महिला बाल विकास विभाग गरोठ में श्रीमती रीना जिझोरिया ने किया ध्वजारोहण

*********************************
मुख्य कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा व्यास, रामकरण बूदीवाल हुए, सम्मानित
गरोठ-77 वा देश कि आजादी का पर्व गरोठ में धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महिला बाल विकास विभाग गरोठ में परियोजना अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति नारे लगाए गए। मुख्य कार्यक्रम में पुरानी कृषि उपज मंडी में परियोजना अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ता मकडावन श्रीमती पुष्पा व्यास, कर्मचारी रामकरण बूदीवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती शोभा धमानिया, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती खुशबू बागडिया,यूडीसी रामनारायण जाटव, एलडीसी सरताज मोहम्मद, ब्लाक कोआर्डिनेटर श्याम लाल लोधा, आपरेटर गोविंद सिंह देवड़ा, रामकरण बूदीवाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुश्री बिन्दु सोनी, मंगला करमकर, अर्चना सोनी, उषा शर्मा,मधु गुप्ता, सुनीता कोटवाल,आशा रानी शर्मा, मीना हाडा, पुष्पा मालवीय, गीता अग्रवाल, इन्दु नरवाल,आदि उपस्थित रहे।