खाद के नाम पर बेच रहे थे मिट्टी : किसान ने चख कर बताया ये तो मिट्टी निकली
**************************************
मध्यप्रदेश में DAP खाद के नाम पर मिट्टी बेचने का मामला सामने आया है। कृषि विभाग ने एक दुकान पर दबिश देकर 600 बोरी नकली खाद जब्त की है। जब्त खाद गुजरात की बताई जा रही है। राजस्थान के कुछ लोग इसे बेचने यहां आए थे।
मामला नर्मदापुरम जिले के बराखड़ गांव का है। शनिवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि गांव में नकली खाद बेचा जा रही है। कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक टीम के साथ वहां पहुंचे। जिस दुकान में खाद रखा था, उसमें ताला लगा था। दो दर्जन बोरियां बाहर रखी हुई थी। दुकान मालिक ने बताया कि राजस्थान से आए युवकों ने गांव में बलवान खाद का प्रचार किया। खाद रखने के लिए दुकान किराए पर ली थी। कृषि विस्तार अधिकारी ने उनसे फोन पर बात की। उन्हें मिलने बुलाया तो वे बहाना बनाते रहे और नहीं आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उनकी मौजूदगी में दुकान का ताला तोड़ा गया।