समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 21 जून 2023
सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिले ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
रतलाम 20 जून 2023/ सीएम हेल्पलाइन की राज्य स्तरीय रैंकिंग 20 जून को जारी की गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में रतलाम जिले ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिले द्वारा समूह बी में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
सीएम हेल्पलाइन में जिले द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 वी बार ‘‘ए’’ ग्रेड प्राप्त की गई है। शिकायतों के निराकरण में सतत उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में रतलाम जिले की विशेष पहचान बन गई हैं।
==========================
सांसद श्री डामोर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 20 जून 2023/ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 21 जून को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 21 जून को प्रातः 6ः00 बजे रतलाम आकर योग शिविर और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वह प्रातः 11ः00 बजे रतलाम से पलसोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां नल जल योजना के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः30 बजे पलसोड़ा से पल्दूना के लिए प्रस्थान एवं नल जल योजना के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री डामोर दोपहर 3ः00 बजे पलाश में नल जल योजना के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। शाम 5ः00 बजे रतलाम आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
==========================
रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने गौरव यात्रा 22 से 27 जून तक
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह 22 जून को बालाघाट से करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को गौरव यात्रा का समापन शहडोल में करेंगे
रतलाम 20 जून 2023/ केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 6 दिवसीय गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के बारे में जानकारी दी , मुख्यमंत्री ने बताया कि ये वर्ष रानी दुर्गावती के जन्म के 499 वर्ष पूरे होकर 500 वर्ष की शुरुआत का है । मध्यप्रदेश की विरासत की गौरव रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून व जन्म दिवस 05 अक्टूबर से आज की पीढ़ी देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा ले, इसीलिए “वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा“ का आयोजन किया जाएगा, यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी, संपूर्ण यात्रा मार्ग में उनके जीवन के प्रेरणा दायी संदेश को जन जन तक पहुँचाया जाएगा।
यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इस यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस यात्रा का शुभारंभ गृह मंत्री श्री अमित शाह करेंगे। यह यात्रा पाँच यात्रा मार्ग से होते हुए शहडोल पहुँचेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा 5 विभिन्न जिलों बालाघाट, छिन्दवाडा़, दमोह के सिंगरामपुर, उ.प्र. के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ होकर 27 जून को शहडोल पहुँचेगी। बालाघाट से यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुँचेगी। छिन्दवाड़ा से गौरव यात्रा चौरई, सिवनी, क्योलारी, लखनादौन, मंडला, शहपुरा, उमरिया, पाली मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। सिंगरामपुर (जबेरा दमोह) से गौरव यात्रा जबेरा, मझोली (पाटन), सिहोरा शहर, जबलपुर शहर, बरगी समाधि (पनागर विधानसभा) कुंडम (सीहोरा विधानसभा), शहपुरा (डिंडोरी जिला), बिरसिंगपुर पाली होते हुए शहडोल पहुँचेगी। कलिंजर फोर्ट (उ.प्र.) जन्म स्थान से कलिंजर, अजयगढ़, पवई, बडवारा, विजयरावगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। सीधी की धौहनी से कुसमी, ब्यौहारी, जय सिंह नगर होते हुए शहडोल पहुँचेगी।
रानी दुर्गावती ने गोंडवाना राज्य की शासक बनकर 15 सालों तक वीरतापूर्वक शासन किया था। उन्होंने अपने शासनकाल में लगभग 50 युद्धों में शत्रुओं को पराजित किया। रानी दुर्गावती ने 3 बार मुगलों को भी हराया उनका संपूर्ण जीवन कुशल शासक और वीर योद्धा के रूप में इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में वर्णित है। भारतीय इतिहास में वीर महिलाओं में गिनी जाने वाली रानी दुर्गावती एक वीर, निडर और बहुत साहसी योद्धा थीं। रानी दुर्गावती ने अपनी अंतिम साँस तक मुगलों के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी। उनके बलिदान की स्मृति में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उसी कड़ी में 6 दिवसीय गौरव यात्रा में उनके शौर्य और वीरता पर आधारित कार्यक्रम होंगे।
रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को कलिंजर बांदा में प्रसिद्ध चंदेल सम्राट कीरत राय के परिवार में हुआ था। इनका विवाह सन् 1542 में गोंडवाना शासक संग्राम शाह के पुत्र दलपत शाह से हुआ था। रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनी। रानी दुर्गावती ने साहस और बहादुरी के साथ दुश्मनों को सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी स्मृति में जबलपुर और मंडला के बीच स्थित बरेला में उनकी समाधि पर स्मारक बनाया गया है।
रानी दुर्गावती के सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा 1983 में जबलपुर के विश्वविद्यालय का नाम “रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय“ कर दिया गया। भारत सरकार ने 24 जून 1988 में उनके बलिदान दिवस पर उनके नाम पर डाक टिकिट जारी किया।
==========================
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दो बुजुर्ग महिलाओं को उनकी भूमि पर तत्काल कब्जा दिलाने के निर्देश जावरा तहसीलदार को दिए
जनसुनवाई से खुशी-खुशी अपने घर लौटी संपतबाई और सीताबाई
रतलाम 20 जून 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दूर गांव से आई दो बुजुर्ग महिलाओं को उनकी भूमि पर तत्काल कब्जा दिलाने के निर्देश जावरा तहसीलदार को दिए गए। जनसुनवाई में ग्राम आख्यापरवल की बुजुर्ग महिलाएं संपतबाई और सीताबाई अपनी जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत लेकर आई थी अनुसूचित जाति की यह महिलाएं अपनी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया जाने से परेशान थी, दबंग कब्जा हटा नहीं रहे थे और लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। कलेक्टर द्वारा तत्काल वीसी के माध्यम से जावरा तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि स्पॉट पर पहुंचे, महिलाओं को कब्जा दिलवाए। कलेक्टर का आदेश सुनकर दोनों बुजुर्ग महिलाएं खुशी-खुशी अपने घर लौटी। जनसुनवाई में 212 आवेदन आए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्री सुनील जायसवाल, श्रीमती राधा महंत ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में जिले के ताल की संतोष बाई का आवेदन भी आया उसने बताया कि पति का स्वर्गवास हो गया है, दो बच्चे हैं पति के जाने के बाद सांस और देवरों द्वारा घर से निकाल दिया है उसके हिस्से की जमीन से भी वंचित कर दिया। कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार ताल श्री पारस मिश्रा को संवेदनशीलता के साथ जांच करके पीड़िता को उसका हक दिलाने के निर्देश दिए।
ग्राम रिंगनोद के बाबूलाल सूर्यवंशी द्वारा उसकी भूमि का सीमांकन पटवारी द्वारा नहीं करने की शिकायत की गई। इसी प्रकार ग्राम खोकरा तहसील रतलाम के जितेंद्र प्रजापत ने प्रधानमंत्री योजना के तहत नामली सैलाना रोड पर त्रुटिपूर्ण पुलिया का निर्माण होने की शिकायत की उक्त दोनों आवेदनों में संबंधित विभागों को जांच करके कार्रवाई रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत खोले गए सीएम राइज स्कूल में कक्षा नवी में प्रवेश हेतु ग्राम छतरी तहसील रतलाम निवासी निकिता कुमावत ने आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रा की मदद के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बिलपांक के मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उसके पास एक गाय थी, जिसके दूध व्यवसाय से उसका परिवार पालन पोषण हो रहा था। लेकिन विगत दिनों जहरीले जानवर के काटने से गाय की मृत्यु हो गई। गाय की कीमत लगभग 28 हजार रूपए थी। इस कारण अब मांगीलाल आर्थिक परेशानी में फंस गया है। गाय की मृत्यु के दौरान पंचनामा पटवारी द्वारा बनाया गया था। मांगीलाल ने कलेक्टर को आवेदन दिया कि उसको आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि दोबारा गाय खरीदकर दूध का व्यवसाय कर सकें, प्रार्थी के आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार ग्रामीण के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि अब तक गरीब व्यक्ति को मुआवजा क्यों नहीं मिला, तत्काल कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में काजीपुरा निवासी पूनमचंद ने आवेदन दिया कि वो गरीब है उसे आर्थिक सहायता दी जाए। उसके पैर में बड़ी समस्याएं है, आवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
==========================
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होगा जिले में सामुहिक योगाभ्यास आयोजन
रतलाम 20 जून 2023/ 21 जून बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में रतलाम जिले के ऐतिहासिक स्थल विरुपाक्ष महादेव मंदिर परिसर बिलपांक एवम जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक सभाग्रह व जिला जेल परिसर रतलाम में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिले के प्रत्येक आयुष औषधालय, हेल्थ सेंटर, ग्राम पंचायत एवं जिले की विभिन्न संस्थाओं में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे आयुष विभाग, हार्ट फूलनेस संस्थान, पतंजलि संस्थान एवम जनअभियान परिषद, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य सभी विभागों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 6 बजे जबलपुर से किया जाएगा। जिले के जनप्रतिनिधियों एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजन किया जाएगा।
==========================
“विशेषज्ञों की सलाह चार इंच बारिश के बाद ही करें बोनी“
रतलाम 20 जून 2023/किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया द्वारा बताया गया कि रतलाम जिले में इस साल 3 लाख 28 हजार हैक्टेयर में खरीफ की खेती कराने की तैयारी चल रही है। किसानों को अच्छी किस्म का खाद, बीज मिले। इसके लिये प्रयोगशाला से खाद, बीज के नमूनों की जाँच कराई जा रही है। अभी तक खाद, बीज विक्रेताओं से लिये 207 नमूने भेजे गये है, जिसमें 146 बीज और 61 खाद के है जिसकी जाँच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर आ जायेगी । किसानों को कृषि विशेषज्ञो ने सलाह दी है कि चार इंच बारिश होने के बाद ही बोनी करें। एक ही किस्म के स्थान पर विभिन्न समयावधि में पकने वाली अपने क्षेत्र के लिये अनुशंसित 2-3 किस्मों की बोनी करें। सोयाबीन बीज को उपचारित करके ही बोनी करें।
सोयाबीन आधारित अंतवर्तीय फसल लगाये। जबकि सिंचित क्षेत्रों में सोयाबीन के साथ मक्का, ज्वार, कपास, बाजरा आदि फसलों की बोनी करें। इसी प्रकार फल बागो में आम, पपिता, कटहल, अमरूद आदि (के बीच की खली जगह में भी सोयाबीन की खेती की जा सकती है)
सोयाबीन की खेती हेतु उपलब्ध बीज का अंकुरण न्यूनतम 70 प्रतिशत सुनिश्चित करें। सोयाबीन की बोनी हेतु अनुशंसित 45 से.मी. कतारो की दूरी का अनुपालन करें, साथ ही बीज को 2-3 से.मी. की गहराई पर बोनी करते हुए पौधे से पौधे की दूरी 5-10 से.मी. रखे। न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकुरण के आधार पर 65-70 कि.ग्रा. बीज प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें।
विपरित मौसम (सुखे की स्थिति/अतिवृष्टि आदि) से होने वाले नुकसान को कम करने के लिये सोयाबीन की बोनी BBF पद्धति या रिज एवं फेरो पद्धति से बोनी करें। सोयाबीन की फसल के लिये आवश्यक पौषक तत्वो (25ः40ः60ः50) कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर, NPK व S (सल्फर) की पूर्ति केवल बोनी के समय करें।
==========================
आईटीआई जावरा में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून
रतलाम 20 जून 2023/ शासकीय आईटीआई जावरा में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन व चाईस फिलिंग आनलाईन इंटरनेट के माध्यम से या कम्प्युटर सहायता केन्द्र से करना होगी। प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 जून को किया जाएगा। प्राचार्य श्री मनोहर महावर ने बताया कि प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश 28 जून से 3 जुलाई तक किया जाएगा। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य श्री महावर मो.नं. 9827305422 से सम्पर्क किया जा सकता है।
===========================