नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 26 जून 2023

कलेक्टोरेट में ई-जनसुनवाई आज 6 ग्राम पंचायतों से वर्चुअल जनसुनवाई करेंगे कलेक्टर

नीमच 25 जून 2023,कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनसुनवाई प्रत्येक सोमवार को की जा रही है। इसी क्रम में आज 26 जून को कलेक्टर श्री दिनेश जैन प्रात:10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनासा ब्‍लाक की 6 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मनासा ब्‍लॉक की ग्राम पंचायत चौकडी, बखतुनी, धाकडखेडी, खेडली, कंजार्डा एवं पलासिया के ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

मन को पवित्र किए बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है- परम पूज्य आचार्य प्रवर श्री 1008 रामलाल जी महाराज साहब ,
साधना महोत्सव  अंतर्गत दया दिवस के उपलक्ष्य में धर्म सभा संपन्न
नीमच 25 जून 2023 (केबीसी न्यूज़ ) सांसारिक जीवन में मनुष्य यदि भौतिक सुख-सुविधाओं का मोह छोड़कर मन को नियंत्रण में करें तो मन शांति देने वाला बनेगा। मनुष्य वही बात सुने जो मन को प्रसन्न करें। सहनशीलता की कमी होती है तो व्यक्ति को क्रोध आता है इसलिए मन को मजबूत बनाएं तो उसे क्रोध नहीं आता है। मन को हमेशा चंद्रमा  और चंदन की तरह शीतल बनाना चाहिए।मन को पवित्र किए बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है।यह बात आचार्य  प्रवर  श्री1008 रामलाल जी महाराज साहब  ने कही। वे श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ जैन  नीमच  के तत्वावधान में नीमच सिटी मार्ग स्थित सांवरिया जी मंदिर के समीप सुंदरम वाटिका सभागार में साधना महोत्सव के अंतर्गत दया दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग धर्म की बात तो करतें हैं। यदि मन में खोट नहीं आएं तो मन 100 प्रतिशत सही है।धर्म यदि सच्चा हो तो देवता बिन बुलाए अपने पास आ जाते हैं।जिस प्रकार बाजार में नकली नोट ज्यादा समय तक नहीं चलता है आखिर पकड़ में आता ही है उसी प्रकार नकली मन भी लंबे समय तक सुख नहीं दे सकता है। नकली  को मन से हटा देंगे तो मन शांत रहेगा। धर्म कार्य को मन में आत्मसात करें तो मन कभी अशांत नहीं होगा। और कोई भी समस्या हमें परेशान नहीं करेगी। धर्म सभा में उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि महाराज ने कहा कि शत-प्रतिशत  शुभ भावना के साथ पुरुषार्थ करें तो सफलता निश्चित मिलती है।सफलता असफलता का मापदंड भीतर के पुरुषार्थ पर आधारित होता है। कार्यपद्धती हमारी सद्भावना एवं लक्ष्य के अनुरूप होनी चाहिए। सफलता अंतिम छोर नहीं पड़ाव है। यह शकुन और शांति देने वाला पूर्णता का बोधक है।लक्ष्य हमारी ताकत से ज्यादा रहना चाहिए ।जमीनी स्तर पर कार्य करें सिर्फ कल्पना नहीं करना चाहिए।सफलता के लिए शुद्ध दर्पण में अपने आप को देखने की आवश्यकता होती है क्योंकि मन ही शांति दिलाने वाला होता है। हम वही बात सुने जिससे मन में संवेग आए आवेश नहीं ,अपनी समझ को विकसित करेंगे तभी समझ से आगे बढ़ेंगे। गलत बात मन की नहीं होती है। जिसकी सहनशक्ति कम होती है तभी क्रोध आता है किसी के कुछ कहने से बुरा लगता है तो यह हमारी कमी का परिचायक है। जिससे मन शांत रहे वही कार्य करना चाहिए तभी जीवन का कल्याण हो सकता है ।
धर्म सभा में श्रीमती सुरुचि महाराज साहब ने महावीर महावीर गीत प्रस्तुत किया और श्रावक के 12  नियम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि  श्रावक वस्त्र खुशबू भ्रमण सचित अच्छी जगह है मर्यादा सहित सभी नियमों का पालन करें तभी उसके जीवन का कल्याण हो सकता है। 9 तत्व का ज्ञान बिना श्रावक नहीं कहलाता है।पाप से बचने की मर्यादा मर्यादा भगवान महावीर स्वामी ने सभी को सिखाई है उसका पालन में 14 नियमों के रूप में करना चाहिए स्नान भोजन आहार गोचरी आदि की मर्यादा का पालन करना चाहिए।
धर्म सभा में हर्षित मुनि महाराज ने साधु चर्या के विभिन्न नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नो लोगस के जाप 9 ,नवकार की पक्की माला ज्ञान दर्शन चारित्र, लोगस  याद नहीं तो सिद्धार्थ सिद्ध भगवान से सिद्धि देवें का जाप, 27 वंदना, 21 बार देवगुरु, 9 बार शुद्ध नवकार लेखन, में शुद्ध हो माला जाप, प्रतिवेदन परीक्षण, मुपती , आसन की जांच, 15 मिनट धार्मिक स्वाध्याय, शाम को साधना ,वंदामि  माला 5 मिनट का जाप, महापुरुषों की याद में वंदामी, कहानियों को स्मरण में लाना, दो प्रार्थना, प्रतिक्रमण ,कक्षा, एक पेज स्वयं आत्मचिंतन का अनुभव लिखना ,क्षमा प्रार्थना ,शयन से पूर्व जाप, धन्यवाद माला ,खड़े होकर आहार ग्रहण नहीं करना, थाली धोकर पीना, झूठा नहीं छोड़ना ,12 आइटम से ज्यादा उपयोग नहीं करना, भोजन की प्रतिक्रिया नहीं करना, समस्या हो तो गुरु से निराकरण प्राप्त करना, मन अशांत हो तो शांत करना और मोबाइल का उपयोग नहीं करना आदि का पालन करते हुए साधु जीवन चर्या का एकाग्रता पूर्वक पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमती अंगुरबाला सुरेश जैन एवं सागर मल  सहलोत ने शीलवृत एवं रात्रि भोज त्याग का संकल्प लिया। धर्म सभा में नीमच श्री संघ के अलावा जमुनिया, जावद ,केसुंदा ,खोर, पिपलिया मंडी, मोरवन श्री संघ के पदाधिकारी भी साधक भी सहभागी बने।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने सभी उपस्थित समाज जनों को  मांगलिक श्रवण कराकर आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर महिला मंडल ने धन्य है जिनवाणी गुरुवर धन्य है गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय संयोजक महेश नाहटा ने कहा कि  गुरुदेव ने पवित्र भाव के साथ साधना की ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जनों ने आयम्बिल तप, उपवास, एकाशना आदि का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नीमच सिटी श्री संघ के अध्यक्ष उमराव सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष दिलीप कटारिया,नाहर सिंह राठौड, नरेंद्र गांधी, गुणवंत सेठिया, शौकीन मुनेत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे धर्म सभा का संचालन महेश नाहटा ने किया।गुरुदेव की धर्म सभा में किसी को भी मोबाइल लैपटॉप घड़ी कैमरा ले जाने की स्वीकृति नहीं मिलती है।इस अवसर पर त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, अयोध्या में राम हमारे गुरु रामलाल महाराज साहब की जयघोष भी लगी

==========================

आचार्य प्रवर रामलाल जी म. सा. के सानिध्य में
351  श्रावकों ने साधु  चर्या का पालन किया।
नीमच 25जून 2023 (केबीसी न्यूज़)जैन दिवाकर श्री चौथमल जी महाराज साहब की जन्मस्थली नीमच सिटी क्षेत्र में आचार्य प्रवर श्री 1008 श्री रामलाल जी महाराज, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि जी महाराज साहब आदि ठाना व साध्वी वृंद का  रविवार प्रातः 8 आगमन हुआ। सुबह 9बजे सुंदरम वाटिका सभागार में धार्मिक प्रवचन एवं धर्म सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर समाज के   351  महिला पुरुष बच्चे साधु परिधान में रहें।साधु संत की तरह दिनचर्या में संयम नियम का पालन किया। साधु परिधान रविवार सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ जो दूसरे दिन सोमवार सूर्योदय तक जारी रहेगा। इसमें सभी ने ग्यारह सामयिक भी की गई।

==========================

सहज योग ध्यान  शिविर में किया आत्मसाक्षात्कार,
नीमच 25 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) सकल ब्राह्मण समाज नीमच एवं सहज योग ध्यान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आत्म शांति और तनाव से मुक्ति के लिए  रविवार 25 जून को सुबह 8बजे एलआईसी चौराहा स्थित श्री परशुराम मंदिर शिक्षक कॉलोनी नीमच पर कुंडलिनी जागरण एवं आत्म साक्षात्कार की आसान पद्धति सहज योग-ध्यान  शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सुदर्शन शुक्ला ने कहा कि विचारों को रोकना ध्यान की प्रारंभिक अवस्था है। यदि हम प्रतिदिन सहज योग ध्यान करें तो
हमें क्रोध नहीं आएगा और जीवन में परिवर्तन आ सकता है। सहज योग से हमारा जीवन आनंदमय हो सकता है।10 मिनट का योग हमारे दिनचर्या को व्यवस्थित कर सकता है। ध्यान में परमात्मा से हम प्रार्थना करें तो हमें आशीर्वाद भी मिलता  है। परशुरामजी ने ही हमें ध्यान विधि सिखाई थी। केंद्र समन्वयक श्रीमती नीतू जोशी ने कहा कि सहज योग ध्यान हमें परम शक्ति और शांति का अनुभव कराता है। सत्य के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना सिखाता है। इस अवसर पर शैलेश जोशी ने कहा कि हम क्या थे क्या से क्या हो गए समृद्ध सनातन परंपरा पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्रदान करती है। विश्व को सिखाने वाले आज हम कहां हैं।सहज योग परमात्मा से जुड़ने का सरल उपाय है जिससे मन पवित्र होता है ।दो सौ वर्ष पूर्व लार्ड मैकाले ने सर्वे कराया था जिसमें परिणाम यह आया था कि गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के कारण भारत में 97 प्रतिशत लोग साक्षर थे ।सहज योग कम समय में अधिक ज्ञान प्रदान करता है ।इस प्रणाली को शिक्षा पद्धति में लागू करने के लिए सभी को मिलकर समन्वय के साथ प्रयास करना चाहिए बच्चों को बचपन से ही सहज ध्यान योग का प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए।योग दिवस के परिपेक्ष्य में    एक दिवसीय सहज योग ध्यान का शिविर आयोजित किया गया  जिसमें ध्यान के माध्यम से उपस्थित सभी को कुण्डलिनी जागरण के द्वारा आत्म साक्षात्कार की अनुभूति का अभ्यास करवाया गया। उपस्थित लोगो ने मात्र 15 मिनिट के ध्यान में निर्विचारिता , अद्भुत शांति व आनंद को महसूस किया।  ध्यान के महत्व को बताते हुए ध्यान से शैक्षणिक जीवन में होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला व स्वयं के जीवन में ध्यान से होने वाले लाभ को भी  बताया। सहज योग ध्यान केन्द्र नीमच की  केन्द्र समन्वयिका श्रीमती नितू जोशी द्वारा सहज योग ध्यान का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर सहज योग केन्द्र के कैलाश बोरिवाल , निश्चल जोशी, राजेश गुप्ता ,  दीपक , मयुर पंथी आदि उपस्थित रहे।
प्रियंका नागदा, सह संयोजिका निकिता शर्मा , विद्या त्रिवेदी ने बताया कि निःशुल्क शिविर में ब्राह्मण समाज के सभी आयु वर्ग के लोग सहभागी बनें। कार्यक्रम का आभार सीमा बहन ने व्यक्त किया।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}