अपराधमध्यप्रदेशशहडोल

सीएम राइज स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से कि गंदी बातें गलत काम  के बनाया दबाव

************************************************

 

 

✍️विकास तिवारी

शहडोल। स्कूल में जब शिक्षक पढ़ाता है, तो यही माना जाता है कि शिक्षक अच्छे संस्कार दे रहा है। स्कूलों में बच्चों को पेरेंट्स इसलिए भेजते हैं, जिससे स्कूल से बच्चे अच्छी शिक्षा और संस्कार ग्रहण कर सकें और अपनी जिंदगी में सफल हों, लेकिन जब किसी स्कूल का शिक्षक ही गंदी हरकतें करेगा तो फिर उस स्कूल के बच्चे क्या शिक्षा ग्रहण करेंगे? ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के एक सीएम राइज स्कूल के शिक्षक का आया है, जहां एक छात्रा के साथ शिक्षक ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद शिक्षक अब पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया है।

शिक्षक की गंदी बात:

पूरा मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएम राइज स्कूल का है, जहां स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ एक शिक्षक ने गंदी बात कर दी है। दरअसल छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती है, जिसकी 2 विषयों (अंग्रेजी और गणित) में सप्लीमेंट्री आई थी. छात्रा अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने मॉडल स्कूल गई थी, जहां सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पांडे ने परीक्षा देने के बाद छात्रा को अकेले ऑफिस में बुलाया. इसके बाद शिक्षक ने छात्रा से ना सिर्फ गंदी बातें की बल्कि छात्रा का व्हाट्सएप नंबर भी मांगा और खुद के साथ रिलेशन बनाने का भी दबाव डाला।

पहले भी शिक्षक पर लगे हैं आरोप:

बाद में शिक्षक से अपनी जान बचा कर स्कूल से निकली डरी-सहमी छात्रा घर पहुंंची, जहां उसने पूरी बात अपनी मां को बताई इसके बाद छात्रा की मां आग बबूला हो गई और वह अपनी बच्ची को लेकर सीधे जयसिंहनगर थाने पहुंची, जहां उन्होंने आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज कराया. हालांकि ये पहले बार नहीं है, इससे पहले भी इस शिक्षक पर एक अन्य छात्रा के आरोप लगाए थे।

पुलिस जांच में जुटी:-

फिलहाल मामले में जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर शिक्षक रामलाल पांडे के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. हमने आरोपी शिक्षक को गिरफ्त में भी ले लिया गया है और उससे (आरोपी) पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}