मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 जुलाई 2023

=**********************************

मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गिरि आज आएंगे मंदसौर

मंदसौर 5 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड के
अध्यक्ष श्री अखिलेश्वरानंद गिरी 6 जुलाई को रतलाम से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार 6
जुलाई को जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

======================
मलेरिया प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधी वितरण 14 जुलाई से

मंदसौर 5 जुलाई 23/ आयुक्‍त संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ.
कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में मलेरिया रोग की रोकधाम के लिये मलेरिया
प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधियॉ मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाना है। जिसके लिये प्रथम चरण
14 जुलाई से 21 जुलाई तक, द्वितीय चरण 11 अगस्‍त से 18 अगस्‍त एवं 25 अगस्‍त 2023 को रोग प्रभावित
क्षैत्रों में प्रत्‍येक परिवार के प्रति सदस्‍य को होम्‍योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ-200 की एक-एक
खुराक खिलाई जाएगी।

=====================

जिले में अब तक 118.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 5 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 118.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0
मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0
मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 9.0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में
0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 139.0 मि.मी., सीतामऊ में 153.2 मि.मी. सुवासरा
में 145.7 मि.मी., गरोठ में 59.2 मि.मी., भानपुरा में 114.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 86.0 मि.मी., धुधंड़का में
127.0 मि.मी., शामगढ़ में 105.0 मि.मी., संजीत में 213.0 मि.मी., कयामपुर में 140.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में
22 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

========================

बिल्डिंग निरीक्षण कर रिपेयरिंग कार्य कराए जा रहे

मंदसौर 5 जुलाई 23/ सिविल सर्जन सह. मुख्‍य अस्‍पताल अ‍धीक्षक द्वारा प्रकाशित समाचार ‘’ खंडहर
बनता अस्‍पताल नवजात बच्‍चों में इंफेक्‍शन का डर’’ के संबंध में बताया कि जिला चिकित्‍सालय की बिल्डिंग
लगभग 60 वर्ष से भी पुराना है तथा समय- समय पर इसके रिनोवेशन का कार्य व रिपेयरिंग का कार्य सतत जारी
रहता हैं । यह बिल्डिंग काफी पुरानी है । इंजिनियर द्वारा बि‍ल्डिंग का निरीक्षण कर जहा रिपेयरिंग संबंधी कार्य
है वहां रिपेयरिंग कराया जा रहा है। अस्‍पताल में प्रसूति वार्ड नया बनाया जा रहा हैं। पोस्ट ओपरेटिव वार्ड की
छत को रिनोवेशन किया गया हैं। ब्लड बैंक में भी रिनोवेशन का कार्य हुआ हैं तथा जहा- जहा मरम्मत की
आवश्यकता है वहा उपलब्ध संसाधन एवं बजट अनुसार तत्काल टीम भेजकर मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य
किया जा रहा हैं ।

========================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चेंपियनशिप जीतने पर दी बधाई
मंदसौर 5 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन
चेंपियनशिप (सैफ) का फाइनल मैच जीत कर भारतीय फुटबॉल टीम को नौवीं बार स्वर्ण कप प्राप्त करने पर बधाई
और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि "फुटबॉल टीम की शानदार और
ऐतिहासिक विजय से हर भारतवासी गौरवान्वित है"। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और दुनिया के खेल प्रेमियों का दिल जीतते रहें।

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में मंगलवार को भारत और कुवैत के बीच खेले गए सैफ चेंपियनशिप 2023 के
फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में भारत ने कुवैत पर 5-4 से विजय प्राप्त कर चेंपियनशिप पर अपना कब्जा
बनाए रखा है।

========================

कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रचार रथों को दिखाई हरी झण्डी
किसान 31 जुलाई तक कराये फसलों का बीमा

मंदसौर 5 जुलाई 23/ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से 31
जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा कराने का आहवान किया है। उन्होने आज भोपाल से प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रथ सभी 53
जिलों में गाँव-गाँव जाकर फसल बीमा योजना की जानकारी देकर किसानों को फसलों का बीमा कराने के
लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों
को आपदा में राहत प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। योजना से
लाभान्वित करने के लिये उनकी फसलों का बीमा कराया जाता है। किसानों से रबी की फसलों का डेढ़ प्रतिशत
और खरीफ फसलों का दो प्रतिशत प्रीमियम राशि ली जाती है। फसलों के बीमे के लिये शेष प्रीमियम राशि का
भुगतान बीमा कम्पनियों को सरकार के द्वारा किया जाता है।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि किसानों से वर्ष 2016 से अब तक मात्र 5 हजार 130 करोड़ रूपये की
राशि प्रीमियम के रूप में ली गई है। शेष प्रीमियम राशि केन्द्र और राज्य सरकार ने मिल कर जमा की है। अब
तक एक करोड़ 74 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 27 हजार 626 करोड़ 66 लाख
रूपये की दावा राशि का भुगतान किया है। मंत्री श्री पटेल ने किसानों से आहवान किया कि गाँव-गाँव आने
वाले प्रचार रथों से फसल बीमा योजना की समुचित जानकारी प्राप्त कर 31 जुलाई से पूर्व अपनी फसलों का
बीमा करायें और योजना का लाभ उठायें।

=======================

शिक्षा के साथ ही संस्कार व सदाचार भी ग्रहण करें-रातड़िया
जेएसजी गोल्ड द्वारा जग्गाखेड़ी स्कूल के  90 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप गोल्ड मंदसौर द्वारा शिक्षा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय जग्गाखेड़ी में 90 बच्चों को कॉपी ,पेन, बैग, यूनिफार्म आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का गान किया गया। सर्वप्रथम सभी बच्चों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष रेखा रातडिया ने दिया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातडिया ने संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि विद्यालय से शिक्षा के साथ ही संस्कार व सदाचार भी ग्रहण करे। आपने जीव हिंसा नहीं करने का संदेश भी दिया। पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत जैन एवं मनोज जैन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही पूर्व अध्यक्ष महेंद्र खाबिया व मनोहर जैन भी मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत सुरेश बोराणा, मनीषा गुप्ता, सरोज नलवाया, अंजुला चौहान व सुनीता परिहार ने किया। कार्यक्रम का संचालन निवेदिता नाहर ने किया एवं आभार सुरेश बोराना ने माना।

============================
सेवादल यंग ब्रिगेड के श्री घड़ियाली प्रदेश संगठन सचिव एवं श्री सतीदासानी जिलाध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई द्वारा व मप्र कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश यादव की सहमति से सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजानंद तिवारी (गज्जू भईया) की अनुसंशा पर श्री मुर्तुजा घड़ियाली को प्रदेश संगठन सचिव एवं पंकज सतीदासानी को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। श्री सतीदासानी की नियुक्ति पर समाजजनों कांग्रेसजनों इष्ट मित्रो स्नेहीजनों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में आमजन के हित काग्रेस के लिए जनहित के कार्यों ओर संगठन में आपकी सक्रियता काग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
=========================
भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि मनाई
मन्दसौर भारत विकास परिषद मन्दसौर शाखा द्वारा विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले
युग प्रवर्तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंदजी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे प्रांतीय महामंत्री श्री घनश्याम पोरवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सम्पूर्ण विश्व को शांति, अहिंसा एवं सद्भाव का संदेश दिया है जो सदैव समाज के लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे हम सभी युवाओं के वे प्रेरणास्रोत है आज युवाओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना जरूरी व आवश्यक हो गया है।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा,सचिव आशीष अग्रवाल,नवीन चौधरी,सुभाष गुप्ता,श्रीमती अर्चना गुप्ता, रेखा पोरवाल, रेशमा शर्मा ,गौरव रत्नावत, नरेन्द्र त्रिवेदी, दिलीप सेठिया आदि उपस्थित थे।
===================
ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस ने अनेक गांवों में मार्गदर्शिका बुकलेट का वितरण किया

मन्दसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार जिला कांग्रेस के तत्वावधान में मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी मण्डलमों में मार्गदर्शिका बुकलेट का वितरण किया गया।
मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा ने बताया कि मार्गदर्शिका बुकलेट का वितरण मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक के अंतर्गत पानपुर मंडलम के ग्राम मेनपुरिया, साबाखेड़ा मंडलम के ग्राम धारियाखेड़ी, रेवास-देवड़ा के ग्राम गुजरदा, भालोट मंडलम के ग्राम डोराना, राजाखेड़ी मंडलम के ग्राम राजाखेड़ी में किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दीपक सिंह गुर्जर, मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम कुमावत, जिला पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह राजाखेड़ी, जिला महामंत्री श्री नोंदराम गुर्जर, जिला सचिव विनोद माली, जिला सचिव मांगीलाल सेतखेड़ी, जिला सचिव याकूब अजमेरी, जिला सचिव सुरेश पाटीदार, जिला सचिव गोविंद सिंह डोराना, जिला सचिव वली मोहम्मद बादाखेड़ी, जिला सचिव राधेश्याम अहिरवार, सभी मंडलम अध्यक्षगण डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार, श्यामलाल जाट, राजेन्द्र कुमावत, रवींद्र कुमावत, डॉ विनोद कुमावत, सेक्टर अध्यक्षगण बाबूलाल गुर्जर, सुरेश धनगर, यूनुस अजमेरी, ओमप्रकाश पाटीदार, विनोद पाटीदार, गेंदालाल धनगर, दिनेश पटेल, शब्बीर अजमेरी, श्यामलाल सालवी, ताहिर मेव सहित बड़ी संख्या में बीएलए, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री राजेश रघुवंशी ने सभी को संगठन को मजबूत बनाने के बारे में बताया एवं मार्गदर्शित किया ।


========================

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ कमाओ योजना का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में आयोजित किया गया

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ कमाओ योजना का सीधा प्रसारण महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में किया गया, जिसमें जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी जी ने छात्र-छात्राओं से ज्यादा ज्यादा से योजना का लाभ लेने एवं स्वावलंबी बनने के विचार साझा किए, साथ ही के प्राचार्य श्री एल एन शर्मा सर ने शासन की योजना को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया एवं ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी को प्रेरित किया।

योजना का  शुभारंभ माननीय  मुख्यमंत्रीजी श्री शिवराज सिंहजी चौहान ने दिनांक 04/7/2023 को  किया। भोपाल के रविंद्र भवन में सीखो-कमाओ योजना पोर्टल में युवाओं का पंजीयन प्रारंभ किया गया। खुद मुख्यमंत्री जी ने पोर्टल में एक युवा का पंजीयन करते हुए इसकी शुरुआत की। इस योजना में युवाओं को अलग अलग तरह के काम सिखाए जाएंगे और इस दौरान उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा। उन्होने कहा कि ये एक अद्भुत योजना है और अब तक भारत में कहीं और इस तरह की योजना नहीं है। इस अवसर पर यहां माननीय श्री वी.डी. शर्मा जी, माननीय श्री यशोधराराजे जी सिंधिया, माननीय  श्री डॉ मोहन जी यादव, माननीय मीना जी सिंह, माननीय उषा जी ठाकुर सहित कई मंत्री शामिल हुए।

काम सीखने के बदले मिलेंगे पैसे

मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बीजेपी सरकार कृत संकल्पित है। मैंने 15 अगस्त, 2022 को सरकारी नौकरियों में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। अब तक 55,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और बाकी पदों पर 15 अगस्त तक भर्तियां पूरी कर ली जायेंगी। उन्होने कहा कि आगे भी निरंतर सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन सभी को सरकारी नौकरी मिल पाना संभव नहीं। इसीलिए युवाओं को विभिन्न कामों में कुशल बनाकर उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाने और उनका खुद का काम प्रारंभ करने के लिए भी सरकार उनकी सहायता करेगी। इसी उद्देश्य के साथ ये योजना शुरू की गई है। उन्होने कहा कि 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ का निवेश मध्य प्रदेश की धरती पर लाने के कमिटमेंट किए गए हैं। उन्होने कहा कि भोपाल में सिंगापुर के सहयोग से “ग्लोबल स्किल सेंटर” बन रहा है। इसमें हम एक साथ 6,000 बच्चों को स्किल्ड करने का काम करेंगे और बाद में इस संख्या को बढ़ाकर 10,000 तक ले जायेंगे। साथ ही अन्य शहरों में भी ग्लोबल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि वे कभी भी बेरोजगारी भत्ता देने के पक्ष में नहीं है। चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती, वो अपने बच्चों को पंख देती है जिससे वो अनंत आसमान में ऊंची उड़ान भर सकें। इसीलिए मैं भी युवाओं को पंख देने आया हूं और सीखो कमाओ योजना बनाई गई है।

महाविद्यालय में सीधे प्रसारण के दौरान प्राध्यापक एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित थे। महाविद्यालय स्तर पर अभी तक  लगभग 1500 विद्यार्थियो ने रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क किया है।

=======================

पर्यावरण सृष्टि का अमूल्य उपहार- निशा कुमावत
लायंस स्टॉर ने ग्रामीण स्कूल में पौधे रोपे

मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर स्टॉर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पौधारोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष निशा कुमावत ने कहा कि पर्यावरण सृष्टि का अमूल्य उपहार है। मानव जीवन में पौधों का बहुत महत्व है, हमें पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने में अपना योगदान देना चाहिए। बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को देखते हुए आज आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर क्लब की प्रमिला कुमावत एवं श्वेता कपूर ने भी पौधारोपण पर बल दिया। इस अवसर पर क्लब सदस्य एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

========================
आर्ट ऑफ लिविंग का मंदसौर में 7 जुलाई को नाड़ी परीक्षण शिविर
मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर 7 जुलाई, शुक्रवार को डिवाइन शॉप ,प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9.30 से दोप. 1.30 बजे व दोप. 3.30 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9406671424 एवं 9827280005 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रू. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}