समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 जुलाई 2023
******************************************
पीआरओ श्री चौहान ने पत्रकारों को लाड़ली बहना योजना, सीखो कमाओ योजना एवं विकास पर्व के संबंध में विस्तार से दी जानकारी
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला देव होटल सभागार में संपन्न
मंदसौर 20 जुलाई 23/ जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सीखो कमाओ योजना, विकास पर्व एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिले के सभी पत्रकारों, मीडिया गणों को देव होटल सभागार में आमंत्रित कर अवगत कराया गया। इस दौरान जिले की सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
जिले की 2 लाख 55 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक 51 करोड़ 26 लाख रूपए का मिला हितलाभ
जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आईएल चौहान द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले की लगभग 2 लाख 55 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक लगभग 51 करोड़ 26 लाख रूपए का हितलाभ महिलाओं को प्राप्त हुआ है। इस योजना से अब तक 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार का लाभ मिल रहा था। जो कि अब 21 वर्ष से 23 वर्ष की महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिए आवेदन 25 जुलाई से
भरना शुरू होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, अभी तो लाड़ली बहनों को 1 हजार रूपये देने से शुरुआत हुई है आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक तक किया जाएगा। मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई शुरुआत हुई है।
सीखो कमाओ योजना में 703 क्षेत्रों में 8 हजार 792 युवाओं ने किए आवेदन
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक है यह योजना। मध्य प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना में युवाओं के पंजीयन 4 जुलाई से प्रारंभ हुवे। अब तक जिले से लगभग 703 क्षेत्रों में 8 हजार 792 युवाओं ने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा किए है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल,मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर
डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि सामिल है। ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम
स्टाइपेण्ड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा। 1 अगस्त से 2023 से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी। 31अगस्त 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे।
16 जुलाई से 14 अगस्त तक जिले में मनाया जा रहा विकास पर्वप्र देश के साथ-साथ मंदसौर जिले में भी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जार हा है। विकास पर्व के अंतर्गत प्रतिदिन जिले में लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्य किए जा रहे हैं। विकास पर्व केअंतर्गत जिले में 2477 करोड़ के 390 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 1146 करोड़ के 240 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन होगा।
========================
डायनामिक क्लब द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क जुंबा क्लास 23 से
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा त्रि-दिवसीय निःशुल्क जुंबा एरोबिक्स क्लास का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ चंदा कोठारी ने बताया कि 23 से 25 जुलाई तक दोपहर 3 से 4 बजे तक रामटेकरी कॉर्नर स्थित बॉडी टेंपल पॉइंट पर महिलाओं व युवतियों के लिए ‘‘स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन’’ की थीम पर निःशुल्क जुंबा एरोबिक्स क्लास लगाई जाएगी। साथ ही डायटीशियन द्वारा डाइट चार्ट भी प्रोवाइड करवाया जाएगा। एरोबिक्स क्लास में मंदसौर की सभी आयु वर्ग की बालिकाएं व महिलाएं भाग ले सकती है। लायंस डायनेमिक ने नगर की सभी महिलाओं व युवतियों से अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क क्लास ज्वाइन करने का अनुरोध किया है।
================
मंदिरों व प्रतिमाओं की देखरेख व सफाई कार्य पर विशेष ध्यान दो-साध्वी अर्हताश्रीजी
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि नये धार्मिक स्थान नहीं बने तो कोई बात नहीं पर जो बने है उनकी देखरेख सही तरीके से हो, जैन मंदिरों में जो प्रतिमाए विराजित है उनकी पूजा के बाद उनकी नियमित रूप से सफाई होना जरूरी है, धर्मालुजनों को वर्षा ऋतु में इसका विशेष ध्यान रखना चाहिये। आपने कहा कि मंदिर के पुजारियों के द्वारा यह कार्य प्रतिदिन किया जाता है, हमारा भी कर्तव्य है कि हम इस कार्य में उनको सहयोग करे। यदि हम प्रभुजी की प्रतिमाओं की सफाई व मंदिरों की नियमित सफाई के कार्य में सहयोग करते है तो हमें तपस्या की भांति पुण्य फल मिलता है आपने कहा कि प्रभु प्रतिमाओं की पूजा के दौरान भी धर्मालुजनों को विवेक रखना चाहिये प्रभुजी की प्रतिमाओं पर चंदन व पूजन सामग्री उतनी ही लगाना चाहिए जो कि जैन शास्त्रों में बताई गई है। प्रभु व गुरू प्रतिमाओं पर इतना चंदन न लगाये कि प्रतिमाओं में प्रभुजी के जो अंग है वे दिखाई न दे।
दिन में तीन बार नवकार गिनो- साध्वीजी ने कहा कि प्रातः 6 बजे, दोप. 12 बजे व सायं 6 बजे का समय संधि समय माना जाता है ऐसे समय में यदि हम नवकार महामंत्र की आराधना अर्थात नवकार गिनते है तो हमें अधिक फल मिलता है जीवन में प्रतिदिन इन तीनों समय पर नवकार गिनने की आदत डालों।
फोटो संलग्न
————-
जीवन में आसक्ति को छोड़े, अनासक्ति का भाव अपनाये- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। हम अपने जीवन में पापकर्म को छिपाने वाले नहीं बल्कि पापकर्म को मिटाने वाले बने। जीवन में कुशल व्यक्ति वहीं है जो संसार में रहते हुए भी आसक्ति के भाव में जीवन निर्वहन करे। हमें तीर्थंकर भगवानों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जो कि संसार में रहते हुए भी अनासक्ति के भाव में रहे। अनासक्ति के भाव में रहने वाले व्यक्ति के पापकर्म का बंधन नहीं होता है।
उक्त उद्गार परम पूज्य श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु ऋषभदेव ने संयम लेने के पूर्व गृहस्थ जीवन का निर्वहन किया। उनके परिवार व राज्य में हजारों लोग थे लेकिन उन्होंने किसी के प्रति आसक्ति का भाव नहीं रखा और राज्य की जिम्मेदारी भरत चक्रवर्ती को देकर संयम ले लिया। ऋषभदेव प्रभु ने सांसारिक जीवन में रहते हुए भी अनासक्ति का ही भाव रखा। इसी कारण उन्हें गृहस्थ जीवन का काम करने में ज्यादा सोचना नहीं पड़ा हम भी गृहस्थ जीवन में रहते हुए घर परिवार, मकान दुकान व भौतिक साधनों के प्रति आसक्ति का भाव छोड़ देंगे तो हमारा जीवन भी संयमी व्यक्ति के भाति पूण्यकर्म संचय करने वाला हो जायेगा। आपने कहा कि इस संसार में बार-बार जन्म मृत्यु के बंधनों से मुक्त होना है तो आसक्ति को छोड़े, अनासक्ति का भाव अपनाये। श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि हम स्वयं भी दुःख को बढ़ाने वाला काम प्रसन्न होकर करते है लेकिन उन कामों का फल हमें रोते-राते भोगना पड़ता है। इसलिये जीवन में पापकर्म करने के पहले विचार करे क्योंकि पापकर्म कभी भी आपका पीछा नहीं छोड़ते। जब पापकर्म का फल उदय में आता है तो उसका फल सभी प्राणियों को भोगना पड़ता है। धर्मसभा में बड़ी संख्या मंे धर्मालुजन उपस्थित थे।
=======================
विकास पर्व के माध्यम से करोड़ों के हो रहे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मंत्री श्री डंग ने 39 करोड़ 26 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
मंदसौर 20 जुलाई 23/ विकास पर्व के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग
म.प्र. शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 39 करोड़ 26 लाख के निर्माण कार्यों
का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। सीतामऊ में 2 करोड़ 89 लाख रु से निर्मित आई.टी.आई कॉलेज का
लोकार्पण किया। लदुना में 35 करोड़ 39 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीएम राईज स्कूल का भूमि
पूजन किया। ग्राम लावरी में 49 लाख 14 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का
भूमि पूजन किया। ग्राम रावटी में 49 लाख 14 हजार रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।
मंत्री श्री डंग ने कहा की, जिले में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में "विकास पर्व"
पर विकास की बयार चारों ओर फैल रही है। विकास पर्व में विकास कार्यों के साथ ही जनता की समस्याओं का
अधिकतम समाधान हो रहा है। विकास पर्व लोगों के खुशी, उत्साह, उमंग एवं विकास का पर्व है। जिले में
जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान चल रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री
कन्या विवाह-निकाह और संबल जैसी योजनाओं तथा आजीविका मिशन आदि के माध्यम से महिलाओं का
सशक्तिकरण किया जा रहा है। जिले में रोजगार के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, युवा उद्यम क्रांति
योजना एवं अन्य स्व-रोजगार योजनाएँ संचालित हैं।
उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण की अनेक योजनाएँ को सरकार ने फिर से शुरू किया है। हमारी
सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, सायकिल प्रदाय, प्रसूति सहायता, आहार अनुदान, कन्या
विवाह में सहायता जैसी योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया। विभिन्न योजनाओं को मैदानी स्तर पर लागू करने
का कार्य भी लाड़ली बहनाओं को सौंपा गया है। सरकार छोटे कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक लाभ देकर
उनका जीवन बेहतर बना रही है।
====================
मंत्री श्री डंग आज करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मंदसौर 20 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि नवीन एवं नवकरणीय
ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग आज 21 जुलाई को सालरी में 11 बजे
रोड़ का लोकार्पण, 12 बजे चंदवासा का खेड़ा में रोड़ का लोकार्पण, 1 बजे खेरखेड़ी में खेरखेड़ी से बोरखेड़ी
रेड़का मार्ग का भूमि पूजन एवं 2.30 बजे चंदवासा में सीएम राईज विद्यालय भवन का भूमि पूजन करेंगे।
============================
राष्ट्रीयकृत बैंकों का देश के विकास एवं रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान
बैंकों के राष्ट्रीयकरण का 55वां स्थापना दिवस मनाया
मन्दसौर। म.प्र. बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन मन्दसौर यूनिट के तत्वावधान में बैंकों के राष्ट्रीयकरण का 55वॉ स्थापना दिवस बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीयकरण के पूर्व बैंक की स्थिति और राष्ट्रीयकरण के बाद की स्थिति का विस्तृत विश्लेषण करते हुए कहा कि राष्ट्रीयकरण के पूर्व बैंकिंग सेवाओं का लाभ सिर्फ चंद धन्नासेठ ही प्राप्त करते थे, एआईबीईए ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण कराने के संघर्ष और इसे हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैंक राष्ट्रीयकरण ने देश के हालातों को बड़े पैमाने पर बदल दिया। ग्रामीण क्षैत्र में शाखाएं खोली गई। अब तक उपेक्षित क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर बैंक ऋण दिए गए। बैंकिंग सेवाओं की आम जनता तक पहुँच को आसान बना दिया राष्ट्रीयकरण के बाद बैंक ‘‘क्लास बैंकिंग टू मास बैंकिंग हुई‘‘ बैंकिंग के द्वार सर्वहारा वर्ग के लिए खुले, श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति, सूचना क्रांति, शिक्षा क्रांति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की देन हैं। पॉच दशकों के बाद राष्ट्रीयकृत बैंके देश की अर्थव्यवस्था को चलाने वाले इंजन/वाहक की भूमिका में है। कालांतर में उतार चढाव के बीच कई निजी बैंक देश एवं विदेशो में डूबते रहे हैं जिसकी एक लंबी फेहरिस्त है, किन्तु भारत में एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक अभी तक डूबा नहीं है। बैंकों में जनता का पैसा सुरक्षित एवं गारंटीकृत है।
राष्ट्रीयकृत बैंकों की वृद्धि, व्यापकता और देश के विकास एवं रोजगार सृजन में इनका योगदान महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कॉरपोरेट्स के दबाव में सरकार बैंकों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को सौपना चाहती है, ताकि वह बैंकों में जमा जनता की बचत की लूट-खसोट कर सकें ।सरकार की नीति विरोधाभासी है, एक तरफ वो सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों की संख्या घटाने की बात करती है और दूसरी तरफ निजी बैंकों की संख्या बढाती जा रही हैं, जो निजी बैंक डूबते जा रहे है उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का ही सहारा मिलता है, आज निजीकरण एवं कारपोरेट के खराब ऋण ही सबसे बड़ा खतरा एवं समस्या हैं। जिस तरह एआईबीईए ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए संघर्ष किया था आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की रक्षा करने और निजीकरण के प्रयासों को परास्त करने के लिए भी उसी प्रकार के संघर्ष की आवश्यकता हैं। जब-जब भी सत्ता के गलियारों से निजीकरण की आहट हुई एआईबीईए ने पूरजोर तरीके से विभिन्न तरीकों से विरोध एवं संघर्ष किया हैै भविष्य में भी ऐसी नापाक साजिशों को हम नेस्तनाबूत ,जमींदोज करने हेतु कृतसंकल्पित हैं। इस बाबत इस देशभक्तिपूर्ण प्रमुख कार्य के लिए हमारा संघर्ष जारी हैं।
हमारी प्रमुख माँग हैं- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत बनाओ और उनका विस्तार करों, बैंकों का निजीकरण बंद करो, सभी निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करो,ं कॉर्पोरेट खराब ऋणों की वसूली करों, जानबूझकर ऋण न चुकाने वालों पर आपराधिक कार्यवाही करों, ऋणों में हेयर कट-बट्टे खातें में डालना और रियायतें देना बंद करों, जमा पर ब्याज दर बढाओं, सेवाशुल्क कम करो, सहकारी बैंकों मे दो स्तरीय प्रणाली लागू करो, क्षैत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रायोजक बैंकों के साथ विलय करो, सभी बैंकों में पर्याप्त भर्तियां करो ।
सभा को मप्र बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त सचिव गजेन्द्र तिवारी, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु डोसी ,एमपीबीईए के यूनिट अध्यक्ष रमेशचंद्र जैन, सचिव सुरेन्द्र संघवी, संगठन सचिव एस.आर. शास्ता, कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र राठौर ने संबोधित किया । कार्यक्रम में मिथुन राठौर, विजय देवड़ा, कृतिका वागेला, सोनम गोदावत, लीना श्रीमाली, मंगलेश राठौर, राकेश शर्मा, रवि साल्वी, मुकेश कुमावत, विक्रम कटेवा, गोपालसिंह चंद्रावत, रमेश देवड़ा, हितेन्द्र परमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती पर शिविर 24 जुलाई से
मंदसौर 20 जुलाई 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि
जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सिक्युरिटी फोर्स कम्पनी
एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके
अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 24 जुलाई को, ग्राम पंचायत दलोदा में 25, जनपद पंचायत सीतामऊ
में 26, जनपद पंचायत मंदसौर में 27, जनपद पंचायत भानपुरा में 1 अगस्त को, नगर परिषद सुवासरा में 2
एवं जनपद पंचायत गरोठ में 3 अगस्त को प्रात: 10 बजे शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में कक्षा 10वी पास आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष उंचाई 168 से.मी. वजन 56 से 90 किलो, चेस्ट 80 से
85 शारीरिक रूप से सक्षम रखते हो वे शिविर में भाग ले सकते है।
================================
मंदसौर ज़िला अन्तर्गत सड़क मार्ग पर गड्ढा होने या क्षतिग्रस्त होने की सूचना मो.नं. 9827672906 मंदसौर,
9425923324 गरोठ पर तत्काल दें
मंदसौर 20 जुलाई 23/ कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान लोक
निर्माण विभाग संभाग मंदसौर के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्गों में गड्ढा या क्षतिग्रस्त पाये जाने पर सुधार
कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. उप संभाग मंदसौर में श्री राजेंद्र सोनगरा 9827672906 एवं
उप संभाग गरोठ में कमल जैन 9425923324 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतः कोई भी
व्यक्ति मोबाइल नम्बरों पर कॉल एवं व्हाट्सअप पर सड़क मार्ग में गड्ढा होने या सड़क क्षतिग्रस्त होने की
सूचना दे सकते हैं।
========================
जिले में अब तक 293.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 20 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 293.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 11.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
5.0 मि.मी., सीतामऊ में 25.4 मि.मी. सुवासरा में 4.0 मि.मी., गरोठ में 15.2 मि.मी., भानपुरा में 2.6
मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 15.0 मि.मी., शामगढ़ में 8.4 मि.मी., संजीत में 3.0 मि.मी.,
कयामपुर में 11.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में 33.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 276 मि.मी., सीतामऊ में 418.2 मि.मी. सुवासरा
में 386.2 मि.मी., गरोठ में 137.8 मि.मी., भानपुरा में 211.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 292 मि.मी., धुधंड़का
में 365.0 मि.मी., शामगढ़ में 211.6 मि.मी., संजीत में 357 मि.मी., कयामपुर में 340.4 मि.मी. एवं
भावगढ़ में 238 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1295.14 फीट है।
========================
लाड़ली बहना योजना के नवीन हितग्राहियों के आवेदन 25 जुलाई से प्रारंभ
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
मंदसौर 20 जुलाई 23/ लाड़ली बहना योजना के नवीन हितग्राहियों के आवेदन 25 जुलाई 2023 से
20 अगस्त 2023 तक कर सकते है। अंतिम सूची का प्रकाशन 21 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा।
अंतिम सूची पर आपत्ति 21 अगस्त से 25 अगस्त तक कर सकते है। लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों
का वितरण 1 सितम्बर से 3 सितम्बर 23 तक किया जाएगा। नवीन हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरण
10 सितम्बर को की जाएगी एवं आगमी माहों में भुगतान की नियत तिथि 10 तारीख रहेगी।
=====================
कर्मचारी चयन मंडल भर्ती परीक्षा की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र वर्मा नियुक्त
मंदसौर 20 जुलाई 23/ कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी
भर्ती परीक्षा की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को
नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जांच के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त
न्यायाधिपति उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतो की जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी
जांच करेंगे। जांच के निष्कर्षों के आधार पर न्यायाधिपति द्वारा यथोचित अनुशंसाएं 31 अगस्त 2023 को
राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएंगी।
===========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड-शो में उमड़ा जन-सैलाब
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
मंदसौर 20 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विकास पर्व के दौरान सिवनी में
रोड-शो किया। रोड-शो में विशाल जन-सैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और
पुष्प बरसाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी का आत्मीयता के साथ अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-दर्शन के दौरान जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक से मठ स्कूल, नेहरू
रोड, नगरपालिका चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए दलसागर तालाब तक बारिश की रिम-झिम फुहारों के बीच
यात्रा की। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का मठ तालाब क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की
हितग्राही महिलाओं ने स्वागत करते हुए उनके खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा करने के लिए
धन्यवाद दिया। मठ कन्या स्कूल के सामने स्कूली छात्राओं ने और ढिमरी मोहल्ला चौक पर मत्स्य-पालक
हितग्राहियों ने पुष्प-वर्षा कर श्री चौहान का स्वागत किया।
मठ स्कूल से नेहरू रोड जाते समय आँचल साड़ी सेंटर के सामने जल जीवन मिशन के हितग्राहियों,
हनुमान मंदिर के सामने सब्जी मण्डी चौक पर उद्यम क्रांति योजना, विष्णुप्रसाद अग्रवाल के घर के सामने
पेसा ऐक्ट, शिव किराना स्टोर्स मारूति मंदिर के पास उज्जवला योजना की महिलाओं, माँ दुर्गा जनरल स्टोर्स
नेहरू रोड पर पीएम स्वनिधि योजना और विजय कटपीस के सामने पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम
कल्याण निधि एवं आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों ने पुष्प-मालाओं से मुख्यमंत्री श्री चौहान का
अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री का नेहरू रोड से नगरपालिका चौराहा तक केसरिया ज्वेलर्स के पास खिलाड़ियों
और आयुष्मान योजना के एवं नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों
ने पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। नगरपालिका चौक से दलसागर तालाब की ओर जन-दर्शन यात्रा के दौरान
नेताजी सुभाषचंद्र स्कूल के सामने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्राकृतिक खेती आदि
योजनाओं के हितग्राहियों एवं किसानों, लक्ष्मीनारायण मंदिर चौराहा पर संबल, पीएम आवास एवं ग्रामीण
विकास योजनाओं के हितग्राहियों, बस स्टेण्ड पर मुख्यमंत्री कल्याणी, सामाजिक सुरक्षा और म.प्र. डे ग्रामीण
आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिला हितग्राहियों, पेट्रोल पंप के पास पीएम आवास
योजना (शहरी), के.के. लॉज के सामने म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की
महिलाओं, कंपनी गार्डन के पास जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों, लाड़ली लक्ष्मी
वाटिका/कचहरी चौक पर मेधावी विद्यार्थियों, लेपटॉप एवं स्कूटी योजना की हितग्राही छात्राओं एवं जय स्तंभ
चौक पर पॉलिटेक्निक, उच्च शिक्षा एवं आईटीआई के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प वर्षा और
पुष्प-मालाओं से स्वागत किया।
रोड-शो में जगह-जगह शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों एवं आमजन द्वारा
"लखपति दीदी बनाने के लिए धन्यवाद'', "स्व-सहायता समूह से जोड़ने के लिए धन्यवाद'', "लाड़ली बहना
बनाने के लिए आभार'' आदि छोटी-छोटी तख्तियों, बैनर, कटऑउट हाथों में लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति अपने अपनत्व और कृतज्ञता को प्रदर्शित किया गया।
=======================================
शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि के आदेश जारी
महंगाई भत्ता बढ़ कर हुआ 42 प्रतिशत एरियर राशि तीन किश्तों में मिलेगी
मंदसौर 20 जुलाई 23/ राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि के
आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 1 जनवरी 2023 से (भुगतान माह अगस्त
2023) में बढ़ कर कुल 42 प्रतिशत हो जायेगी। शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में हुए वृद्धि का लाभ एक
जुलाई 2023 (भुगतान माह अगस्त 2023) से किया जाएगा। वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक जनवरी
2023 भुगतान माह फरवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा
था। राज्य शासन द्वारा एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की 4 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान 3
समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवंबर एवं दिसम्बर 2023 में किया जाएगा। जो शासकीय कर्मचारी
एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें अथवा इस अवधि में जिनका असामयिक
निधन हुआ है, उनके नामांकित सदस्य को एरियर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
================================
सीमावर्ती राज्यों से लगे प्रदेश के 35 जिलों के मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट बना कर कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट भेजें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में पुलिस और आबकारी विभाग के साथ बैठक में निर्देश
मंदसौर 20 जुलाई 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने विधानसभा
निर्वाचन-2023 में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर निर्वाचन सदन भोपाल में बैठक की, जिसमें पुलिस
और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने अधिकारियों को
गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के 35 जिलों के मुख्य
मार्गों पर चेक पोस्ट बनाने और असामाजिक तत्वों, अवैध मदिरा, अवैध धन, अवैध हथियार, हवाला का
पैसा, ड्रग्स, अवैध मादक पदार्थ, अवैध वाहनों सहित अन्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई
करने और साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त करने,
पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कराने सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस एवं आबकारी विभाग
के अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
प्रदेश के यह जिले हैं पांच राज्यों की सीमा से लगे
गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश पांच ऐसे राज्य हैं जिनकी सीमा से मध्यप्रदेश
के 35 जिले लगे हुए हैं। इसमें बालाघाट, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ,
अलीराजपुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मुरैना, श्योपुर, बैतूल,
खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड, दतिया, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर,
सागर, रीवा, सतना, पन्ना और निवाड़ी जिला शामिल है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
श्री राकेश सिंह, एडीजी साइबर एवं राज्य नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय निगरानी श्री योगेश देखमुख,
आईजी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था श्री अनुराग, आबकारी आयुक्त श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अपर आबकारी
आयुक्त श्री वी.के. सक्सेना, एआईजी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था श्री नागेंद्र सिंह, एसपी साइबर श्री वैभव
श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
=============================
27 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप
मंदसौर 20 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार खेल गतिविधियों के
व्यापक प्रचार-प्रसार और खेलों में जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 27 जुलाई से 13 अगस्त 2023 के मध्य 'विधायक कप' खेल प्रतियोगिता का
आयोजन किया जाएगा।
'विधायक कप' के अंतर्गत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा अनुसार कबड्डी, खो-खो,
कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल-टेनिस में से जो भी खेल उस क्षेत्र में
प्रचलित हों, उनमें से एक खेल का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस पर प्रम्येक
विधानसभा में एक लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी।
=============================
====================
दिगंबर जैन संतो का संत निवास पर होगा चातुर्मास, स्थापना के साथ कैशलोचन का होगा आयोजन
23 जुलाई को ढोल नगाड़ों के साथ नाकोड़ा नगर संत निवास पर होगा आगमन
मंदसौर। रविवार 23 जुलाई को दिगंबर जैन संतों का नाकोड़ा नगर स्थित संत निवास पर आगमन होगा। चातुर्मास के पावन वर्षा योग पर मुनि श्री 4 माह संत निवास पर रहकर नित्य नियमों के साथ श्रावको को धर्म ज्ञान देंगे। रविवार को चातुर्मास स्थापना के साथ ही मुनि श्री के केश लोचन का कार्यक्रम भी होगा। सभी कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य पंडित विजय कुमार गांधी, ब्रह्मचारी डॉ विनय जी के मार्गदर्शन में होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चातुर्मास सेवा समिति अध्यक्ष डॉ एस एम जैन ने बताया कि वात्सल्य रत्नाकर धर्म दिवाकर आचार्य 108 श्री सन्मतिसागर महाराज एवं आचार्य 108 श्री सुनीलसागर महाराज के शिष्य मुनिश्री 108 श्री सुखसागर महाराज ,मुनि श्री 108 श्री शुद्धसागर जी महाराज ,आर्यिका 105 शुद्ध मति माताजी, क्षुल्लिका 105 श्री संदेशमति माताजी वर्तमान में शहर के बंडी जी बाग स्थित मंदिर जी पर विराजमान है, रविवार 23 जुलाई को चातुर्मास उपलक्ष्य में चारो संतों का ढोल नगाड़ों के साथ नाकोड़ा नगर स्थित संत निवास पर आगमन होगा। डॉ जैन ने बताया कि चातुर्मास स्थापना के आयोजन के साथ ही रविवार को मुनि श्री के केश लोचन कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
चातुर्मास के आयोजन को संपन्न कराने में चातुर्मास समिति कोषाध्यक्ष मानमल जैन ,अभय मादावत, श्री दिगंबर जैन मुनि सेवा समिति अध्यक्ष अरविंद मेहता, महामंत्री सुधीर जैन, सकल दिगंबर जैन सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष आदेश गर्ग, महामंत्री अनिकेत जैन, मनोज विनायका, अंशुल जैन, एवं दिगंबर जैन समस्त महिला मंडल ,नवयुवक मंडल, समस्त जैन सोशल ग्रुप, वैयावृत्ति ग्रुप का विशेष सहयोग रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु शांतिलाल बड़जात्या, विजेंद्र सेठी, मुकेश संघाई, नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग, गोपी अग्रवाल ,ओम अग्रवाल सर, दीपक भुता, नरेश दोषी, निर्मल मेहता, डॉ. पी सी गांधी, राजेंद्र कियावत, राजकुमार बाकलीवाल, अजय बाकलीवाल, डॉ वीरेंद्र गांधी ,राजकुमार पाटनी ,अशोक जैन चयन, कमल विनायका, डॉ. संजय गांधी ,डॉ. महेंद्र पाटनी, सतीश दोशी, सीके जैन, कोमल प्रकाश जैन पंछी, दिनेश जैन कुचड़ोद, प्रदीप जैन, पं. अरविन्द जैन, सुरेश मिंडा, अमित गोदावत, सुरेश जैन तेल वाला, अजीत बंडी, राजकुमार पाटनी, अनिल जैन सांवरिया ने निवेदन किया है।