गरोठ- उज्जैन एक्सप्रेस वे से घसोई के पास कनेक्टिविटी प्रदान करने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री श्री गडकरी को लिखा पत्र
*****************
सुवासरा। क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने घसोई के आसपास के क्षेत्र को गरोठ- उज्जैन एक्सप्रेस हाईवे सुवासरा रुनीजा रोड़ से कनेक्टिविटी प्रदान करने को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा।
पत्र में कहा गया कि आदरणीय श्री नितिन जी गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली आपके स्वर्णम कार्यकाल में संपूर्ण भारत में कई राज्य मार्गों का निर्माण हुआ है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी एवं आपकी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग की साफ एवं निर्मल छवि ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में एक नया इतिहास लिख कर भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया हैं ।इसी कड़ी में मप्र में गरोठ- उज्जैन एक्सप्रेस हाईवे निर्माण किया जा रहा है। जो कि उज्जैन को सीधे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ता है क्योंकि उज्जैन -गरोठ एक्सप्रेस हाईवे को क्रास करने वाले सुवासरा- रुनीजा- घसोई -डग मार्ग पर अधिकतम वाहनों का परिचालन होता है एवं घसोई के आसपास आनंद धाम खेजड़ीया भूप की गुफा जैसे ऐतिहासिक स्थल है। गरोठ -उज्जैन सड़क निर्माण प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी एवं उत्साह की लहर दौड़ पड़ी थी। परंतु वर्तमान में उज्जैन- गरोठ एक्सप्रेस हाईवे पर सुवासरा- रुणीजा रोड़ घसोई के पास कनेक्टिविटी नहीं मिलने से आसपास के समस्त क्षेत्रवासियों में निराशा उत्पन्न हो गई है अतः उज्जैन -गरोठ एक्सप्रेस हाईवे पर सुवासरा- रुनीजा रोड़ से घसोई के पास कनेक्टिविटी प्रदान की जाए।