इस प्यार को क्या नाम दु…?, को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष और मंत्री डंग की चर्चा

********************************
सीतामऊ। आजकल सुवासरा विधानसभा में अजीबोगरीब राजनीतिक वाक्या देखने को मिल रहे, जहां एक तरफ भाजपा के कार्यकर्ता अनदेखी व काम न होने का आरोप लगाकर, दुखी मन से अपने पदों से इस्तिफा दे रहे है, वही कांग्रेस के कई लोगो को इनदिनों भाजपा की सदस्यता दिलाने का अभियान भी जोरो से चल रहा है।
अब ऐसे में सवाल तो कई तरह के खड़े हो रहे है, पर इन सबके बीच एक तस्वीर यह भी निकल कर आई जिसमे सीतामऊ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार मंत्री हरदीप सिंह डंग के कार्यक्रम में उनसे मिलते नजर आए जहाँ दोनों ने बड़े ही नजदीकी अंदाज में मुलाकात की, जिसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन रही है, भाजपा के कुछ कार्यकर्ता तो इस तस्वीर को सुरेश पाटीदार के भाजपा में शामिल होने तक का इशारा बता है। वही कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बात से दुखी है कि अगर ब्लाक अध्यक्ष ही भाजपा या भाजपा नेताओं से इतने नजदीकी सम्बन्ध रख रहे है तो चुनाव में कांग्रेस के जीत की कितनी संभावनाए बन पाएगी ?
विधानसभा में कांग्रेस के कई ऐसे पदाधिकारी व कार्यकर्ता है जो अब भी मंत्री हरदीपसिंह डंग से खुश है, अब कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भाजपा में शामिल होते है या नही यह तो भविष्य के गर्त में है, तस्वीरों में झलक रही ख़ुशी के पीछे क्या राज है यह तो पता नही पर, यह ख़ुशी आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए कतई ख़ुशी की बात नही है।