अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़
महिला को पीटा, जेठ-जेठानी पर केस दर्ज

*****************
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत की बाउण्ड्रीवाल पर मिट्टी डालकर तार खिंचने के विवाद में महिला के साथ मारपीट करने वाले जेठ-जेठानी पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। घाटाखेड़ी निवासी हीना पति छोटूलाल बंजारा ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि जेठ बाबूलाल बंजारा व उसकी पत्नी सनीबाई मेरे खेत की सीमा में बाउण्ड्रीवाल की मिट्टी हटाकर तार फेसिंग कर रहे थे। मैंने मना किया तो दोनो ंने मेरे साथ मारपीट की, जिससे कान, पैर पर चोंटे आई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
—-