रण एवं
आवश्यक होने पर रैफरल सेवाए प्रदाय करनेपर अधिकांश बच्चो का जीवन बचाया जा सकता है। इन
बच्चों में से कई बच्चे जो टीकाकरण से वंचित रह जाते है। मिशन इंद्रधनुष में आशा के माध्यम से घर-
घर जाकर हेड कांउंट सर्वे करवाया जाकर छुटे बच्चो की लाईन लिस्ट तैयार की जा रही है। इन बच्चों को
7 अगस्त 2023 से यू-विन पोर्टल के माध्यम से सेवाए प्रदाय की जावेगी।
डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव, मजदूरी का
नुकसान होने से टीकाकरण केन्द्र नही आना, बच्चों का अन्य स्थान पर पलायन होने जैसे अनेक कारण
होने से बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते है। इन जैसे बच्चों को ट्रैस कर, उनको टीकाकृत करने में यू-
विन पोर्टल का अत्याधिक महत्व होगा। इस पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण हेतु बच्चो एवं गर्भवती
माताओं को पहले से पंजीकृत कर सकेंगे, तथा उनको ट्रेक करके जहां भी होंगे वहां मेसेज कर, टीकाकृत
कर सकेंगे। साथ सी-र्पोटल के माध्यम से ड्यु लिस्ट भी बन जाऐगी। इस प्रकार बच्चों में टीकाकरण के
सम्बन्ध मे इंद्रधनुष अभियान एवं यूविन पोर्टल वरदान साबित होगा। उन्‍होने 18 अगस्त से 7 सितम्बर
2023 तक आयोजित होने वाले दस्तक अभियान में प्रदाय की जाने वाली सेवाएं जैसे एनिमिया की
स्क्रीनिंग, दस्त प्रंबधन,निमोनिया प्रबंधन, विटामिन ए अनुपूरण, पूरक पोषण आहार परामर्श, जन्मजात
विकृति की पहचान, जन्मजात मोतियाबिन्द श्रवण दोष की पहचान,कुपोषित बच्चो की पहचान, एस. एन.
सी.यू. एवं एन.आर.सी.से डिस्चार्ज बच्चो का फालोअप सहित 13 सेवाओं के बारे मे विस्तार से बताया
और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। संवेदीकरण सभा में सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडीया के
प्रतिनिधि‍ उपस्थित थे।

=============================

जिले में राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्‍व सेवा अभियान

जिले के 7 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन

नीमच 2 अगस्‍त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से
संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जिले की सभी तहसीलों में प्रत्येक गुरुवार को राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब
तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों द्वारा क्षेत्र के एक-एक गांव में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित
किये जाकर, राजस्व संबंधी आवेदनों, शिकायतों, सीमांकन, नामांतरण बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, भू-
अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग चरनोई
भूमि, शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को
रोकने एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए, अतिक्रमण को
तत्काल हटाने का कार्य किया जावेगा।
संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया,कि राजस्व सेवा अभियान 2023 के तहत आज
गुरुवार 3 अगस्‍त 2023 को प्रातः11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में
नीमच तहसील के ग्राम पीपलोन, जावद तहसील के गांव अठाना,  बराडा, मनासा तहसील के गॉव
ढाकनी, भदवा, बरथून,  रामपुरा तहसील के गॉव डायली में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा
रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं
पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित विभिन्न
समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्रामीणों से राजस्व सेवा अभियान के तहत आयोजित इन विशेष राजस्व
सेवा शिविरों में उपस्थित होकर अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं शिकायतों का निराकरण करवाने का
आग्रह किया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, प्रभारी
तहसीलदारों को निर्देशित किया है, कि वे राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का कोटवारों के माध्यम से
मुनादी करवाकर, पटवारियों के माध्यम से राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का संबंधित गांवों में व्यापक
प्रचार प्रसार करें और अधिकाधिक ग्रामीणों को इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

==========================

प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को सुदृढ़ करने को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया
 

मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने सहकारिता मंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने हाल ही में नई दिल्ली में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) को  सुदृढ़ करने के लिए एक दिवसीय मेगा सम्मेलन का उद्घाटन किया है। उक्तमेगा सम्मेलन के लक्ष्य और उदेश्य क्या है। सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों का ब्यौरा क्या है। सांसद गुप्ता ने कहा कि क्या सरकार का देश में सहकारी क्षेत्र में 1100 नए एफपीओ बनाने का विचार है और यदि हां तो सबंधी ब्यौरा क्या है।  प्रत्येक एफपीओ के संवर्धन और प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता का ब्यौरा क्या है और कृषि पर निर्भर लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा अन्य क्या कदम उठाए गए हैं या उठाए जा रहे है।
प्रश्न के जवाब में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि  सहकारिता मंत्रालय ने 14 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में सहकारिता क्षेत्र में एफपीओ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय मेगा सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का आयोजन प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने में सक्षम बनाकर 10,000 एफपीओ के गठन और संवर्धन की केन्द्रीय क्षेत्रक योजना का लाभ सहकारी क्षेत्र तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। सम्मेलन में एफपीओ सहकारी समितियों, क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ सहकारी समितियों के सदस्यों, सरकारी अधिकारियों, राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सरकार ने नए एफपीओ के गठन के माध्यम से सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को अतिरिक्त 1100 एफपीओ आवंटित किए। 10,000 एफपीओ को गठन एवं संवर्धन योजना के तहत प्रत्येक एफपीओ को 33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा एफपीओ को बढ़ावा देने और उनकी देखरेख के लिए संकुल आधारित व्यापार संगठन (सीबीडीओ) को प्रति एफपीओ 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।  विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सक्रिय भागीदारी के साथ सहकारिता मंत्रालय ने देश भर में सहकारी क्षेत्र के पुनरुत्थान तथा सशक्तिकरण के साथ-साथ कृषि पर निर्भर लोगों के हित में विभिन्न पहल की हैं, जिनमें  प्राथमिक सहकारी समितियों को पारदर्शी और आर्थिक रूप से जीवंत बनाना प् कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से पैक्स का समाक्तिकरण प् 2516 करोड़ रुपए के परिव्यय से 63,000 पैक्सों को एक म्त्च् आधारित राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर में ऑनबोर्ड करने की प्रक्रिया की शुरुवात की गई है। अमित शाह ने बताया कि  17,000 से अधिक पैक्सों को उनकी व्यवहार्यता बढ़ाने ई-सेवाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए कॉमन सेवा केन्द्र के रूप में आनबोर्ड किया गया। देश में किसानों को उर्वरक और संबंधित सेवाओं तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पैक्सों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (च्डज्ञैज्ञ) चलाने के लिए अनुमति दी गई।शहरी और ग्रामीण सहकारी बैंकों का सशक्तीकरण किया गया है।

==============================

कलेक्टर  श्री दिनेश जैन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव एवं अठाना का निरीक्षण
नीमच 2 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नयागांव एवं अठाना में प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन उपचार के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा, पदस्थ
चिकित्सक एवं स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ.एसएस बघेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

=======================

कलेक्टर श्री जैन ने किया नवीन मंडी प्रांगण में पौधारोपण

नीमच 2 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को कृषि उपज मंडी नीमच के नवीन
प्रांगण चंगेरा में मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर
एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े, मंडी सचिव श्री सतीश पटेल एवं मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारी
उपस्थित थे।
नवीन मंडी प्रांगण पहुंचने पर, मंडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडी व्यापारी संघ
के सचिव श्री राजेश खंडेलवाल, श्री सुशील गोयल, श्री संतोष बिंदल, श्री कमल, मंडी व्यापारियों,
मंडी सचिव श्री सतीश पटेल ने कलेक्टर श्री  जैन का पुष्पहारो से स्वागत किया। मंडी व्यापारी
संघ की ओर से कलेक्टर श्री दिनेश जैन को साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर
मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं मंडी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मंडी सचिव से,
व्यापारी से चर्चा कर, नवीन मंडी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

=======================

पीडित कृषक परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 2 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना
के तहत ग्राम चिकली निवासी विनोद, प्रहलाद, राजूबाई पिता धुरालाल बंजारा को चार लाख
रूपये की आर्थिक सहायता सवीकृत की गई है। मनासा तहसील के ग्राम चिकली में 8 मई 2022
को खेत पर सिंचाई करते समय विद्युत करंट लगने से सुपाबाई ऊर्फ स्‍वरूपीबाई पति धुरालाल
बंजारा की मृत्‍यु हो गई थी। इस पर एसडीएम द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का
प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए कलेक्‍टर नीमच को प्रस्‍तुत किया था। कलेक्‍टर द्वारा
मृतका के परिजनों को उक्‍त चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}