मल्हारगढ़मंदसौर जिला

 नगर परिषद पिपलियामंडी की साधारण सम्मेलन बैठक अध्यक्ष श्रीमती देवरिया की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 

================

बैठक में समस्त 16 प्रकरणों के प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

पिपलियामंडी -नगर परिषद की साधारण सम्मेलन बैठक आयोजित की गई। इसी उपलक्ष्य में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनिल देवरिया द्वारा सभी पार्षदों का स्वागत किया गया उसके उपरांत मीटिंग में रखे गए समस्त 16 प्रकरणों पर चर्चा कर सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गयी।

26 जनवरी-2024 गणतंत्र दिवस मनाये जाने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।,. नगर में मुख्य मनासा मार्ग पर एवं अजय टाकिज मार्ग पर रोड के पास स्थित नाले को पिछे करते हुए रोड चोडीकरण सम्बंधी प्रस्ताव शासन को भेजने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, राजीव गांधी उद्यान से झोपड पट्टी होते हुए कब्रस्तान तक रोड पर स्थित अतिक्रमण हटाने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, मीट मार्केट नगर के बहार स्थापित करने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। ,नवीन शासकीय अस्पताल निर्माण होने से पुराने अस्पताल की भूमि निकाय को हस्तान्तरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, निकाय के सिंधिया काम्पलेक्स में स्थित खण्डर ग्राम सेवक क्वार्टर निकाय को हस्तान्तरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।,कनघट्टी मार्ग पर निकाय की भूमि गैराज निर्माण निर्माण स्थल पर रोड साईड पर दुकाने निर्माण कार्य की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, कायाकल्प 2 अन्तर्गत प्रस्तावित विकास कार्य (राशि-500.00 लाख) हेतु प्राप्त दर की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, आगामी जल संकट के निवारण पर विचार करते हुये पेयजल परिवहन के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।,88 क्वार्टर में स्थित नल कनेक्शनों पर दिनांक 01/04/2024 से शुल्क लागू करने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, नगर में विभिन्न वार्डो में नवीन विघुत पौल लगाने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। ,श्री सुनिल मेहता की पत्नि के उपचार हेतु प्राप्त मेडिकल क्लेम का भुगतान करने की की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव के सम्बंध में मान. उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार राशि भुगतान करने की की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, शमशान घाट पुलिया के पास दुकाने एवं महिला स्नानघर निर्माण कराने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, शासन से प्राप्त सैद्वांतिक स्वीकृति अनुसार स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि मांग करने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।, नामान्तरण प्रकरणों में रखे गये कुल 82 आवेदनों में सभी प्रकरण सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। मीटिंग में समस्त प्रकरणों पर चर्चा उपरांत बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के पश्चात मीटिंग समाप्त की गई।

उक्त बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनिल देवरिया, उपाध्यक्ष श्री भरतसिंह सोनगरा, पार्षद कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ  योगी, श्रीमती चेतना मुकेश निडर, श्री बलराम सोलंकी, श्रीमती माया भूपेंद्र महावार, श्रीमती धापूबाई अशोक  कोहली, श्री बाबू भाई मंसूरी, श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, नेता प्रतिपक्ष श्री सरफराज मेव, श्रीमती वंदना कमल (टोनू ) तिवारी, श्री ललित कसेरा, श्रीमती विष्णुबाला कन्हैयालाल कराड़ा, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रमोद जैन, महावीर जैन, सुनिल साहु, जगदीश प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}