अपराधदलौदामंदसौर जिला

पुलिस थाना भावगढ द्वारा अपहरण हुई लड़की को दस्तयाब कर आरोपी को किया  गिरफ्तार

***********************************

भावगढ़-अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला मंदसोर में बरामदगी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भावगढ़ अरविंद सिंह राठोर व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 78/23 धारा 363 भादवि मे ग्राम भण्डारिया से अपहरण हुई बालिका को दस्तयाब कर आरोपी संजय उर्फ संजु पिता हीरालाल नायक निवासी भण्डारिया को किया गिरफ्तार।

फरियादी जुझारलाल पिता नारायण पंवार जाति नायक निवासी भण्डारिया द्वारा दिनांक 18.05.2023 को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट कि की मेरी लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है मुझे शंका है कि गाँव का संजु उर्फ संजय नायक मेरी लड़की को अपने साथ कही लेकर गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्र. 78 / 2023 धारा 363 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना दिनांक 09.06.2023 को सूचना प्राप्त हुई की अपराध सदर की पीडिता को आरोपी संजु उर्फ संजय नायक ने अपने घर ग्राम भण्डारिया में रख रखा है जो मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक रूप सिंह बैस व आर. 350 भुपेन्द्र पाटीदार को ग्राम भण्डारिया रवाना किया जो ग्राम भण्डारिया में पुलिस को देख कर आरोपी संजय उर्फ संजु भागने लगा जिसे पकड़ा व आरोपी संजय उर्फ संजु के घर से अपहृता को बरामद किया गया व थाने पर लेकर आये व अपहृता के धारा 161 द.प्र.स. के कथन म. उपनिरीक्षक उमा दोहरे से कराये गये पीडिता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366ए 376, 376(2)एन, 376 ( 2 ) एफ भादवि. 4, 5एल / 6 5एन / 6 पास्को एक्ट का इजाफा किया गया व आरोपी संजय उर्फ संजु की गिरफ्तार कर मेमो लिया गया व पीडिता व आरोपी का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल भावगढ से कराया गया तथा आरोपी की पीआर हेतु न्यायालय मन्दसौर पेश किया गया जो पीआर स्वीकृत होने से आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर है।

 गिरफ्तार आरोपी -संजय उर्फ संजु पिता हीरालाल नायक उम्र 21 वर्ष निवासी भण्डारिया

सराहनिय कार्य -थाना प्रभारी भावगढ अरविंद सिंह राठोर, उनि रूप सिंह बैस, उपनिरीक्षक उमा दोहरे प्रआर 680 कुलदीप सिंह, . 631 अर्जुन सिंदल, आर. 853 नागेश्वर, आर 350 भुपेन्द्र, म. आर. 453 दुर्गा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}