केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भाजपा में जलवा: केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति का बनाया संयोजक.

*********************””
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे दम, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाला दायित्व
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
केंद्र व प्रदेश की राजनीति प्रभावशाली व्यक्तित्व, केंद्र सरकार में कृषि व किसान कल्याण विभाग के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाया है l
मंत्री श्री तोमर का जीवन परिचय –
नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म 12 जून 1957 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पोरसा विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम ओरेठी में हुआ था l उनके पिता मुंशी सिंह तोमर संपन्न किसान थे l वर्ष 1980 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष, 1983 में पार्षद, 1986 से 1990 तक युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रहे। इसके बाद उन्हें प्रदेश में संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। 1998 में वे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे। 2003 में इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर उमा भारती मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला। इसके बाद वे बाबूलाल गौर व शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में रहे। कुशल रणनीतिकार होने के कारण उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया। वे 2007 से 2009 के बीच राज्यसभा सदस्य रहे। 2009 में वे मुरैना लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जीतकर संसद में पहुंचे और फिर 2014 में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते और वर्ष 2019 में मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद बने और कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला। उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है l