रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 29 जुलाई 2023

******************************************

मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाई

रतलाम 28 जुलाई 2023/ जिले के जावरा में कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के वाहनों को विधायक डा. राजेंद्र पांडे, संत श्री सुधाकर पुरी महाराज, संत श्री दिनेश व्यास महाराज, मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री भरत व्यास, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री बलवंत भाटी इत्यादि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

=======================

संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा के दौरान जावरा में जनसंवाद हुआ

रतलाम 28 जुलाई 2023/ रतलाम जिले में शुक्रवार को संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा आलोट में प्रवेश करने के पश्चात जावरा पहुंची। जावरा कृषि उपज मंडी परिसर में यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संत श्री सुधाकर पुरी महाराज, संत श्री दिनेश व्यासजी महाराज, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री बलवंत भाटी, एसडीएम श्री अनिल भाना, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, श्री शंभूलाल चंद्रवंशी, सीईओ श्री हेमेंद्र गोविंल आदि उपस्थित थे।

जनसंवाद में संबोधित करते हुए संत श्री सुधाकर पुरी महाराज ने कहा कि गुरु महान होता है। संतों के आशीर्वाद से जीवन सार्थक हो जाता है। जहां संतों का समागम हो जाता है वहां की धरा पर प्रसन्नता आ जाती है। संत रविदासजी की समरसता का संदेश हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। आपने कहा कि संतों की वाणी का प्रसार होना चाहिए ।

संत श्री दिनेश व्यासजी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि संत श्री रैदास की वाणी भक्ति की सच्ची भावना, समाज के व्यापक हित की कामना तथा मानव प्रेम से ओतप्रोत होती थी। इसलिए उसका श्रोताओं के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता था। उनके भाइयों तथा उद्देश्यों से लोगों को ऐसी शिक्षा मिलती थी जिससे उनकी शंकाओं का संतोषजनक समाधान हो जाता था। उनकी वाणी का इतना व्यापक प्रभाव पड़ा कि समाज के सभी वर्गों के लोग उनके प्रति श्रद्धालु बन गए । आज भी संत रैदास के उपदेश समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

विधायक डा. राजेंद्र पांडे ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संत श्री रविदास के संदेश के प्रसार, उनकी समरसता की वाणी के प्रसार के लिए समरसता यात्राएं आयोजित की है जो आगामी 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी जहां संत रविदासजी का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री बालाराम पाटीदार, श्री ओम बोरिया, श्री मुकेश बगड़, श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री नंदकिशोर महावर, श्री अमित पाठक, श्री कीर्तिशरण सिंह, श्री युवराजसिंह, श्री महेंद्रसिंह, श्री पिंकेश मेहरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में संत रविदास के संदेशों पर आधारित सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रोता झूम उठे। प्रारंभ में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शर्मा ने किया।

जावरा आने से पूर्व समरसता यात्रा आलोट से आगे चलते हुए ग्राम दूधिया, गुलबालोद, कछालिया, भूतिया, ताल फंटा, ताल नगर, चंबल नदी होते हुए जावरा विकासखंड में पहुंची। जावरा विकासखंड के ग्राम पिपलिया, हाटपिपलिया, सिंदूरकिया, दुधाखेड़ी, नया नगर, इस्लाम नगर, आक्यबेनी, बामनखेड़ी, ताल नाका चौराहा होते हुए जावरा शहर में पहुंची।

दूसरे दिन 29 जुलाई को समरसता यात्रा जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम हरियाखेड़ी, नयाखेड़ा, बाराखेड़ा, पंचेवा फंटा, अयाना, राकोदा, पिपलोदा, शेरपुर, आंबा, देवगढ़ फंटा, करिया, कोटडा, सैलाना विकासखंड में सैलाना, धामनोद, डेलनपुर, ईसरथुनी फंटा, पलसोड़ा फंटा, बंजली होते हुए रतलाम शहर में पहुंचेगी। 30 जुलाई को यात्रा रतलाम शहर से सालाखेड़ी, मांगरोल, धराड़, बिलपांक, सरवड़, सातरुंडा, रत्तागढखेडा होते हुए उज्जैन जिले में प्रवेश करेगी।

=========================

बालिकाओ से अश्लिल हरकत करने वाले आरोपी की अवैध दुकान ध्वस्त

रतलाम 28 जुलाई 2023/ रतलाम के अर्जुन नगर में बालिकाओं के साथ अश्लिल हरकत करने वाले आरोपी की अवैध रुप से बिना अनुमति निर्मित दुकान का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में आरोपी की दुकान एवं कमरा कुल 375 स्क्वेयर फिट व शेड कुल कीमत करीबन 06 लाख रुपये को ध्वस्त किया गया।

इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान, एसडीएम श्री एस. पांडे, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री जायसवाल, श्री मनीष तिवारी, एसआई श्री आशीष पाल, एसआई श्री सत्येंद्र रघुवंशी, पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

========================

विश्‍व हेपाटाईटिस दिवस के अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन

रतलाम 28 जुलाई 2023/ विश्‍व हेपाटाईटिस दिवस के अवसर पर जिले के उप जेल जावरा, उप जेल सैलाना और जिला जेल रतलाम, पीएचसी ढोढर, शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जावरा  पर हेपाटाईटिस से बचाव, जॉच उपचार के संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया गया।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि राष्‍ट्रीय हेपाटाईटिस कंट्रोल प्रेगाम के तहत ढोढर में 36 लोगों की जॉच की गई। जिला जेल में 172 लोगों की जॉच की गई जिसमें 5 हेपाटाईटिस सी और 5 हेपाटाईटिस बी के पॉजिटीव पाए गए। उप जेल जावरा में 147 लोगों की जॉच की गई जिसमें से 2 हेपाटाईटिस बी के पॉजिटीव पाए गए। सैलाना में 70 लोगों की जॉच के दौरान हेपाटाईटिस सी  के 3 पॉजिटीव पाए गए। शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जावरा में 26 लागों (हाईरिस्‍क ग्रुप) के लोगों की जॉच की गई जिसमें 1 हेपाटाईटिस बी के पॉजिटीव पाया  गया। पॉजिटीव पाए गए मरीजों के वायरल लोड की जॉच विशेषज्ञ लेबोरेटरी में भेजी जाएगी तदुपरांत योग्‍य नि:शुल्‍क उपचार किया जाएगा।

सीएमएचओने बताया कि ऑपरेशन कराने, रक्‍ताधान कराने, असुरक्षित यौन संबंध स्‍थापित करने, अप्रशिक्षित व्‍यक्ति से दांतो का इलाज कराने, इंजेक्‍शन से नशा करने, असुरक्षित इंजेक्‍शन लगवाने, असुरक्षित ढंग से नाककान छिदवाने, गोदना, टेटू बनवाना, जेल में उच्‍च जोखिम व्‍यवहार करने पर हेपाटाईटिस के होने का खतरा रहता है । इस प्रकार का व्‍यवहार करने वाले लोगों को अपनी हेपाटाईटिस की जॉच कराना चाहिए। एपिडेमियोलॉजिस्‍ट डॉ. गौरव बोरीवाल  ने बताया कि हेपाटाईटिस एक जानलेवा और खतरनाक रोग है, इससे लीवर प्रभावित होता है। यह रोग वायरल इंफेक्‍शन के कारण होता है इससे जिगर (लीवर) में सूजन आ जाती है । यह मुख्‍य रूप से 5 प्रकार हेपाटाईटिस ए, हेपाटाईटिस बी, हेपाटाईटिस सी, हेपाटाईटिस डी, हेपाटाईटिस ई है । इसमें हेपाटाईटिस बी एवं सी घातक है तथा हेपाटाईटिस ए, हेपाटाईटिस ई दूषित जल और भोजन का प्रयोग करने से होने वाले सामान्‍य प्रकार है।

इसके सामान्‍य लक्षण भूख कम लगना, जी मिचलाना, अत्‍यधिक थकान होना, मतली, पेटदर्द और सूजन, रोग की गंभीर स्थिति में पैरों में सूजन, मुह या नाक से खून की उल्‍टी होना, मूत्र का रंग गहराहो जाना आदि मुख्‍य है । इससे बचाव के लिए दूषित जल और भोजन का प्रयोग ना करना, हाथों की नियमित सफाई, वैक्‍सीनेशन कराना, असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाऐं, टेटू बनवाते समय इंफेक्‍शन से बचाव, हमेशा नई और विसं‍क्रमित सीरिंज नीडिल का प्रयोग आदि का ध्‍यान रखना चाहिए ।

========================

मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023

प्रथम चरण की तीसरी खुराक  के साथ प्रथम चरण का समापन

रतलाम 28 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले के मलेरिया प्रभावित 3 ब्लॉक के 36 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाना है।

उक्त जानकारी प्रभारी शास.आयु.औष.हतनारा श्री अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण की तीसरी खुराक 28 जुलाई को दी गई। इसके साथ ही कार्यक्रम के प्रथम चरण का समापन हुआ। द्वितीय चरण 11 अगस्त से प्रारंभ होगा।

जिला आयुष  अधिकारी  डॉ. बलराज सिंह चौहान, नोडल अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी सहायक नोडल अधिकारी डॉ. रमेश कटारा, डॉ. अंकित विजियावत, सेक्टर अधिकारी डॉ. रवि कलाल, डॉ. ललिता रावत, डॉ. नीतू कटारा, डॉ. रागिनी शर्मा द्वारा अपने अपने क्षेत्र में औषधी वितरण का निरिक्षण कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश प्रदान किए गए।  श्री अशोक शर्मा एवं कमलेश सेन का भी सराहनीय सहयोग रहा ।

डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बिमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष विंग, आयुष औषधालय, कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर निशुल्क किया जा रहा है।

=====================

संत श्री रविदास समरसता यात्रा का विकासखंड जावरा की सीमा पर  विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने किया स्वागत

रतलाम 28 जुलाई 2023/ रतलाम जिले में आई संतो शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा 28 जुलाई को दोपहर पश्चात आलोट से होते हुए विकासखंड जावरा की सीमा में प्रवेश किया। इस अवसर पर विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री बलवंत भाटी,  एसडीएम श्री अनिल भाना द्वारा स्वागत किया गया, यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। विधायक श्री पांडे, श्री भरत बैरागी आदि ने चरण पादुका पूजन किया।

=====================

अपने भीतर के दोस्त की बात सुने : जीतेश श्रीवास्तव

रतलाम 28 जुलाई 2023/ सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम में विद्यार्थियों में स्वजागरूकता के माध्यम से मानसिक क्षमता के विकास हेतु आनंद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौर ने की। मुख्य अतिथि आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री जीतेश श्रीवास्तव थे।

श्री  श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारे भीतर दोस्त और दुश्मन दोनों होते हैं। दोस्त हमें आगे बढ़ने की सलाह देता है जबकि दुश्मन हमें रोकता है। इसलिए हमें अपने भीतर के दोस्त की ही बात सुननी चाहिए। सीमा अग्निहोत्री द्वारा विद्यार्थीयों से पूछा गया कि आपको आनंद कब मिलता है तब एक बालक ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया कि यदि उसे उसके दादाजी मिल जाएंगे तो आनंद आएगा क्योंकि उसके दादाजी अब इस दुनिया में नही है। मास्टर ट्रेनर रमेशचंद्र गेहलोत ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए सूक्ष्म व्यायाम करवाए।

प्राचार्य संध्या वोहरा ने कहा कि कहा कि प्रेरक कहानियों के माध्यम से बच्चो में संस्कार देने के लिए आनंद सभा एक अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने किया और आभार कविता वर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक श्री अनिल मिश्रा, शोभा ओझा, हर्षिता सोलंकी सहित कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हुए।

=========================

परिवाद समिति के पुनर्गठन हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 28 जुलाई 2023/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 नियम 2013 के क्रियान्वयन के तहत स्थानीय परिवाद समिति का पुनर्गठन जिला स्तर पर किया जाना है। इस हेतु सामाजिक कार्य के क्षेत्र में महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध महिलाएं जो कि गैर सरकारी संगठन से हो, विधि की पृष्ठभूमि या विधि का ज्ञान रखती हों को नामांकित किया जाना है। इस हेतु इच्छुक महिलाएं अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग कलेकट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 220 में कार्यालयीन कार्य दिवसों में 8 अगस्त 2023 सायं 5.00 बजे तक बन्द लिफाफे में प्राप्त किए जाएंगे।

======================

संत रविदास ने दिया है मानव को समरसता का संदेश, मुख्यमंत्री श्री चौहान संत संदेश अनुसार कर रहे हैं जनता की सेवा

संत रविदास समरसता यात्रा के दौरान आलोट में जनसंवाद का आयोजन किया गया

रतलाम 28 जुलाई 2023/  राज्य शासन द्वारा आयोजित की जा रही संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा 28 जुलाई को जिले के आलोट में पहुंची। मंडी प्रांगण में यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थितगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने संत श्री रविदास के जीवन संदेश का प्रसार करते हुए कहा कि संत श्री रविदास ने अपनी महानता के साथ समाज को समरसता का वैचारिक संदेश दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संत के संदेश को धारण कर उनके पदचिन्हों का अनुसरण कर जनता की सेवा कर रहे हैं।

जनसंवाद आयोजन में खाचरोद से आए बगलामुखी टेस्ट के चेयरमैन पीठाधीश श्री कृष्णानंदजी महाराज ने संत रविदास के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश में सर्वसमभाव का दर्शन है, संत रविदास ने भी सभी के लिए समरसता का संदेश दिया है। हमें चाहिए कि हम संत के दर्शन पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक करें।

अपने संबोधन में योगाचार्य महंत एवं उत्तीष्ठ भारत के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधाकर पूरी महाराज ने संत श्री रविदासजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मन की निर्मलता आवश्यक है। रविदासजी ने ही कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा है। राष्ट्रीय संस्कार ऋषि श्री दिनेश व्यास महाराज ने कहा कि संत रविदासजी ने समाज सुधारक का कार्य करते हुए समाज एवं सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समरसता की 5 यात्राएं प्रारंभ की गई। यात्राएं अलग-अलग जिलों से प्रारंभ होकर आगामी 12 अगस्त को सागर में पहुंचेगी जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 102 करोड रुपए की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि श्री रविदासजी के मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस मंदिर के निर्माण में पवित्र नदियों का जल एवं मिट्टी एकत्र कर लगाई जा रही है ताकि सभी समाजों में समरसता का भाव रहे। हमारे क्षेत्र से भी जल एवं मिट्टी यात्रा के माध्यम से जा रही है जो हमारे लिए गौरव की बात है। श्री लुनेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजन की भावनाओं के अनुरूप संतश्री का सागर में मंदिर बनाने का निर्णय लिया है।

पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत ने कहा कि संत रविदास ने सदैव सर्वहारा वर्ग की चिंता की है। हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी संत के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं। समरसता यात्रा संत रविदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित की जा रही है, यह अभूतपूर्व यात्रा है। पूर्व में इस प्रकार की समरसता यात्राएं कभी आयोजित नहीं हुई।

संवाद कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री सुनील जयसवाल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. वक्तारिया, श्री रमेश मालवीय, श्री बलवंत भाटी, श्री अभिषेक बंटी पितलिया, श्री उपेंद्रसिंह, श्री नंदन जैन, श्री रामसिंह सिसोदिया, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री कालूसिंह परिहार, स्थानीय मालवीय समाज के श्री बद्रीलाल मालवीय, श्री ओम बारिया, श्री मुकेश दशोरा, श्री तूफान सिंह आदि उपस्थित थे। संवाद आयोजन के प्रारंभ में संतश्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

संत श्री रविदासजी के रथ के साथ महिलाएं कलश लेकर चली

संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा रतलाम जिले में 28 जुलाई को आलोट विकासखंड में प्रवेश करने पर अत्यंत आत्मीयता और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर संत श्री रविदासजी के रथ के साथ स्थानीय महिलाओं ने कलश यात्रा भी आयोजित की यात्रा का स्वागत स्थानीय ग्रामीणों एवं शहरीजनों द्वारा बैंडबाजे एवं ढोल वादन के साथ किया गया। स्थान-स्थान पर मंच स्थापित कर यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। मां शिप्रा के तट पर पूजा अर्चना भी की गई।

यात्रा में संत श्री 1008 कृष्णानंदजी महाराज, राष्ट्र संस्कार ऋषि श्री दिनेश व्यासजी, योगाचार्य महंत श्री सुधाकर पुरीजी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री बलवंत भाटी, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, जनपद अध्यक्ष श्री कालूसिंह परिहार, श्री नंदन जैन, श्री बद्रीलाल चौधरी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, श्री बंटी पितलिया, श्री विशाल काला, श्री दिलीप डोडिया, जन अभियान परिषद की नगर विकास एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, यंग माइंड वेलफेयर संस्था के सदस्य, सफाई कर्मचारी संघ के सदस्य भी साथ रहे। कार्यक्रम में संतश्री रविदासजी के दर्शन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई।

===================

विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अन्तर्गत आनलाईन आवेदन आमंत्रित

रतलाम 28 जुलाई 2023/  विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण मुख्यमंत्री घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना सत्र 2023-24 संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु वर्ग के बेरोजगारों को स्वरोजगार के रुप में उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित कराने के उद्देश्य से कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सभी प्रकार से व्यक्तिमूलक स्वरोजगार प्रकरण हेतु परियोजना सीमा राशि अधिकतम 1 लाख रुपए तथा अनुदान के रुप में 25 प्रतिशत अथवा 20 हजार रुपए तथा स्वयं सहायता समूह के स्वरोजगार प्रकरण हेतु परियोजना राशि अधिकतम 10 लाख रुपए तथा 25 प्रतिशत अनुदान अथवा अधिकतम 2 लाख रुपए। आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 55 वर्ष, जाति प्रमाण पत्र, आयकरदाता न हो तथा स्वयं सहायता समूह हेतु सभी एक ही जाति समूह के हों।

विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु वर्ग के आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित नवयुवकों को रोजगार प्रदाय किए जाने हेतु परियोजना लागत अधिकतम राशि 2 लाख रुपए कार्यशील पूंजी तथा अभिकरण के माध्यम से परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान के रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदनकर्ता की पात्रता न्यूनतम आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित होना तय किया गया है। उपरोक्त मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में इच्छुक आवेदनकर्ता द्वारा समस्त पोर्ट पर आनलाईंन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

===========================

पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,

उद्यमी योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 28 जुलाई 2023/  म.प्र. शासन पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण अन्तर्गत मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना संचालित की जा रही है। योजना अन्तर्गत पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्थापित करने हेतु ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।

योजना अन्तर्गत विर्निर्माण उद्योग इकाई हेतु परियोजना सीमा राशि रुपए 1 लाख से 50 लाख तथा सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपए तक तथा आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 40 वर्ष शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक की गई है।

मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु परियोजना सीमा राशि रुपए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक तथा आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 55 वर्ष, आयकरदाता ना हो। उपरोक्त मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में इच्छुक आवेनदकर्ता द्वारा समस्त पोर्टल पर आनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

======================

आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 28 जुलाई 2023/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर सांप के काटने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम सेजावता तहसील रतलाम निवासी राजेश पिता संतोष देवदा 5 जून 23 को घर सोया हुआ था जहां सांप ने घर में घुसकर उसे डस लिया था। जिला चिकित्सालय ल्ो जाए जाने पर चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर मृतक के वैध वारिस पिता संतोष पिता प्रकाशचन्द्र देवदा को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

======================

आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 28 जुलाई 2023/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर संजीव केशव पाण्डेय ने ग्राम सनावदा जिला रतलाम मे आग लगने से गेहूं की सिंचित फसल जलकर नष्ट होने पर 98 हजार 600 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम सनावदा तहसील रतलाम निवासी अनीस खान पिता अय्युब खान की 26 जून 2023 को अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण गेहूं की सिंचित फसल जलकर नष्ट हो गई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीडित कृषक अनीस खान पिता अय्युब खान को 98 हजार 600 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

======================

नल जल योजना से दूर हुई पानी की समस्या

रतलाम 28 जुलाई 2023/  पिपलोदा विकासखंड की पंचायत चिकलाना के ग्राम लसूडियानाती मैं जल जीवन मिशन की 42 लाख रुपए की लागत से पीएचई विभाग द्वारा तैयार की गई नल जल योजना से 121 घरों में पहुंच रहा है। नल से जल योजना से पूर्व इस गांव में पानी की बहुत बड़ी समस्या थी। यहां की महिलाओं को पानी लाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था अपने घर से दूर लगे हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था।

ग्राम की महिला श्रीमती कारीबाई पति बद्रीलाल हरि ने बताया कि और गर्मी में जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से आसपास के हैंडपंप बंद हो जाते थे। ऐसे में कलालिया फन्टे से साइकिल पर पानी लाना पड़ता था। बहुत परेशानी होती थी और काफी समय खर्च होता था। 12वीं कक्षा के छात्र श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले हमारा पूरा परिवार पानी लाने में लगा रहता था। हम भाई-बहन भी पानी लाने की वजह से अपनी पढ़ाई ढंग से नहीं कर पाते थे स्कूल जाने में लेट हो जाते थे किंतु जल जीवन मिशन की इस योजना से अब हमें प्रतिदिन घर पर पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा है अब हमें पानी लाने की चिंता नहीं रहती है और अब हम ढंग से पढ़ पाते हैं।

जल जीवन मिशन की योजना से ग्राम की श्रीमती श्यामू बाई, तुलसी प्रजापत श्री गुड्डू सिंह, श्री भागीरथ, श्री घनश्याम सिंह आदि सभी लोग बहुत प्रसन्न है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

=========================

विकास पर्व के अवसर पर विकासखंड सैलाना में 41 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 52 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने किया

रतलाम 28 जुलाई 2023/  जिले में आयोजित किए जा रहे विकास पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के सैलाना विकासखंड में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा विभिन्न ग्रामों में 41 लाख 37 हजार रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 52 लाख 24 हजार रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस दौरान जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें 14 लाख 81 हजार रुपए लागत का भीमारूंडी अमृत सरोवर तालाब निर्माण, 19 लाख 96 हजार रुपए लागत का बल्लीखेड़ा अमृत सरोवर निर्माण, 3 लाख रुपए  लागत का बल्लीखेड़ा सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा लगभग 2-2 लाख रूपए लागत की चौपाल निर्माण शामिल है।

जिन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया उनमें 24 लाख 75 हजार का लूणी ग्रेवल रोड निर्माण, 4 लाख लागत का आमलिया ढोल कला चौपाल निर्माण, 4 लाख रुपया लागत का चौपाल निर्माण कालिया बारी आदि शामिल है।

=============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}