बिना बिजली के चलने वाली वाशिंग मशीन का राज्य स्तर के लिए चयन

*सुवासरा(मंदसौर),*
==========================
सुवासरा। नीमच स्थित डाइट परिसर में इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2021-22 के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मंदसौर नीमच जिले के कुल 104 मॉडल का प्रदर्शन हुआ।
इसमें 10 मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शासकीय हाई स्कूल बोरखेड़ी तहसील सुवासरा के छात्र रोहित सिंह पिता भेरु सिंह कक्षा 9 वी के मॉडल बिना बिजली के चलने वाली वाशिंग मशीन का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया छात्र ने यह मॉडल विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षक खाजू खान मंसूरी के मार्गदर्शन में तैयार किया।छात्र रोहित सिंह अब इस मॉडल का प्रदर्शन भोपाल में करेंगे।
छात्र रोहित सिंह तथा मार्गदर्शक शिक्षक खाजू खान मंसूरी को संस्था के प्राचार्य विक्रम सिंह देवड़ा तथा विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।