नीमचमध्यप्रदेश

आंगनवाड़ी केंद्रों में अब एलजीडी कोड से रखी जाएगी निगरानी*

*मध्यप्रदेश*

*नीमच*

*डॉ बबलु चौधरी*

राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अब सभी आंगनबाड़ी में एलजीडी कोड यानी लोकल गवर्नमेंट डायरेक्ट्री को भारत सरकार के पोषण ट्रैकर एप से जुड़वाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी मदद से ही सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। खास बात ये है कि ये पोषण ट्रैकर एप से संबद्ध रहेगा।
इस एप में दर्ज की जाने वाली सभी जानकारियों को कोड की मदद से स्वास्थ्य, खाद्य के अलावा और भी कई चीजों पर ध्यान रखा जाएगा। साथ ही वो जानकारी सभी विभागों तक पहुंच जाएगी। ये वो सभी विभाग होंगे जो बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा राज्य सरकार ने ये भी अनिवार्य किया है कि पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होना जरुरी है।
ये एप भारत सरकार का है। इस एप को ही एलजीडी कोड से जोड़ा जाएगा। जैसा कि सभी जानते हैं आंगनबाड़ी में होने वाली गड़बड़ियों की खबर अक्सर सामने आती रहती है। साथ ही बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलाऐं की दर्ज संख्या के अनुसार कार्यकर्ता पोषण आहार की मांग करते हैं लेकिन असल में उनकी संख्या कम रहती हैं। जिसकी वजह से आहार में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होती है। ऐसे में अब एलजीडी कोड की मदद से योजनाओं की मानीटरिंग करना आसान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}