मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जुलाई 2023

***************************************

सर्पदंश से होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है
सर्पदंश होने पर तुरंत दूरभाष 07422-404346 पर सूचित करें

जिला चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है
मंदसौर 12 जुलाई 23/ बारिश के समय में कुछ शहरी भागों में, विशेषकर ग्रामीण अंचल एवं वन क्षेत्र
से जुड़े स्थानों पर अथवा खेती के स्थान पर विषैले जंतु और सरीसर्पो जैसे साँप एवम बिच्छू का निकलना
सामान्य होता है।
ऐसे स्थानों पर रहने और कार्य करने वाले लोगों को इनके द्वारा काटा जाता है और उनके काटने के बाद
शरीर में जहर प्रवेश कर जाता है जिसके कारण किसी भी पीड़ित का जीवन मुश्किल में आ जाता है, इस
स्थिति से बचने के लिए और संबंधित व्यक्ति की जान बचाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल हॉस्पिटल और जिला चिकित्सालय स्तर पर विषरोधक (एंटी स्नेक विनम)
दवाइयों की भरपूर व्यवस्था करवाई है जिससे की आपातकाल में किसी का जीवन बचाया जा सके।
यह विषरोधक उपचार शासन की और से बिल्कुल निशुल्क है और 24 घंटे चिकित्सकीय सेवा के साथ
सहज उपलब्ध है। इस हेतु जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आप सभी आमजन से अपील करता है की
किसी व्यक्ति को सांप काटने पर उसको तत्काल अपने नजदीकी उक्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाए
और झाडफुंक, ओझा, मंत्र, ताबीज, देवरे आदि स्थान पर जाने जैसे अनुचित और अंधविश्वास से जुड़े काम को
करने से बचे।
सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके उक्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्र तक लाने का प्रयास करे
ताकि प्रशिक्षित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी के माध्यम से पीड़ित की जान बचाए जाने का समुचित प्रयास
किया जा सके। सर्पदंश से जुड़ी किसी भी घटना अथवा पीड़ित को जिला चिकित्सालय मंदसौर में आकस्मिक
कक्ष क्रमांक 09 में उपचार हेतु कभी भी भर्ती कर सकते है एवं दूरभाष 07422-404346 पर सूचित भी कर
सकते है।

============================

अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
सपना नाहर अध्यक्ष, रेणू खटोड़ सचिव और मीना रांका  कोषाध्यक्ष नियुक्त

मंदसौर। राष्ट्रीय संत श्री कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। मंच की प्रांतीय अध्यक्ष शशि मारू द्वारा ज़िलाध्यक्ष पद पर सपना नाहर, सचिव रेणू खटोड़, कोषाध्यक्ष मीना रांका को बनाया गया है। जबकि ज़िला कार्यकारिणी में अनिता खटोड़, साधना पोरवाल, अनिता मुरडिया, संगीता चौरडिया, रीना जैन, टीना वीरवाल, विनीता तरवेचा, इन्दु चौधरी, अलका जैन, निवेदिता नाहर सहित अन्य को कार्यकारिणी में लिया है। मंच की नवनियुक्त कार्यकारिणी को ज़िला मंच द्वारा शुभकामनाये दी है।

===============================

सभी शिक्षक विद्यालय समय पर जाये – कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने जिले के स्‍कूल के प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली
मंदसौर 12 जुलाई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के समस्त हाई स्कूल हायर सेकेंडरी
के प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में आयोजित हुई।
कलेक्‍टर ने कहा कि समस्त प्राचार्य एवं शिक्षक विद्यालय की एक गुणात्मक कार्य योजना बनाएं। जिससे
आगामी वर्ष में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट हो इसके लिए कार्य योजना बनाएं। इस अवसर पर जिला शिक्षा
अधिकारी श्री सुदीप दास, परियोजना अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी, जिले के अधिक प्राचार्य एवं विकास खंड
शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्य एवं विकासखण्‍ड अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में स्मार्ट
क्लास का समुचित प्रयोग हो। विद्यार्थी स्वयं ही स्मार्ट क्लास को संचालित करने में दक्ष हो। सभी राष्ट्रीय
शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्वयं को अपडेट करें। लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकें विद्यार्थियों को प्रदाय की
जाए। विद्यालय के लाइब्रेरी में कहानियां संस्मरण, सामान्य ज्ञान एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित
पुस्तकों का समावेश हो। जिससे विद्यार्थी अपने आप को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सके।
शिक्षक एवं पालक संघ की नियमित बैठक आयोजित करें। शालाओं में आने एवं जाने का समय कड़ाई से पालन
किया जाए एवं विशेषकर विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिक से अधिक रहे यह प्रयास रहे।
विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप, साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण संबंधी कार्यवाही समय समय में पूर्ण करे।
विद्यालय विशेष तौर पर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण यदि उनकी से संबंधित है तो उसका तुरंत संतुष्टि पूर्वक
निराकरण करें।

========================

आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से संबंधित शिविर 13 जुलाई को

मंदसौर 12 जुलाई 23/ जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील कुमार डावर द्वारा बताया गया कि 13
जुलाई 2023 को आयुक्त कोष एवं लेखा श्री ज्ञानेश्वर बी पाटिल के निर्देशानुसार एवं डॉ राजीव सक्सेना संचालक
कोष एवं लेखा के मार्गदर्शन में तथा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के डीडीओ एवं
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जो IFMIS Software से संबंधित प्रशिक्षण देकर समस्‍या का निराकरण
किया जायेगा।

=========================

कॉसमस कंपनी गुजरात द्वारा कैंपस ड्राइव में 37 ऑफर लेटर दिए गए

मंदसौर 12 जुलाई 23/ जिला रोजगार अधिकारी ने बतया कि जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर में कॉसमस कंपनी गुजरात द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 69 आवेदकों द्वारा पंजीयन किया
गया। 37 ऑफर लेटर दिए गए ।

======================

जिले में अब तक 230.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 12 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 230.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 26.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
33 मि.मी., सीतामऊ में 73.6 मि.मी. सुवासरा में 22 मि.मी., गरोठ में 3.2 मि.मी., भानपुरा में 4.6 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 8 मि.मी., धुधंड़का में 62 मि.मी., शामगढ़ में 5 मि.मी., संजीत में 19 मि.मी., कयामपुर में 12
मि.मी. एवं भावगढ़ में 52 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 237 मि.मी., सीतामऊ में 322.6 मि.मी. सुवासरा में
321.9 मि.मी., गरोठ में 96.2 मि.मी., भानपुरा में 176.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 237 मि.मी., धुधंड़का में 253
मि.मी., शामगढ़ में 176 मि.मी., संजीत में 279 मि.मी., कयामपुर में 296.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में 136
वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1294.1 है।

===================================

अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आय सीमा 8 लाख रू
मंदसौर 12 जुलाई 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने बताया कि अशासकीय
संस्‍थाओं में अध्‍यनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में वार्षिक
आय सीमा में 6 लाख रू से बढ़ाकर 8 लाख रू की स्‍वीकृति शासन द्वारा की गयी है। वार्षिक आय में वृद्धि वर्ष
2023-24 से एमपीटीएएसी पोर्टल पर प्रभावशील होगी।

===========================

पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में तीन गुना वृद्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान
ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से लोगों की जिन्दगी आसान बनाये

संबल 2.0 में जोड़े गए 17 लाख पात्र श्रमिकों के नाम

मंदसौर 12 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत, राज्य
संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मनरेगा फंड सहित
अन्य योजनाओं की राशि का सदुपयोग करते हुए लोगों की जिन्दगी को आसान बनाने का कार्य किया जाए।
संबल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाने के लिए सजग और सक्रिय
रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास से वीसी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से
मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में 26 हजार 150 श्रमिकों को 583 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि
का अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत राज प्रतिनिधियों से संवाद भी किया। संवाद में प्रदेश के
सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों सहित जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी
वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रमिक परिवारों को प्राप्त सहायता राशि उनके लिए संबल
साबित होगी। जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच, पंच आदि के मानदेय में लगभग
तीन गुना वृद्धि की जा रही है। इसके साथ ही वाहन भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। शीघ्र ही इस संबंध में आदेश
जारी होंगे। निर्विरोध चुनी गई 705 पंचायतों को 55 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है।

प्राप्त राहत राशि से आजीविका की गाड़ी चलेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज संबल योजना में दी गई राशि से मजदूर परिवारों की आजीविका
की गाड़ी चल सकेगी। संबल योजना की शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी। 16 मई 2022 को मुख्यमंत्री जन-
कल्याण (संबल 2.0) लागू की गई। गरीब श्रमिकों को रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा संकट की स्थिति में
आर्थिक सहायता मिले, इस उद्देश्य से योजना प्रारंभ की गई थी। परिवार में किसी के बीमार होने, प्रसूति,
दिव्यांगता और असामयिक मृत्यु पर परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। पंडित
दीनदयाल उपाध्याय के दरिद्र नारायण के सेवा के विचार को क्रियान्वित करने के लिए योजना प्रारंभ की गई।
पूर्व सरकार ने योजना में पात्र हितग्राहियों के नाम काटने और योजना को बंद करने का श्रमिक विरोधी कार्य
किया। हमने इसे पुन: प्रारंभ कर नए आयाम जोड़े। अभियान संचालित कर संबल-2.0 में 17 लाख पात्र नाम
जोड़े गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना को प्रारंभ करने का विचार ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती
और शिशुवती माताओं की तकलीफ देखने के पश्चात उनके मन में आया था। संबल योजना श्रमिक परिवारों की
महिलाओं को प्रसूति के पूर्व 4 हजार और प्रसूति के पश्चात 12 हजार रूपए की राशि प्रदान कर राहत देती है।
दुर्घटना में असामयिक मृत्यु पर 4 लाख रूपए और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपए का प्रावधान है। स्थायी
अपंगता पर 2 लाख और सामान्य अपंगता पर भी एक लाख रूपए का प्रावधान है। अंतिम संस्कार के लिए 5
हजार रूपए की राशि सहायता स्वरूप दी जाती है।

पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय और अन्य सुविधाओं में वृद्धि

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में
लगभग 3 गुना की वृद्धि।
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 से बढ़ाकर 35 हजार रूपए तथा वाहन भत्ता 43
हजार से बढ़ाकर 65 हजार रूपए। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रूपए प्रतिमाह के
स्थान पर एक लाख रूपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 से बढ़ाकर 28 हजार 500 रूपए तथा वाहन भत्ता
9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए किया जा रहा है। अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 18
हजार 500 प्रतिमाह के स्थान पर 42 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता।
जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 से बढ़ाकर 19 हजार 500 रूपए प्रतिमाह।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए प्रतिमाह।
सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 प्रतिमाह से बढ़ाकर 4 हजार 250 रूपए प्रतिमाह।
उप सरपंच एवं पंच का 600 रूपए वार्षिक 3 गुना बढ़ाकर 1800 रूपए।

पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद में कहा कि महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) और
अन्य योजनाओं के संबंध में पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग का विस्तृत प्रस्तुतिकरण मार्गदर्शी सिद्ध
होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सभी जन-प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग आवश्यक है। राज्य सरकार ने
पंचायत पदाधिकारियों के हितों की चिंता की है। मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया गया है। हाल ही में रोजगार
सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रूपए किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान संचालित कर पुराने कार्यों को पूर्ण किया जाए। नए कार्यों के क्रियान्वयन के साथ
अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करना आवश्यक है। शीघ्र ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुन: संवाद का सत्र होगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहरों
के साथ ग्रामों के विकास पर भी पूरा ध्यान दिया है। पूर्व सरकार ने संबल और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण
योजनाओं को बंद कर दिया था। अब सभी योजनाएँ क्रियान्वित हैं और जनता को इनका लाभ मिल रहा है।
अमृत सरोवरों के निर्माण से जल-स्तर में वृद्धि का लाभ सिंचाई और पेयजल क्षेत्र में हो रहा है। कन्वर्जेंस से
ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य हो रहे हैं। मध्यप्रदेश अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम है। पंचायत एवं
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल भी उपस्थित थे। श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संबल
योजना और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री भगवानदास गोंडाने, श्री
सुल्तान सिंह शेखावत, प्रमुख सचिव श्रम श्री सचिन सिन्हा उपस्थित थे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रेजेंटेशन अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन में बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से मजदूरी की पुनरीक्षित दर 221 रूपए लागू हैं। जून माह में मध्यप्रदेश को मनरेगा योजना की दो किश्त प्राप्त हो चुकी हैं। समय पर राशि प्राप्त होने से श्रमिकों के भुगतान में आसानी हुई है। मजदूरी के पुराने भुगतान भी लंबित नहीं हैं।

प्रदेश में वर्तमान में 11 लाख 75 हजार 792 कार्य चल रहे हैं। इनमें हितग्राही मूलक कार्यों की संख्या 8 लाख 73 हजार 163 है और सामुदायिक कार्यों की संख्या 3 लाख 2 हजार 629 है। इन कार्यों में चेक डेम, स्टॉप डेम, अमृत सरोवर आदि शामिल हैं। सुदूर खेत सड़क के 11 हजार 685 कार्यों पर एक हजार 523 करोड़ रूपए की राशि व्यय हुई है। पूर्व वर्षों के करीब ढाई हजार सुदूर खेत सड़क (पुल-पुलिया सहित) कार्य भी पूर्ण कर लिए गए हैं। एक माह में करीब एक हजार नवीन कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मनरेगा में इस वित्त वर्ष में समय से मजदूरी का भुगतान प्रतिशत 99.43 है। प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर निर्माण के लक्ष्य के अनुसार प्रदेश में 5936 अमृत सरोवरों का कार्य शुरू हुआ। अब तक 4806 कार्य पूरे हो गए हैं। मध्यप्रदेश देश में इस कार्य में द्वितीय स्थान पर है।

======================

पीएमएवाय शहरी में 3404 हितग्राहियों को अपना घर बनाने 27 करोड़ 48 लाख जारी
मंदसौर 12 जुलाई 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 3404 हितग्राहियों को अपना घर बनाने
के लिये 27 करोड़ 48 लाख 64 हजार रूपये जारी किये गये हैं। यह राशि जियो टैगिंग के आधार पर परीक्षण
के बाद जारी की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि आवासों का निर्माण
गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। योजना में प्रथम किश्त के रूप में 878 हितग्राहियों को 8 करोड़ 76 लाख 1 हजार
रूपये, द्वितीय किश्त के रूप में 1225 हितग्राहियों को 12 करोड़ 24 लाख 10 हजार रूपये और तृतीय किश्त
के रूप में 1301 हितग्राहियों को 6 करोड़ 48 लाख 53 हजार रूपये जारी किये गये हैं।

============================

धोखाधडी के मामले में श्याम सेठिया, ओम सेठिया सहित चारों आरोपियांे की जमानत याचिका खारिज

मंदसौर। बसंत गृह निर्माण सोसायटी के माध्यम से फर्जी जमीन पर प्लाॅट काटकर लोगांे को बेचने के धोखाधडी के आरोपी श्यामकुमार सेठिया, ओमप्रकाश सेठिया, राधेश्याम और भेरूलाल की जमानत याचिका बुधवार को उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर ने खारिज कर दी।
जानकारी के अनुसार धोखाधडी के मामले में श्यामकुमार सेठिया, ओमप्रकाश सेठिया, राधेश्याम और भेरूलाल को सभी धाराओं में सजा मंदसौर न्यायालय द्वारा सुनाई गई थी जिसके बाद से ही चारों आरोपी जेल में ही है। आरोपियों द्वारा सजा स्थगन और जमानत हेतु याचिका प्रस्तुत की गई थी जिसकी सुनवाई हाई कोर्ट इंदौर की डिवीजन बैंच में गुण दोष के आधार पर मंगलवार को हुई। मंगलवार को पीडितों की ओर से दो घंटे तक बहस हाईकोर्ट एडव्होकेट सुश्री मिनी रविचन्द्रन, मोहन शर्मा, रिषी तिवारी, पौरूष रांका एवं सुश्री प्राजंली यजुर्वेदी द्वारा कि गई है। पीडित पक्ष के सुनवाई के बाद माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर डिवीजन बैंच द्वारा बुधवार को फैसला सुनाया गया जिसमें चारों आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त कर और पीडितो को राहत प्रदान की गई है। अब चारों आरोपियों को जेल में ही रहना होगा।

============================

मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को करेंगेस्कूल चलें हम अभियान 2023 का शुभारंभ

प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे

मंदसौर 12 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को स्कूल चलें हम अभियान
2023 का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित सीएम राइज
विद्यालय में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुलाना में 42 करोड़ रुपए की लागत से
बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
दूरदर्शन एवं आकाशवाणी सहित अन्य संचार माध्यमों पर पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा, जो प्रदेश के सभी
जिलों की समस्त शासकीय शालाओं में दिखाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल चलें हम अभियान 2023को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए
हैं। कार्यक्रम दिवस पर सभी शालाओं में एसएमडीसी, एसएमसी की विशेष बैठक एवं अभिभावक- शिक्षक
बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जन-प्रतिनिधिगण आमंत्रित होंगे।
स्कूल चलें हम अभियानको जन आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश की समस्त
शासकीय शालाओं में जन-समुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम भी होंगे। इसमें विद्यार्थियों के
मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय
विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बेहतर
भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में अन्य इच्छुक व्यक्ति भी प्रेरक के रूप में सहभागिता कर सकेंगे। इसके
लिए उन्हें https://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch/ लिंक के माध्यम से 17 से 19 जुलाई के
मध्य अपनी सुविधा से किसी एक दिवस का और शाला का चयन करना होगा। कलेक्टर द्वारा जिले के प्रथम
एवं द्वितीय श्रेणी के समस्त अधिकारियों को 17 जुलाई को एक पीरियड अध्यापन कराने के लिए शाला
आवंटित की जायेगी। शालाओं में आमंत्रित व्यक्ति, विद्यार्थियों को शाला उपयोग की वस्तुएँ भेंट भी कर सकेंगे।

============================

कालाभाटा बांध में पानी की आवक, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सभापति श्री जैन ने निरीक्षण किया

मन्दसौर। कालाभाटा (अटल सागर) बांध में पानी की आवक होने के कारण अब नपा के जल स्रोतों में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। समीपवर्ती राजस्थान की सीमा पर स्थित कंथार डेम के ओवर फ्लो होने के कारण नपा के कालाभाटा बांध में भी पानी की आवक हो रही है। बुधवार को दोपहर 3 बजे कालाभाटा बांध में लगभग 10 फीट पानी संग्रहित हो चुका है। कालाभाटा बांध में पानी की आवक की सूचना मिलने पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने जलकार्य समिति सदस्यगण कमलेश सिसौदिया, श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती सुनीता गुजरिया, पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल गुजरिया के साथ कालाभाटा बांध स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित बांध के ऑपरेटर विमल सैनी को पानी की आवक बढ़ने एवं अन्य अति आवश्यक परिस्थितियों में क्या-क्या उपाय करना है, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि कालाभाटा बांध में पानी की उपलब्धता बढ़ने से मंदसौर के पेयजल स्त्रोतों में पानी की जो कमी थी वह पूर्ण होगी। शिवना नदी में पानी की आवक होने से रामघाट बांध में भी पानी की उपलब्धता होगी।
जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने कहा कि शनिवार को नपाध्यक्ष नपा उपाध्यक्ष व जलकल समिति के सदस्यों ने होरी हनुमानजी पहुंचकर बालाजी से पर्याप्त वर्षा की कामना की थी हमारी यह कामना पूरी हुई।
————
अन्याय, अनीति व झूठ बोलकर कमाया गया धन दुख देता है-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
मन्दसौर। जीवन में हम जो भी व्यापार व्यवसाय करें ईमानदारी से करे। ईमानदारी से कमाया गया धन सुख-समृद्धि व यश देता है। जबकि अन्याय, अनीति व झूठ बोलकर कमाया गया धन कभी भी नहीं टिकता, इसलिये जीवन में शुद्ध तरीके से ईमानदारी से धन कमाओ।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में धर्मसभा में कहे।आपने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि झूठ बोलकर व्यापार व्यवसाय मत करो। कम तोलना, अधिक मुनाफे में वस्तुओं को बेचना, शुद्ध व्यापार की श्रेणी में नहीं आता। इसलिये व्यापार को सच बोलते हुए करो। जितना मुनाफा लेना जरूरी हो वही लो। यही शुद्ध व्यापार हैं । आपने कहा कि प्रभु महावीर ने राजा क्षणिक को पुण्य श्रावक जो कि उच्च कोटि का व्यापारी था उसकी महत्ता बताई है। पुण्य श्रावक व्यापार में कभी झूठ नहीं बोलता था। वह उतना ही कमाता था जितना उसे जरूरत थी। प्रभु महावीर ने ऐसे व्यापारी से प्रेरणा लेने की बात कही है। हमारे घर परिवार में यदि अन्याय, अनीति का धन आता है तो हमारा धर्म में भी मन नहीं लगता है। सामायिक, प्रतिक्रमण की क्रिया करने बैठते है तो मन नहीं लगता है, इसलिये सत्यता ईमानदारी से व्यापार करे। आपने कहा कि यदि कोई व्यापारी खाद्य पदार्थों में मिलावट करता है और अभक्ष्य पदार्थ बेचता है तो वह पापकर्म का बंध कर रहा है। उसे जीवन में दुख ही मिलेगा। इसलिये खाद्य पदार्थो में अभक्ष पदार्थों की मिलावट से बचे, शुद्धता का ध्यान रखते हुये व्यापार करोगे तो आपका मन, शरीर व घर सभी पवित्र बने रहेंगे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

==========================

सी.एम. राईज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में आर्ट ऑफ़ लिविंग का एडवांस मेडिटेशन शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर। सी.एम. राईज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में आर्ट ऑफ़ लिविंग की मंदसौर इकाई द्वारा तीन दिवसीय एडवांस मेघा योगा एवं उत्कर्ष योगा शिविर का 10  से 12 जुलाई तक आयोजन किया गया |
इस एडवांस मेडिटेशन शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ध्यान योग के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई गई।
शिविर में योग प्रशिक्षक श्रीमती हनी गोकलानी विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिनके निर्देशन मे ध्यान के गहन अनुभव के साथ कक्षा 6 टी एवं 7 वीं के विद्यार्थियों को उत्कर्ष योग सिखाया गया , साथ ही कक्षा 8 वी एवं 9वी के विद्यार्थियों को प्राणायाम के विभिन्न चरणों के साथ मेघा योगा की सुदर्शन क्रिया सिखाई गई |
योग शिविर की प्रभारी श्रीमती कविता गंवारिया माध्यमिक शिक्षक द्वारा बताया गया की उक्त योग शिविर में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक स्तर पर शिविर का लाभ लेते हुए सुखद, खुशहाल एवं तनाव मुक्त होकर प्रसन्नचित महसूस किया |
सी.एम.राईज विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया की जीवन में नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने में योग की अहम भूमिका है।
इस आयोजन में मा.वि. के प्रधानाध्यापक श्री दशरथलाल पाटीदार और समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।

================================

पौधारोपण कर हम इसके प्रति जवाबदेह बने- नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर
जैएसजी मेन ने पर्यावरण संवर्धन संरक्षण सेवा प्रकल्प के तहत पौधारोपण किया

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप मंदसौर द्वारा पर्यावरण सेवा प्रकल्प के अंतर्गत 12 जुलाई,  बुधवार को हनुमान नगर स्थित बगीचे में वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका सभापति  कौशल्या प्रहलाद बंधवार एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सकल जैन समाज मंदसौर के कोषाध्यक्ष समाजसेवी राजू भाई संचेती थे।
जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर आमजन में पर्यावरण के प्रति जागृति फैलाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न कॉलोनी, मोहल्लों में पौधारोपण कार्यक्रम पर्यावरण मित्रों के सहयोग से कर रहा है। अभी तक हमने दो बगीचों एवं जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर के पारिवारिक मिलन समारोह के अवसर पर जैन महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया है। आज हम हनुमान नगर बगीचे में पौधारोपण कार्यक्रम करने जा रहे हैं और 13 जुलाई को प्रेम कॉलोनी श्री अशोक उकावत के घर के पास पौधारोपण किया जाएगा। हम आगे भी निरंतर पौधारोपण कार्यक्रम करते रहेंगे। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर का उद्देश्य पर्यावरण मित्र हरित मंदसौर का निर्माण करने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सबकी महती जिम्मेदारी है। पौधारोपण कर हम इसके प्रति जवाबदेह बने। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सकल जैन समाज के कोषाध्यक्ष श्री राजू भाई संचेती ने जैन सोशल ग्रुप के इस कार्य की सराहना की । वार्ड पार्षद एवं नपा सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार व ग्रुप के पर्यावरण प्रभारी अशोक कर्नावट ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप द्वारा इस बगीचे में फूलों एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। ग्रुप द्वारा इस बगीचे को स्थानीय निवासियों के सहयोग से समतलीकरण कराकर इसमें पौधे रोपे गए है । साथ ही स्थानीय निवासियों ने बगीचे की देखभाल की जिम्मेदारी ली ।  इस अवसर पर ग्रुप के संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष अशोक मारू, सतीश लोढा, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संजय डोसी, प्रवीण उकावंत, पर्यावरण मित्र संजय नीमा, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार, राहुल कोशिक, योगेश भट्ट, रमेश कुमावत, आयुष, अंजना जैन, विनय मुंदड़ा, नंदकिशोर राठौर सहित स्थानीय पर्यावरण मित्र व महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे ।

=============================

ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचाव का कारगर उपाय है पौधारोपण-नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड ने वल्लभ नगर बगीचे में 101 पौधे लगाये


मन्दसौर। मानव जीवन वृक्ष के बिना लगभग असंभव है वृक्षारोपण एक ऐसी प्रक्रिया है जो वृक्षों को जीवंत रखती है आज के औद्योगिक विकास की रफ्तार में यह बहुत जरूरी है, आज दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की बड़ी समस्या के सामने झूल रही है इसके सामने सबसे अच्छा और कारगर उपाय वृक्षारोपण हैं।
यह बात नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने वार्ड क्र. 6 वल्लभ नगर बगीचे में लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। क्लब द्वारा यहां लगभग 101 विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमें तुलसी, नीम, जामुन, केला, आंवला, निम्बू, गिलोय, जूही, चंपा, चमेली, रातरानी, मधुकामिनी, चाँदनी आदि के फूल, फल एवं औषधीय पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि क्लब लगातार इस प्रकार के जन सरोकार से जुड़े कार्य करता रहा है एवं प्रतिवर्ष वृक्षारोपण का कार्यक्रम क्लब द्वारा किया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण करना हमारी पहली प्राथमिकता और दायित्व भी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रमादेवी गुर्जर नगरपालिका अध्यक्ष, विशेष अतिथि योग गुरु सुरेंद्र जैन, विशेष अतिथि मंदसौर प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश जोशी, विशेष अतिथि नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, अतिथि जनभागीदारी समिति पीजी कॉलेज अध्यक्ष नरेश चंदवानी, भाजपा नेता विनय दुबेला, रीजन चेयरपर्सन विजय पलोड़, संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश बाबानी, अध्यक्ष राजकुमार नागर, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रवीण नागर, संजय पारिख, के.सी. जैन, राजेश गुर्जर, पूर्व पार्षद रश्मि राठौर, विनोद गंगरानी, आर.सी.सुहील, राजू मेहता, पारसमल भंडारी, प्रदीप जैन, राजकुमारी जैन, साक्षी जैन, रानी अग्रवाल, रिंकु जैन, सुनीता खाबिया, पूजा दुग्गड़, तृप्ति जैन, प्रेमलता भंडारी आदि नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में सभी अतिथियों का सम्मान माला एवं पुष्पगुच्छ से क्लब द्वारा एवं कालोनीवासियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सोमानी ने किया एवं अंत में आभार क्लब सचिव संदीप जैन ने माना।

 

==========================

श्री जैन दिवाकर महिला मण्डल नईआबादी की अध्यक्ष पद पर श्रीमती वीणा नाहटा मनोनीत
मन्दसौर। श्री जैन दिवाकर महिला मण्डल नईआबादी की महत्वपूर्ण बैठक शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित हुई। बैठक में श्री जैन दिवाकर महिला मण्डल की सदस्याओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। बैठक में सर्वानुमति से वर्ष 2023-24 के लिये नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक में अध्यक्ष पद पर श्रीमती वीणा नाहटा को चुना गया। बैठक में संरक्षक पद पर श्रीमती प्रेमलता तलेरा, सचिव श्रीमती साधना जैन, कोषाध्यक्ष श्रमती शैला कुदार व प्रवक्ता श्रीमती अरूणा नाहटा को भी चयनित किया गया। बैठक में श्रीमती कांता कुदार, श्रीमती पुष्पा चेलावत, श्रीमती साधना  पोरवाल, श्रीमती कल्पना तारापुना, श्रीमती शिल्पा जैन, श्रीमती मीनल कुदार, श्रीमती सपना कुदार, श्रीमती संगीता जैन,श्रीमती साधना चेलावत, श्रीमती विनिता कीमती, श्रीमती सुषमा दुग्गड़, श्रीमती साधना उकावत, श्रीमती सपना नाहर, श्रीमती महक जैन, श्रीमती बीना जैन भी उपस्थित थे। यह जानकारी महिला मण्डल की प्रवक्ता श्रीमती अरूणा मनोहर नाहटा ने दी।
—————-
जीवन में सम्यक ज्ञान, दर्शन व चरित्र का महत्व समझे- संत श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। प्रतिदिन प्रातः 8.45 बजे से 10 बजे तक शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन में आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती शिष्य श्री पारसमुनिजी म.सा., श्री अभिनवमुनिजी म.सा. व श्री दिव्यमुनिजी म.सा. के प्रवचन हो रहे है। कल बुधवार को संतश्री पारसमुनिजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि मनुष्य को सम्यक ज्ञान व मिथ्या ज्ञान के अंतर को समझना जरूर है। जीवन में सम्यक, ज्ञान, दर्शन व चरित्र ही मोक्ष मार्ग की ओर प्रवृत्त कर सकते है। प्रभु महावीर ने ज्ञान-दर्शन चरित्र की महत्ता बताई है और कहा है कि यदि इन तीनों में से एक की भी कमी रहेगी तो मनुष्य के मोक्ष में बाधा आयेगी इसलिये जीवन में सम्यक ज्ञान, दर्शन व चरित्र की महत्ता को समझो।
श्री पारसमुनिजी ने कहा कि ज्ञान के पांच भेद है। केवल ज्ञान भी उसमें से एक है जब कोइ तीर्थंकर केवलज्ञान

 प्राप्त कर लेता है तो समझो उसने भूतकाल, वर्तमान काल व भविष्यकाल तीनों काल का ज्ञान प्राप्त कर लिया है, इसलिये केवल ज्ञान को ही परिपूर्ण ज्ञान माना गया है। आपने यह भी कहा कि अपूर्ण ज्ञानी व्यक्ति अज्ञानी से अधिक नुकसानदायक है वह आधे अधुरे ज्ञान को परोसकर अपनी जेब तो भर सकता है लेकिन वह किसी की आत्मा का कल्याण नहीं कर सकता।
श्री पारसमुनिजी ने यह भी कहा कि आज से 2600 वर्ष पूर्व जब संसाधनों की कमी थी वैज्ञानिक साधन नहीं थे तब प्रभु महावीर ने हमें बता दिया था कि पेड़ पौधों में भी जीवन है। कई प्रकार के सूक्ष्म जीव होते है जो आंखों से दिखाई नहीं देते। यह बात बाद में वैज्ञानिकों ने भी कही। अर्थात प्रभु महावीर ने मनुष्य को एकेन्दी से लेकर पंच इन्द्रीय जीवों का भेद बताया था जो बाद में वैज्ञानिकों ने भी सिद्ध किया। कहने का तात्पर्य यह है कि प्रभु महावीर को वर्तमान, अतीत व भविष्यकाल तीनों का ज्ञान था इसलिये वे केवल ज्ञानी कहलाये। हमें जीवन में इसी प्रकार सम्यक ज्ञान, दर्शन चारित्र को समझना होगा।
दूसरों को दुखी नहीं करे- संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि यदि दूसरे प्राणी को दुख दोगे तो तुम्हें दुख ही मिलेगा। दुख देकर सुख की कामना करना व्यर्थ है। यदि हम दूसरों की सेवा करेंगे उनकी सहायता करेंगे तो हमें सुख स्वतः ही प्राप्त हो जायेगा। जीवन में हमें 18 प्रकार के पापकर्म से बचना चाहिये। मर्यादित जीवन जीना चाहिए इसी में स्वयं का एवं दूसरों का हित है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सामाजिक में भी सहभागिता की धर्मसभा के पश्चात संतों की मांगलिक भी हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}