रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 7 जून 2023

लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजित होगालाभान्वित लाडली बहनों के घर दीप जलाए जाएंगे

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीकृत हितग्राहियों को प्रथम राशि का अंतरण 10 जून को

रतलाम 06 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत पंजीकृत पात्र महिलाओं के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को सायं 6.00 बजे जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना जाएगा। इस अवसर पर  लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम रात्रि में आयोजित किया जाएगा जिसमें लाभान्वित लाडली बहनों के घर दीप जलाए जाएंगे। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रतलाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निगम आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले राशि अंतरण कार्यक्रम को ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय वार्ड में एलसीडी के माध्यम से दिखाए जाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिसमें स्थानीय स्तर पर लाभार्थी लाडली बहनाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम समस्त वार्ड एव ग्राम स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में रंगोली, लोक गीत, लोक नृत्य, नुक्कड नाटक के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ग्राम तथा नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रुप देते हुए जनप्रतिनिधियों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितियों, अन्त्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

========================

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

7 से 22 जून तक विशेष अभियान में जियो टैगिंगअप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ करने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया जाएगा

रतलाम 06 जून 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की आठवीं वर्षगांठ 25 जून को मनाई जाएगी। इस हेतु 7 से 22 जून तक जिले में विशेष अभियान चलाकर समस्त परियोजनाओं में लंबित एमआईएस अटैचमेंट, प्रथम स्तर (यूनिक) की जियो टेगिग, प्रथम किश्त के विरुद्ध अप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ करने एवं अपूर्ण आवासों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि अभियान अवधि में लक्ष्य पूर्णता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अभियान के तहत दल गठित किए जाएंगे। लंबित एमआईएस अटैचमेंट यूनिक स्तर की जिओ टैगिंग तथा प्रथम किश्त प्रदान के विरुद्ध अप्रारम्भ कार्य हेतु सूची तैयार कर दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। दलों द्वारा पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज एकत्र कर उनका निरीक्षण किया जाकर प्रतिदिन एमआईएस अटैचमेंट एवं यूनिक स्तर की जिओ टैगिंग का कार्य किया जाएगा। हितग्राहियों के अपात्र पाए जाने पर हितग्राहियों के समर्पण प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित किए जाएंगे। निकाय अन्तर्गत लंबित एमआईएस अटैचमेंट एवं यूनिक स्तर की जिओ टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। प्रगतिरत आवासों की भी भौतिक मापदण्ड पूर्ण होने पर जिओ टैगिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन हितग्राहियों द्वारा प्रथम किश्त प्राप्त होने के उपरांत भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है उनसे कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा। यदि हितग्राही कार्य प्रारम्भ करने के इच्छुक नहीं है अथवा किसी कारण कार्य प्रारम्भ करने की स्थिति में नहीं हैं तो ऐसे हितग्राहियों के समर्पण के प्रस्ताव तथा उनसे राशि वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

===========================

जनसुनवाई में आए 122 आवेदन

अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने सुनवाई करते हुए निराकरण के लिए विभागों को दिशा निर्देश जारी किए

रतलाम 06 जून 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री त्रिलोचन गौड, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल, सुश्री राधा महंत, श्री सुनील जायसवाल ने जनसुनवाई की। इस दौरान प्राप्त हुए 122 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।

जनसुनवाई में ग्राम डोडियाना के एहसान खान ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा ई ऑक्शन के माध्यम से ग्राम उदयाखेड़ी की रेत खदान उच्चतम बोली लगाकर प्राप्त की गई जिसमें अनुबंध की कार्रवाई के पहले ही शासन के आदेश अनुसार उक्त रेत खदान ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने के आदेश आ गए इस कारण आवेदक को खदान नहीं दी गई लेकिन नियम के अनुसार बोली करता को 25 प्रतिशत राशि जमा करनी होती है जो मेरे द्वारा जमा की गई है जिसके संबंध में मुझे खनिज विभाग का आशय पत्र भी जारी किया गया है। जमा राशि वापस दिलवाई जाए। आवेदन पर जिला खनिज अधिकारी को निर्देश जारी किए गए कि आवेदक की राशि उसे वापस करने की कार्रवाई करें।

ग्राम शिवगढ़ की पूजा पडीयार ने आवेदन दिया कि उसने खेत के नक्शे सुधार के लिए आवेदन दिया था लेकिन आज तक उसकी सूचना नहीं प्राप्त हुई है जिससे हम कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। निवेदन है कि खेती के नक्शे सुधार की कार्रवाई जल्द करें। उक्त आवेदन पर अधीक्षक लैंड रिकॉर्ड को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जावरा की शमीम बी ने शिकायत में बताया कि दो अन्य व्यक्तियों द्वारा उसके साथ प्लाट विक्रय में धोखाधड़ी की गई है। शमीम के आवेदन पर तहसीलदार जावरा को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। डोसी गांव की असलम बी. ने आवेदन दिया कि उसके पति को थायराइड की बीमारी है और आवेदक गंभीर बीमारी से पीड़ित है पेंशन चालू करवाए जाए। आवेदन पर उपसंचालक सामाजिक न्याय को सहायता के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में सैलाना विकासखंड के ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव के अभद्रतापूर्ण व्यवहार की शिकायत स्थानीय व्यक्ति लालू द्वारा की गई। आवेदन पर एसडीएम सैलाना को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

सैलाना तहसील के ग्राम भीलों की खेडी के रहने वाले रु पारगी ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की शामिलात कृषि भूमि गांव में ही स्थित है जिस पर मेरे भाइयों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा मेरे हिस्से की भूमि नहीं दी जा रही है। बात करने पर मानसिक तथा शारीरिक रुप से प्रताडित किया जा रहा है। कृपया मुझे भूमि का हिस्सा दिलवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम सैलाना को प्रेषित किया गया है।

मोहन नगर निवासी रईस अहमद ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी गंभीर बीमारी से पीडित होकर कार्य करने में असहाय है तथा परिवार का भरण-पोषण करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पडता है। प्रार्थी को बीपीएल कार्ड प्रदान किया जाए जिससे परिवार की आजीविका के साथ ही उपचार कराने में सहायता प्राप्त होगी। आवेदन निराकरण के लिए संबधित विभाग को भेजा गया है।

लक्ष्मणपुरा निवासी दीपेन्द्र कोली ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी की भानेज निकिता प्रार्थी के साथ ही निवास करती है तथा निकिता के पिता की मृत्यु हो चुकी है। निकिता के अध्ययन हेतु जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। पिता के रिकार्ड के बिना जाति प्रमाण पत्र बनने में काफी मुश्किल आ रही है जिससे निकिता की पढाई नहीं हो पा रही है। अतः जाति प्रमाण पत्र बनवाकर प्रदान करने की कृपा करें। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। अंबिका नगर निवासी प्रदीपसिंह ने बताया कि प्रार्थी की पुश्तैनी जमीन ग्राम शिवगढ में स्थित जिसका सीमांकन करने के लिए सैलाना कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है परन्तु आज दिनांक तक सीमांकन नहीं किया गया है। कृपया सीमांकन करवाया जाए।

ग्राम बडौदिया निवासी 60 वर्षीय दिव्यांग कंचन ने बताया कि प्रार्थीया दिव्यांग होकर हाथों से काम करने में असमर्थ है। प्रार्थिया को शासन की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थिया को दिव्यांग पेंशन तथा आवास योजना का लाभ प्रदान करने की कृपा की जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण हेतु भेजा गया है।

========================

लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने 125 भवनों का निर्माण पूरा किया

रतलाम 06 जून 2023/ लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने अब तक 125 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग को अब तक 528.63 करोड़ रूपये के 168 कार्य स्वीकृत हुए हैं।

जिले में पीआईयू द्वारा अब तक पूर्ण किए गए कार्यों में27.46 करोड़ रुपए का सैलाना कन्या शिक्षा परिसर, 27.46 करोड़ रुपए का रतलाम कन्या शिक्षा परिसर, 16.58 रूपए रुपए का नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन, करोड़ रुपए का 181 बिस्तर मातृ शिशु गहन चिकित्सा इकाई रतलाम, 9.95 करोड़ रुपए का बाजना में आईटीआई भवन, 60 बिस्तर बालक छात्रावास, 60 विस्तर बालिका छात्रावास एवं एफ टाइप आवास, 8.87 करोड़ रुपए लागत का 50 बिस्तरी मातृ शिशु गहन चिकित्सा इकाई जावरा, 6.50 करोड़ रुपए लागत का शासकीय महाविद्यालय ताल, 6 करोड रुपए लागत का मध्यम स्तरीय परिवहन कार्यालय भवन, 5.80 करोड रुपए का न्याय विभाग के लिए आवास गृह निर्माण, 5.46 करोड रुपए लागत का 50 सीटर महाविद्यालय भवन बाजना, 5.21 करोड़ रुपए लागत का रतलाम में ईवीएम गोडाउन, 3.53 करोड रुपए  लागत का जावरा महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 3.53 करोड रुपए लागत से कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा 3.53 करोड रुपए लागत से वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण सम्मिलित है।

वर्तमान में लोक निर्माण विभाग पीआईयू रतलाम के पास 25 कार्य प्रगतिरत है। 15 कार्य ऐसे हैं जो अभी प्रारंभ नहीं किए गए हैं, शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं। जो कार्य प्रगतिरत हैं उनमें महत्वपूर्ण कार्य में 35.80 करोड रुपए की लागत से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पिपलोदा में सीएम राज स्कूल निर्माण, 35.7 करोड रुपए की लागत से आलोट में सीएम राइस स्कूल का निर्माण, इतनी ही राशि से जावरा तथा सैलाना में सीएम राइस स्कूलों का निर्माण, 12.63 करोड रुपए लागत से जावरा में आईटीआई भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास एवं आवास गृह निर्माण, 12.63 करोड रुपए लागत से पिपलोदा में आईटीआई भवन बालक छात्रावास बालिका छात्रावास तथा आवासगृहों का निर्माण शामिल है।

पीआईयू को आगामी समय में जिन  योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने वाली है उनमें 34.58 करोड रुपए के सीएम राइज स्कूल बिरमावल, 44.31 करोड रूपए के रतलाम सीएम राइस स्कूल, 30.70 करोड़ रूपए लागत के जनजातिय कार्य विभाग के लिए सैलाना में सीएम राइस स्कूल, 95 करोड रुपए लागत का जिला न्यायालय भवन रतलाम, 51 करोड़ रुपये लागत का जिला न्यायालय भवन रतलाम तथा 15 करोड़ रुपये लागत का विधि विधाई विभाग रतलाम के लिए आवासीय भवन शामिल है।

=====================

कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

रतलाम 06 जून 2023/म.प्र. शासन द्वारा विभिन्न शासकीय पदों के लिए सीपीसीटी सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। ई-दक्ष केन्द्र रतलाम में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आईटी कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी बैच हेतु सीमित स्थानों पर पंजीयन प्रारम्भ हो चुका है। आवेदकों का नामांकन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदन किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी रतलाम के नाम से 1 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई-दक्ष केन्द्र में जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन करवा सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि 45 घंटे की रहेगी तथा प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रुपए प्रति प्रशिक्षणार्थी रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत भवन पुराना कलेक्टोरेट मो.नं. 7415832833 तथा 9425916802 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

=====================

लाड़ली बहना का स्वीकृति पत्र पाकर संगीता के चेहरे में आई मुस्कान

रतलाम 06 जून 2023/मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश समस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी जिसके स्वीकृत पत्र प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में पिपलौदा तहसील के ग्राम सोहनगढ निवासी संगीता पाटीदार को लाड़ली बहना योजना के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती संगीता का कहना है कि लाडली बहना योजना के तहत जो रूपये हमें प्रतिमाह मिलेंगे उससे हमें जीविकोपार्जन में काफी सहूलियत होगी। इसके लिये मै प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

=====================

शांति को लाड़ली बहना ने दिलाई खुशियां

रतलाम 06 जून 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश समस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी जिसके स्वीकृत पत्र प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय के बाजना निवासी शांति वसुनिया को लाड़ली बहना योजना के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती शांति का कहना है कि लाड़ली बहना योजना के तहत जो रूपये हमें प्रतिमाह मिलेंगे उससे हमारी काफी मुश्किले दूर होंगी। इसके लिये में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

=====================

लाड़ली बहना का स्वीकृति पत्र पाकर राजेश्वरी के चेहरे में आई मुस्कान

रतलाम 06 जून 2023/मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश समस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी जिसके स्वीकृत पत्र प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय बाजना की रहने वाली श्रीमती राजेश्वरी को लाड़ली बहना योजना के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। राजेश्वरी का कहना है कि लाड़ली बहना योजना के तहत जो रूपये हमें प्रतिमाह मिलेंगे उससे हमें जीविकोपार्जन में काफी सहूलियत होगी। इसके लिये में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

=====================

विशेष ग्राम सभा में होगा लाडली बहना योजना की अंतिम पात्र सूची का वाचन

रतलाम 06 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन आगामी 8 जून को होने वाला है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि विशेष ग्राम सभा में लाडली बहना योजना की अंतिम पात्र महिलाओं की सूची का वाचन किया जाएगा। जिन महिलाओं के बैंक खाते पोर्टल पर डीबीटी इनेबल नहीं दिख रहे हैं उनकी जानकारी दी जाएगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा।

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}