बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का तीन दिवसीय आयोजन
****************************
शामगढ़।नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमीप्रांत द्वारा आज संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु 3 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें नगर की 110 बालिकाएं एवं महिलाओं ने भाग लिया पोरवाल मांगलिक भवन में आयोजित यह तीन दिवसीय शिविर 16 जून तक चलेगा। भारत विकास परिषद की प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा चित्तौड़ा उज्जैन एवं साथियों द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रथम दिवस महिलाओं को दण्ड चालन सिखाया गया एवं बच्चों एवं महिलाओं के खेल भी आयोजित किए गए द्वितीय दिवस में लाठी प्रशिक्षण के अलावा तलवार चालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा नगर के महिलाओं व बालिकाओं में अपार उत्साह है। प्रांत से संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा चित्तौड़ा ने बताया कि आज के इस अराजकता भरे युग में पग पग पर जहां महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है अतः उन्हें सेल्फ डिफेंस हेतु भी जागरूक होना पड़ेगा इसी तारतम्य में पूरे प्रांत में हम यह शिविर लगा रहे हैं।शिविर के प्रारंभ में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर परिषद की मातृशक्ति एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।