सावन मास में बाबा भड़केश्वर महादेव के द्वार ब्राह्मणों द्वारा मंत्र जाप व दर्शन पूजन अभिषेक करने भक्तों का सैलाब उमड़ रहा

******”***********
बसई। सावन महीने के पावन पर्व पर सुवासरा तहसील के ग्राम पंचायत बसई से लगभग 4 किलो मीटर कि दुरी पर सोनाली नदी के तट पर प्रकृति के मनोहर स्थल पर प्राचीन समय से विराजमान देवाधिदेव महादेव के प्रतिरूप भड़केश्वर महादेव का भव्य मंदिर है यहां पर मध्यप्रदेश राजस्थान के कई जिलों से पवित्र श्रावण मास में यहां पर बड़ी संख्या में प्राणीयों के मंगलकामनाओं को लेकर पंडितों , ज्योतिषाचार्यों ,ब्राह्मणों द्वारा अखंड मंत्र जाप भी किया जा रहा है। वही सैकड़ों शिव भक्त को अपनी मनोकामना के साथ बाबा के दरबार में आगमन हो रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा शिवजी का रुद्राभिषेक जलाभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
शास्त्रों में कहा गया कि सावन का महीना प्रकृति के देव समस्त जीवों कि रक्षा करने वाले भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इस साल सावन में 59 दिन का योग हैं यानी शिवजी की पूजा पाठ अभिषेक और भक्ति के लिए सावन का 2महीना होगा 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा जिसमें सावन के 8 सोमवार पड़ेंगे यह योग संयोग लगभग 19 वर्ष बाद बनने जा रहा है इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक का पुरुषोत्तम अधिक मास रहेगा यह जानकारी क्षेत्रीय वैदिक पंडित नितेश प्रधान मामटखेडा के द्वारा दी गई है ।