मंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर स्वच्छता गीत की थाप पर निकली स्वच्छता महासंकल्प रैली

*****************************
हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर सहित पार्षदगण भी हुए रैली में शामिल

मन्दसौर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत मंदसौर नगर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये बुधवार को स्वच्छता महासंकल्प रैली आयोजित की गई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व मंे यह स्वच्छता महासंकल्प रैली गांधी चौराहा से प्रारंभ हुई तथा यह रैली हॉस्पिटल रोड़ बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, नपा लक्कड़पीठा क्षेत्र हेाते हुए महाराणा प्रताप चौराहे  पर पहंुची।
नगरपालिका की यह रैली बारिश की फुवारों के बावजूद भी पूरे जोश व उमंग के साथ प्रारंभ हुई तथा निर्धारित स्थान पर पहुंची। इस स्वच्छता  रैली में हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद  प्रमिला संजय गोयल, पार्षदगण कमलेश सिसौदिया, दीपक गाजवा, शेहजाद पटेल, शाहिद मेव, सुनीता भावसार, पिंकी दुबेला, भावना पमनानी, भारती पाटीदार, लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल प्राचार्य सुरेन्द्र रामावत, एनसीसी प्रभारी विजयसिंह पुरावत, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, भाजपा नेता बंशी राइौर, नपा अधिकारी, कर्मचारीगण हेमचंद शर्मा, अजय शर्मा, जाकिर भाई, राजेन्द्र नीमा, अजय मारोठिया, नरेन्द्र परमार, धीरज धाकड़ सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए।
इस स्वच्छता महासंकल्प रैली के समापन पर भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि हम  नागरिकों को मिलकर मंदसौर नगर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाना है। आज इसी उद्देश्य को लेकर मंदसौर नगरपालिका के जनप्रतिनिधि व नपा के सफाई मित्रों ने यह रैली निकाली है। मंदसौर नगरपालिका को अक्टूबर दिसम्बर की तिमाही में स्वच्छता में पुरे प्रदेश में 15 लाख रू. का प्रोत्साहन पुरस्कार मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भी मंदसौर शहर नम्बर वन पर आये इसमें नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा नगर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग प्रदान करे। नपा ने कचरा संग्रहण के लिये वाहन की व्यवस्था कर रखी है। हम प्रतिदिन अपने घर का दुकान संस्थान का कचरा वाहन में ही डाले। हमें सफाई मित्रों का स्वच्छता कार्य में सहयोग प्रदान करना है। ताकि स्वच्छता में हमें नम्बर वन स्थान प्राप्त हो।
कार्यक्रम में पार्षदगण भारती पाटीदार, सुनीता भावसार, पिंकी दुबेला, भावना पमनानी, प्रमिला संजय गोयल, शहजाद पटेल, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, बंशी राठौर, राजाराम तंवर ने भी अपने विचार रखे। संचालन सीएमओ सुधीरकुमारसिंह ने किया तथा आभार सफाई दरोगा मंगल कोटियाना ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}