ठाकुर जसवंत सिंह श्रीमाल की 108 वी जयंती पर स्पेशल कवर का विमोचन
*******************—-
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रतलाम रतलाम जिले के पूर्व रिंगनोद रियासत के ठाकुर जसवंत सिंह श्री माल की 108 वी जयंती पर सोमवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा रतलाम में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्पेशल कवर का विमोचन पोस्ट अधीक्षक रामगोपाल शिवहरे , मालवा खतरगच्छ संघ अध्यक्ष ठा.बसंत सिंह श्रीमाल, अष्टापद जैन तीर्थ सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल, मनोहर श्रीमाल की उपस्थिति में किया गया , कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारी, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस दौरान जिला पोस्ट अधीक्षक रामगोपाल शिवहरे एवं सहायक अधीक्षक श्री मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष व्यक्ति के योगदान पर स्पेशल कवर पूरी जानकारी कलेक्ट के बाद निकाला जाता है l जो एक उल्लेखनीय कार्य है l रिंगनोद रियासत के ठा. जसवंत सिंह श्रीमाल की 108 वीं पुण्यतिथि पर यह स्पेशल कवर का विमोचन कर डाक तार विभाग अत्यंत गौरवान्वित महसूस हो रहा है l इस दौरान उनके पुत्र ठा. बसंत सिंह श्रीमाल ने डॉ विभाग के अधिकारियों को स्पेशल कवर निकालने के लिए रिंगनोद रियासत की ओर से धन्यवाद दिया है