समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जुलाई 2023

**************************
सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए आरंभ की गई यात्राएँ : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
100 करोड़ की लागत से सागर में बनेगा संत रविदास का भव्य मंदिर : विधायक श्री सिसोदिया
मल्हारगढ़ मंडी तथा मंदसौर संजय गांधी उद्यान में हुवा जनसंवाद कार्यक्रम
मंदसौर 26 जुलाई 23/ संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा बुधवार को मंदसौर
जिले के झारड़ा से प्रारंभ हुई। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का जगह-जगह पर
जनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समरसता संदेश यात्राने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव अरनियादेव, बरखेड़ादेवडुंगरी, पहेड़ा, काचरियानों, मोल्याखेडी,चंगेरी, सूठोद, पिपलियामंडी, सोनी, अमरपुरा एवं जेतपुरा तथा मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव बाजखेड़ी,बहादरी, मेनपुरिया, साबाखेड़ी, गुराडियादेदा, सिंदपन, धारियाखेड़ी, रेवास देवड़ा, गुजरदा, नौगांवा,मिर्जापुरा, अघोरिया, रयालता, रिच्छाबच्चा एवं डिगांवमाली में यात्रा ने भ्रमण किया। मल्हारगढ़ मंडीतथा संजय गांधी उद्यान मंदसौर में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समरसता संदेश यात्रा केदौरान स्थानीय संत महाजन, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री नानालाल अटोलिया, नगर
पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, श्री मुकेश काला
सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। समरसता यात्रा के दौरान
क्षेत्रवासियों में अपार उत्साह देखने को मिला।
जन संवाद के दौरान वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री
श्री जगदीश देवड़ा ने यात्रा के दौरान कहा की 12 अगस्त को सागर में संत शिरामणि रविदास महाराज के
मंदिर निर्माण का भूमि-पूजन होगा। संत शिरोमणि रविदास जी अद्भुत संत थे। भारतीय संस्कृति और जीवन
मूल्यों तथा विशेषकर सियाराम मैं सब जग जानी के भाव को मानकर संत रविदास ने न केवल भक्ति अपितु
सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। ऐसा चाहूँ राज मैं जहाँ मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसै,
रैदास रहै प्रसन्न और ;मन चंगा तो कठौती में गंगा, प्रभुजी तुम चंदन हम पानी-जाकी अंग-अंग बास
समानी- प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवत चंद चकोरा- प्रभु जी तुम दीपक हम बाती-जाकी जोति
बरै दिन राती जैसे समरसता के अद्भुत संदेशों और अपने सेवाभाव से संत रविदास जी ने ऐसे भाव का सृजन
किया जिससे कई राजा-रानी उनके शिष्य बने। संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार सागर में संत रविदास का एक भव्य स्मारक बनाने
जा रही है। गाँव की मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित करते हुए तथा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए
यह यात्राएँ सागर पहुँचेंगी। यह मंदिर मध्य प्रदेश का सबसे भव्य मंदिर बनेगा। धर्म की अलख जगाने के काम
संत रविदास ने किया है। संत रविदास के प्रेरणा स्वरुप ही गांव गांव से मिट्टी, जल एकत्रित करके समरसता
का भाव निर्मित किया जा रहा है और इसी समरसता के आधार पर एक विशाल मंदिर का निर्माण सागर में
होगा।
============================
मध्यप्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है – मंत्री श्री डंग
मंत्री श्री डंग ने विकास पर्व के दौरान लोकार्पण किया
मंदसौर 26 जुलाई 23/ विकास पर्व के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग
म.प्र. शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने ग्राम सुरजनी में सुरजनी से बेलारी तक लागत 38.50 लाख रु
सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया l
मंत्री श्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश और मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में पूरा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने बताया कि
पहले समय में पूरे प्रदेश का बजट बहुत कम हुआ करता था। अब की सरकारों ने जनता के कल्याण और विकास
के लिये बढ़ाकर अरबों रूपये का बजट किया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों से क्षेत्र की
तस्वीर बदली है। लोगों की आय भी बढ़ी है। आज मध्यप्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय पहले की तुलना में काफी आगे
तक पहुंच चुकी है। यह सब आगे लगातार विकास के कारण हुआ है।
=============================
संत शिरोमणि समरसता यात्रा आज गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र में करेंगी भ्रमण
दोपहर 12 बजे सुवासरा एवं 4 बजे गरोठ में होगा जन संवाद
मंदसौर 26 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री म.प्र. शासन, आयुक्त अनुसुचित जाति विकास मध्यप्रदेश एवं
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जन अभियान परिषद मंदसौर के जिला समन्वयक श्रीमती
तृप्ति बैरागी द्वारा बताया गया कि संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास की समरसता यात्रा जिले में 27 जुलाई
2023 को सुवासरा एवं गरोठ क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। भ्रमण के दौरान दोपहर 12 बजे सुवासरा में जन संवाद
कार्यक्रम होगा तथा सायं 4 बजे गरोठ में जनसंवाद कार्यक्रम होगा।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यात्रा दिपाखेड़ा, साताखेड़ी, दलावदा, ढंढेड़ा, लदूना, सूरखेड़ा,
हानड़ी, कम्माखेड़ी, बोरखेड़ा, सूर्याखेड़ा, नाटाराम, कयामपुर, धाकड़पिपलिया, गलिहारा। गरोठ
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुरा, धलपट, बडियागुर्जर, जमुनिया, किशोरपुरा, तरनौद, ढाबलाभगवान,
सेमलीकाकड़, जगदी, नाथूखेड़ी एवं ढोढर में यात्रा भ्रमण करेंगी।
==============================
जिले में अब तक 353.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 26 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 353.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
0 मि.मी., सीतामऊ में 8.6 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0
मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 340 मि.मी., सीतामऊ में 489.8 मि.मी. सुवासरा
में 480.5 मि.मी., गरोठ में 179.2 मि.मी., भानपुरा में 221.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 379 मि.मी., धुधंड़का
में 407 मि.मी., शामगढ़ में 296.8 मि.मी., संजीत में 426 मि.मी., कयामपुर में 380.6 मि.मी. एवं भावगढ़
में 291 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1298.53 फीट है।
============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर किया पुष्प-चक्र अर्पित
कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों के शौर्य और बलिदान का स्मरण किया
मंदसौर 26 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल विजय दिवस पर शौर्य
स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर पुष्प-चक्र अर्पित कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने
सैनिकों के शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण कर प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्मारक पर मीडिया को दिए संदेश में कहा कि "वे थे जिन्होंने हमारे देश
की एक-एक इंच-इंच जमीन दुश्मनों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, हमें उन पर गर्व
है। श्री अटल बिहारी वाजपेई उस समय प्रधानमंत्री थे। हमारी सेनाओं ने यह दिखा दिया कि भारत माता की
तरफ कोई आँख उठाकर देखेगा तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक
वैभवशाली-गौरवशाली-संपन्न-समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ है, भारत अब महाशक्ति है।"
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे थल-सेना, नौ-सेना, वायु-सेना के वीर
जवानों को प्रणाम करते हैं। हमें अपनी सेनाओं और देश के जवानों पर गर्व है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के बनखेड़ी में जन-दर्शन के दौरान उमड़ा जन-सैलाव
गाजे-बाजे के साथ कहीं पुष्प-वर्षा से तो कहीं शॉल-श्रीफल से किया मुख्यमंत्री का सम्मान
मंदसौर 26 जुलाई 23/ विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज नर्मदापुरम
के ग्राम बनखेड़ी में जन-दर्शन किया। इस दौरान नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत और सम्मान किया। कहीं
घरों की छत से, मुंडेर से, कहीं मंच से पुष्प-वर्षा की तो कहीं शॉल श्रीफल से मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय
स्वागत किया। लाड़ली बहनाओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान की आरती उतारकर उनका स्वागत किया और
अपने भैया को राखी भेंट कर फूल माला पहनाई गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान बनखेड़ी तिराहे से मस्जिद चौराहा
मार्ग से जनदर्शन करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मार्ग पर स्वागत द्वारों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से पूरा शहर
सजाया गया। मार्ग पर अनेक स्थानों पर मंच बनाए गए थे। जहाँ ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों व जिला
पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का सम्मान किया जा रहा था। इस दौरान ग्रामीण
अंचल से बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ किसान व युवा भी शामिल हुए। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता जन-
दर्शन में शामिल हुए। जनहित में चलाई जा रही विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं के नाम तखतियों पर
लिखकर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
कदम-कदम पर उत्साह का माहौल
मुख्यमंत्री श्री चौहान के बनखेड़ी आगमन पर नगर में कदम-कदम पर उत्साह का माहौल था। बच्चे,
युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। गुलाब के
फूलों की पंखुड़ियों को उड़ाकर तथा गुलाल उड़ाकर विकास पर्व मनाया जा रहा था। मुख्यमंत्री श्री चौहान का
पंचायत प्रतिनिधियों, किसान संगठन, कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों, स्वास्थ्य विभाग, जन
अभियान परिषद, नगर पालिका कर्मचारी संगठन, व्यापारी वर्ग, सहित विभिन्न समाजों, सामाजिक संस्थाओं,
महिला संगठनों, लाड़ली बहना सेना सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया। सांसद श्री राव
उदयप्रताप सिंह, पिपरिया विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री
दर्शन सिंह चौधरी, श्री माधवदास अग्रवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं विशाल जन-समूह जन-दर्शन में
शामिल हुआ।
=================================
प्रदेश में एक अगस्त से आयुष आपके द्वार योजना
संचालनालय ने अधिकारियों को जारी किये दिशा-निर्देश
मंदसौर 26 जुलाई 23/ प्रदेश में वर्षाकाल में आयुष की पहुँच दुर्गम क्षेत्रों में भी सुनिश्चित करने के लिये
आयुष आपके द्वार योजना एक अगस्त से में शुरू की जा रही है। योजना का मकसद वर्षाकाल में ग्रामीण क्षेत्रों
में आयुष मेला न हो पाने के कारण इस योजना के माध्यम से आयुष चिकित्सा की पहुँच सुनिश्चित की जायेगी।
आयुष आपके द्वार योजना के संबंध में आयुष संचालनालय ने प्रधानाचार्य आयुष महाविद्यालय, संभागीय
आयुष अधिकारी और जिला आयुष अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
वर्षाजनित रोग के उपचार की सुविधा
निर्देशों में कहा गया है कि बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित होती हैं। इस
स्थिति को देखते हुए जन-सामान्य को वर्षाजनित रोग के उपचार के लिये हाट-बाजार में आयुष औषधियों का
नि:शुल्क वितरण किया जाये। इसके साथ ही जन-सामान्य को इस मौसम में होने वाली बीमारी से बचाव की
जानकारी दी जाये और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाये। ऐसे जन-जागरण के कार्यक्रम हाट-बाजार के
अलावा पंचायत, स्थानीय विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में आयोजित किये जा सकते हैं। इस कार्य के
लिये आयुष विभाग की समस्त संस्थाओं, आयुष महाविद्यालय, संबद्ध चिकित्सालय, आयुष विंग, आयुष
औषधालय, आयुष ग्राम और आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पदस्थ अमले की मदद ली जाये। आयुष ग्राम में
हेल्थ सर्वे फार्म में व्यक्ति की स्वास्थ्य रिपोर्ट दर्ज की जाये।
स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरण
दिशा-निर्देश में इस मौसम में होने वाली बीमारियों, उनके उपचार और उपलब्ध औषधियों के बारे में
भी मैदानी अमले को जानकारी दी गई है। संचालनालय द्वारा योजना के क्रियान्वयन के दौरान होने वाली
कार्यवाही की रिपोर्ट नियमित रूप से संचालनालय को भेजा जाना भी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।
संत रविदास की परिकल्पना के अनुरूप देश और प्रदेश में राज: मुख्यमंत्री श्री चौहान
संत रविदास स्मारक समाज को शांति, सद्भाव और समरसता का संदेश देगा
12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री मोदी सागर में करेंगे स्मारक का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैढ़न, सिंगरौली से किया समरसता यात्रा का शुभारंभ
मंदसौर 26 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे
राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र
मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है, जिसमें हर व्यक्ति के लिए भरपेट भोजन, रहने के लिए
मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा
है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उनका मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैढ़न, सिंगरौली से संत
रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने संत रविदास का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं संत श्री भैयालाल
भगत, श्री रमाशंकर दास, श्री कन्हैया लाल और सेवादार श्री रमाकांत दास, श्री रामसजीवन दास और प्रेमदास जी का
अंग वस्त्र, शॉल तथा श्रीफल से सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने जल कलश और मृदा पात्र का भी पूजन किया। मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास जी भारतीय संत परंपरा के शिरोमणि थे जिन्होंने सामाजिक सद्भाव, समरसता
और समानता का मंत्र दिया। उन्होंने जात-पात, छुआछूत और कुप्रथाओं का कड़ा विरोध किया। वे परोपकारी, दयालु
और मृदुभाषी थे। वे चर्म शिल्पी थे और जो कमाते थे दीन-दुखियों में बाँट देते थे, इस कारण पिता ने उन्हें घर से
निकाल दिया था, परंतु उनका जन्म भक्ति और परोपकार के लिए था। वे समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने भारतीय
संस्कृति और जीवन मूल्यों की रक्षा की।
मैंने संत रविदास जी की जयंती पर 8 फरवरी को सागर में घोषणा की थी कि वहाँ 102 करोड़ रुपए की
लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जाएगा, जो समाज को शांति, सद्भाव और समरसता
का संदेश देगा। समाज में संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में
समरसता यात्राएँ निकाली जा रही हैं, जो 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत
रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ प्रदेश के 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से होकर निकलेंगे, जिनमें हर
गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल शिलान्यास स्थल पर ले जाया जाएगा। रथ में स्वामी रविदास की पादुका,
चित्र और कलश होंगे, जिनका जगह-जगह पूजन किया जाएगा। रथ पर सामाजिक समरसता के संदेश उल्लेखित है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का
शिलान्यास करेंगे। यह भव्य स्मारक नागर शैली में बनाया जाएगा जिसमें संत रविदास के दोहे और शिक्षाएँ उकेरी
जाएंगी। स्मारक में चार गैलरी होंगी। प्रथम गैलरी में संत रविदास का जीवन, दूसरी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, तीसरी में
उनका दर्शन और रविदासिया पंथ की शिक्षाएँ और चौथी गैलरी में उनका काव्य और साहित्य लाइब्रेरी और संगत हॉल
होगा। स्मारक के पास ही जलकुंड, भक्त-निवास और भोजन-शाला बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि
संत रविदास कहते थे ऐसा चाहूँ राज में, जहाँ मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़े सब सम बसें रविदास रहे प्रसन्न।उनकी
इस शिक्षा का हमारी सरकारें अक्षरश: पालन कर रही हैं। सरकार गरीबों को नि:शुल्क अन्न दे रही है, सबके लिए पक्के आवास और इलाज की व्यवस्था की गई है। मजदूरी करने आने वालों के लिए 5 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फेरी वालों और छोटे-मोटे काम करने वालों को किसी को बैठकी देने की जरूरत नहीं है, वे निर्भय होकर अपना कार्य करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास की शिक्षा के अनुरूप प्रदेश में सब की खुशहाली के लिए कार्य हो
रहे हैं। बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना बहनों के आत्म-सम्मान की योजना है। इसकी राशिको धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जाएगा। प्रदेश में सबके लिए शिक्षा की व्यवस्था की गई है।बच्चों को शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रशिक्षण के साथ रोजगार के लिए सीखो-
कमाओ योजना शुरू की गई है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और 50 हजार पदों पर
और भर्ती होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कररही है। पहली सरकारों में अनुसूचित जाति के लिए बजट प्रावधान 286 करोड़ होता था, जबकि हमारी सरकार में यह26000 करोड़ हो गया है। अजा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, आश्रम शाला, स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएँदी जा रही हैं। रोजगार के लिए संत रविदास स्वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख तक का ऋण सरकार अपनीगारंटी पर दिलवा रही है। भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण और सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता योजना संचालित हैं।भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है जहाँ 6000 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।काशी से आये संत श्री भैयालाल भगत सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक में उनकी जन्म-स्थली का पवित्र जल का उपयोग होना हमारे लिये सौभाग्य का विषय है। उन्होंने गुरू रविदास जी की समरसता एवंसमाज कल्याण के संदेशों का उल्लेख किया। सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है,जिसमें संत रविदास की जन्म-स्थली काशी से आये संतों का सम्मान करने का मौका मिला है। आज का दिन जनहित,विजय और जनभावना के सम्मान का दिन है। यह हमारा सौभाग्य है कि यहाँ से एकत्र मिट्टी एवं जल का उपयोगसागर जिले में बनने वाले संत रविदास जी के स्मारक के निर्माण में होगा। सांसद श्रीमती पाठक ने क्षेत्र के विकास केलिये मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। यात्रा प्रभारी श्री कैलाश जाटव ने कहा कि यह यात्रा 5 जिलों सेप्रारंभ होकर हजारों गाँव से होते हुए पूरे प्रदेश की नदियों का जल एवं मिट्टी को लेकर सागर पहुँचेंगी, जिसका उपयोगसंत रविदास जी के स्मारक में होगा। कार्यक्रम में वन मंत्री श्री विजय शाह, विधायक श्री अमर सिंह, सिंगरौलीविधायक श्री राम लल्लू बैस, विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, श्री कांतदेव सिंह, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री रामसुमिरन गुप्ता सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।