वैश्य रत्न अमर शहीद पूर्व मंत्री स्व० बृजबिहारी प्रसाद जी की जयंती राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने मनाई
वैश्य रत्न अमर शहीद पूर्व मंत्री स्व० बृजबिहारी प्रसाद जी की जयंती राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने मनाई
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
राष्ट्रीय वैश्य महासभा औरंगाबाद के द्वारा वैश्य रत्न बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. बृजबिहारी प्रसाद जी का जयंती समारोह का आयोजन जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी संस्था आर्यन महाजन नाट्य परिषद के मीटिंग हॉल में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव और चर्चित समाजसेवी राहुल राज ने किया । सभा का संचालन महासभा के जिला अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने किया। सबसे पहले पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद के तौल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर महासभा के सभी वैश्य नेताओ ने एक स्वर में बिहार सरकार से मांग किया कि वैश्य समाज के प्रथम अध्यक्ष वैश्य शिरोमणि पूर्व मंत्री अमर शहीद स्व बृजबिहारी प्रसाद जी का पटना में आदमकद प्रतिमा लगाने, वैश्य समाज पर हो रहे जुल्म अत्याचार उत्पीड़न को रोकने एवम वैश्य समाज के हित में वैश्य आयोग का गठन करने, लगातार वैश्य समाज के साथ लूट अपहरण हत्या डकैती जैसी जघन्य घटनाएं हो रही है वैश्य असुरक्षित हैं जरूरतमंद वैश्य समाज के लोगों को अपने जान माल की सुरक्षा हेतु शस्त्र का लाइसेंस देने, निर्धन वैश्य समाज के छात्रों को पढ़ाई हेतु वैश्य छात्रावास बनाने तथा वैश्य समाज के मुख्य उपजाति रौनियार, कलवार, सुरी, सोनार, वर्णवाल, पोद्दार, केशरी को अतिपिछड़ा मे शामिल करने की मांग किया ।
महासभा के प्रदेश महासचिव राहुल राज ने कहा कि आज वैश्य समाज देश और प्रदेश का सबसे बड़ा वर्ग है । इस वर्ग का जान माल और व्यापार की रक्षा सुरक्षा खतरे में है। इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है। वैश्य की 56 उपजातियाँ एकजुट हुए हैं । आज वैश्य समाज राजनैतिक ही नहीं बल्कि सामाजिक रुप से एकजुट हो रहा है। स्व बृजबिहारी प्रसाद हर हमेशा वैश्य समाज के साथ साथ कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करते थे।
पूर्व वार्ड पार्षद सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे उपेन्द्र नाथ गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज एक बार पुनः अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करेगा । आज बृजबिहारी प्रसाद जी की जयंती को हमलोग सामाजिक एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं । उनकी प्रेरणा ने आज हमें समाज के लिए कुछ कर गुजरने की शक्ति देता है। हम आज के दिन में यह प्रतिज्ञा करते हैं कि आजीवन वैश्य समाज एवं वंचित समाज के उत्थान के लिए काम करते रहेंगे ।
महासभा के जिलाध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय मे जिला से लेकर पांचायत तक संगठन को मजबूत कर वैश्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार संर्घष की रूपरेखा तैयार करेंगे और वैश्य व्यवसायी वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम करना है।
वार्ड पार्षद रंजीत शाही और जितेंद्र साहू ने कहा कि बृजबिहारी प्रसाद जी एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने नगर पालिका से लेकर प्रदेश के मंत्री के रुप मे सेवा किया । वे हमेशा ही वैश्य समाज के साथ साथ कमजोर वर्ग के लोगों को मदद करने का काम करते रहे । उनका यह काम उनको और बड़ा और बड़ा करता चला गया ।
इस मौके पर विक्रम कुमार, नीरज शर्मा ,सुनील कुमार, जीशू गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, आदर्श कुमार उर्फ गुड्डू सहित वैश्य समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।