कोई भी बच्चा किसी भी परिस्थिति में शिक्षा से दूर नहीं होना चाहिए- न्यायाधीश श्री बहरावत
********************
लदुसा। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023- 24 के अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में दिनांक 1 से 7 जुलाई 2023 तक बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अंतर्गत 06 जुलाई 2023 को लदूसा फाऊंडेशन के सहयोग से ग्राम चांगली में विधिक जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए सचिव, श्री बहरावत ने उपस्थित ग्रामीण जनों एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कोई भी बच्चा किसी भी परिस्थिति में शिक्षा से दूर नहीं होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे आसपास के समस्त घरों में सर्वे कर उन्हें स्कूल से जोड़ें। इसके अतिरिक्त सचिव श्री बहरावत ने उपस्थित बच्चों को मोबाइल के माध्यम से किए जा रहे अपराधों के बारे में जागरूक किया । उन्होंने किशोर वर्ग में बिना लाइसेंस एवं बीमा के वाहन चलाने की प्रवृत्ति से होने वाले जोखिमों के प्रति भी आगाह किया। सचिव महोदय द्वारा शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। शिविर उपरांत शासकीय विद्यालय में वृक्षारोपण कर उपस्थित विद्यार्थियों को पौधों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, शासकीय विद्यालय चांगली के प्राचार्य श्री आरसी चौधरी, लदूसा फाउंडेशन संस्थापक हरिओम वीर , ग्राम चांगली सरपंच गंगेश परमार, पैरा लीगल वालंटियर रानू राठौर एवम श्रीमती सीमा नागर , उपसरपंच, पंचायत सचिव , ग्रामवासी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।