भ्रष्टाचारगरोठमंदसौर जिला

निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपलखेडा भवन बना भ्रष्टाचार का अड्डा, घटिया सामग्री लगाने से ग्रामीणों में रोष

********************

गरोठ– शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए राशि जारी कि जाती है, मगर ठेकेदार कि मनमानी के चलते शासकीय राशि का दुरुपयोग होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है, गरोठ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में जमकर धांधलियों का खेल खेला जा रहा है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ठेकेदार द्वारा मनमाफिक काम किया जा रहा है। यहां पर ठेकेदार कि अनुपस्थिति में हि कार्य चल रहा है। ग्रामीण करण मीणा, विनोद नाडावत, मुकेश मीणा,मदन नाडावत, ने बताया कि निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखकर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। इंजीनियर द्वारा भी समय पर सुपर विज़न नहीं किया जा रहा है।भवन में लगे पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अगर अभी से यही हाल है ,तो भवन बनके बाद कभी भी हादसा हो सकता है। निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन पीपलखेड़ा में हो रही अनियमितताओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। और कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाये,इसकी मांग कि जायेगी।उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार कि लापरवाही से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}