
पालसोड़ा में हुई दुर्गा वाहिनी की बैठक संपन्न
___________________________________________
पालसोड़ा -हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी नीमच जिला बैठक ग्राम पालसोड़ा मैं संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पिंकी पवार क्षेत्रीय सह संयोजिका मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, सुश्रीज्योति प्रिया शर्मा संयोजिका मालवा प्रांत, श्रीमती टीना शर्मा दुर्गा वाहिनी मंदसौर संयोजिका, उपस्थित रहे इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती पिंकी पवार ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि दुर्गा वाहिनी के धैर्य वाम्य सेवा, सुरक्षा संस्कार के द्वारा समाज की रक्षा आत्म सुरक्षा, हिंदू धर्म संस्कृति एवं सामाजिक समरसता पर बहनों को मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में जिला संयोजिका रंजना रावत,रामपुरा प्रखंड संयोजिका गुंजन माली, शक्ति साधना केंद्र प्रमुख कुसुम कंडारा, एवं नीमच जिले की चार प्रखंडों से 115 महीने उपस्थित रही। संचालन नंदिनी दीदी द्वारा किया गया