पदोन्नति होने पर शिक्षक श्री परिहार का हुआ विदाई समारोह

पदोन्नति होने पर शिक्षक श्री परिहार का हुआ विदाई समारोह
ताल निप्र। शासकीय प्राथमिक विद्यालय मेलुखेड़ी के सह.प्रधान हरपाल सिंह परिहार का पदोन्नति होने पर शिक्षकों छात्रों और ग्रामीणों द्वारा उन्हें विदाई दी गई। वर्तमान में उन्हें शासकीय कन्या उ.मा.वि.पिपलोदा में शिक्षक के पद पर पदोन्नति मिली है शिक्षक हरपाल सिंह परिहार शा. प्रा.विद्यालय मेलुखेड़ी में 10 वर्षों से पदस्थ रहें शिक्षा के अलावा ग्रामवासियों के साथ अच्छा संबंध रहा। शिक्षक विजय ठाकुर ने कहा कि विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा उनके कुशल कार्य क्षमता उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणा है इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सभी ने उन्हें पुष्प माला पहनकर उनके कार्यो की चर्चा की इस अवसर पर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य विनोद शर्मा एवं जन शिक्षक महोदय राजेश शर्मा मनीष हाड़ा सर एवं दिनेश पांचाल विजय ठाकुर प्रताप सिंह परमार देवचंद्र डामर कमल नीनामा व अन्य शिक्षक सहीत ग्रामीण जन मौजूद रहे।