संस्कार दर्शन कि खबर का असर, सांसद गुप्ता कि पहल पर मंदसौर सुवासरा व मंदसौर बांसवाड़ा दो रेल लाइन अंतिम सर्वे की हुई स्वीकृति

*****************************

सुवासरा से मंदसौर रेल लाइन कि मांग धीरे धीरे बलवती हो रही
संस्कार दर्शन द्वारा “सुवासरा मंदसौर रेल लाइन की बलवती मांग” शीर्षक के साथ दिनांक 22/11/ 2022 को समाचार प्रकाशित कर इसे एक मुहिम का रूप दिया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा सतत प्रयास किए गए जिसकी परिणति स्वरूप रेलवे द्वारा अंतिम सर्वे हेतु राशि स्वीकृत की गई। ऐसा सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापन द्वारा संस्कार दर्शन को ज्ञात हुआ है । नई रेल लाइन की मांग संसदीय क्षेत्र का बेहद ज्वलंत मुद्दा है जो लोकसभा चुनाव के समय प्रमुखता से उठेगा। लंबे समय से की जा रही मांग की दिशा में सार्थक पहल होने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। रेलवे द्वारा 120 किलोमीटर मंदसौर बांसवाड़ा घाटोल नए रेल मार्ग की अंतिम सर्वे स्वीकृति के आदेश जारी कर 3 करोड रुपए की राशि स्वीकृति का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनता को सुवासरा मंदसौर 65 किलोमीटर नए रेलमार्ग के अंतिम सर्वे की राशि 1 करोड़ 62 लाख स्वीकृति पत्र का इंतजार है। जो सोशल मीडिया वाट्सएप पर जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
