*********************
” गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाय,बलिहारी गुरु आपकी, गोविंद दियो बताए “
झारड़ा। नगर मे गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। वक्ताओं ने गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया। वहीं गुरुजनों की पूजा कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इसी तारतम्य मे श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर झारड़ा पर सबसे पहले भगवान सोमेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया उसके पश्चात ब्रह्मलीन गुरु देव श्री जगदीश जी भारती की पूजा अर्चना कर सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी भारती का शाल ओर श्रीफल से गुरु पूर्णिमा उत्सव समिति द्वारा गुरु पूजन किया महंत जी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, गुरुदेव ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ हजारों लोगों ने महा प्रसादी प्राप्त करी, भंडारे का लाभ देव सिंह तंवर नलखेड़ा द्वारा लिया गया गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
समस्त कार्यक्रम श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव समिति एवं सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में संपन्न हुआ, इस अवसर पर समस्त समिति सदस्य उपस्थित थे।