दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से लगे खेतो में भराया बारिश का पानी, बोवनी के लिए अपने खेतों तक नही पहुंच पा रहा किसान

*********************
तितरोद। मंदसौर जिले से होकर गुजरने वाला दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन इस एक्सप्रेस वे के दोनों और लगे खेतों के किसान इन दिनों बड़े परेशान हैं ।
क्षेत्र के किसानों का कहना है की 8 लेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों को हमने समय रहते अवगत कराया था कि कई किसानों को अपने खेतों पर जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है एवं एक्सप्रेस वे के ऊपर से आने वाला बारिश का पानी उनके खेतों में भरा रहा है जिसके चलते एक्सप्रेस वे से सटे दोनों और के खेतों में कई जगह छोटे छोटे गड्ढे नुमा तालाब जैसे हालात बन गए हैं तो कई जगह किसानों को अपने खेतों पर जाने के लिए रास्ता भी नहीं मिल पा रहा है कई जगह अधिकारियों द्वारा रास्ता नहीं बनाया गया और जहां बनाया गया उन रास्तों ने नालों का रूप ले लिया है। क्योंकि बारिश का पानी उचित निकासी ना होने के कारण इन नालों में पूरी तरह भर चुका है जिसके चलते किसान ना ही अपना दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन उस रास्ते से लेकर अपने खेत तक जा सकता है यह एक बहुत बड़ी विडंबना है। दलावदा एवं तितरोद के पास से होकर गुजर रहे एक्सप्रेस वे से सटे खेतों में परेशानी बढ़ती जा रही है।बारिश का पानी भरने से आने वाले दिनों में मानसून में यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।