नवीन मान्यता व नवीनीकरण में विसंगतियों को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

नवीन मान्यता व नवीनीकरण में विसंगतियों को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

मन्दसौर। अशासकीय विद्यालय संगठन जिला मंदसौर द्वारा स्थानीय गांधी चौराहा पर नवीन मान्यता व नवीनीकरण में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।प्रदर्शन करने वाले अशासकीय विद्यालय संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. भोपाल द्वारा जारी पत्र क. मान्यता 2024/5729 भोपाल दिनांक 18/12/2024 मे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता नवीन एवं नवीनीकरण सत्र 2025-26 हेतु जो मानदण्ड निर्धारित किये गये है उनमे कुछ विसंगतियां है जिनमे सुधार किया जाना आवश्यक है।
विसंगतियों को गिनाते हुए बताया कि नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण में रजिस्टर्ड किराया नामा बंद कर नोटरीकृत किराया नामा लागू किया जाये । विगत दस वर्षों से संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को अन्य राज्यों की तरह स्थाई मान्यता प्रदान की जाये। नवीन मान्यता लेने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी की तरह कम से कम पाँच वर्ष तक की मान्यता प्रदान की जायें। शहरी एवं घनी बस्तियों में कई वर्षों से संचालित विद्यालयों को खेल के मैदान की अनिवार्यता से मुक्त रखा जायें । मान्यता पोर्टल आवेदन की प्रक्रिया बदल कर मोबाइल एप के बजाय आरटीई पोर्टल पर करने की सुविधा प्रदान की जाये।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक हिम्मत डांगी, रमेशचन्द्र चन्द्रे, राजेन्द्र छाजेड़, डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, जिलाध्यक्ष रूपेश पारीक, जिला महामंत्री शेर मोहम्मद खान, जिला कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कारा सीतामऊ ,ओमप्रकाश गेहलोद पिपलियामंडी, संजय जैन बनी, ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राणा, अनिल गुर्जर मल्हारगढ़, जितेन्द्र तिवारी गरोठ, अशोक जैन सीतामऊ, कमल धनोतिया भानपुरा, सहसचिव राजेश पाटीदार गरोठ, श्यामगिरी गोस्वामी पानपुर, जिला मीडिया प्रभारी रवि भावसार, अनुपम माली, दानुसिंह गुर्जर रलायता, जिला प्रवक्ता मीनल नागर, दिशांत डांगी, निजामुद्दीन सैयद, मधु कड़ावत, मधु आचार्य आदि संचालक उपस्थित थे।