पौधों को बड़ा करना बच्चों को बड़ा करना एक समान- डॉ अमित धनोतिया
**********************
शामगढ। भारत विकास परिषद के द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पौधों को जल देकर वृक्षारोपण के लिए लोगो को प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ विगत 15 वर्षों से शामगढ़ में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम चला रही है परिषद के द्वारा रोपे गए पौधे धीरे-धीरे वृक्षों का रूप लेकर नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं
शामगढ़ में नवीन तहसील कार्यालय मेन रोड श्रीराम मंदिर से लेकर नायरा पेट्रोल पंप तक शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिडिल स्कूल ग्राउंड में पुलिस थाना परिसर एवं नगर में कई जगह परिषद के द्वारा रोपे गए पौधे आज वृक्षों का रूप लेकर छाया दे रहे हैं ।
डॉ अमित धनोतिया मुकेश दानगढ़ अरुण कासट मुकेश काला अंकित यादव विनोद काला महेश मांदलिया अर्पित जैन जयंत उपाध्याय मनोज जैन मुकेश जैन पलाश चौधरी अर्पित जैन विजय चौधरी डॉ महेश सेठिया जेसे लगभग 70 कार्यकर्ता भारत विकास परिषद के सदस्य हैं वह हमेशा मात्र वृक्षारोपण करके इतिश्री नहीं करते हैं सदैव उन पौधों का जब तक कि वह बड़े ना हो जाए उनका रख-रखाव संरक्षण एवं पालन पोषण एक बच्चे की सम्मान करते है उन्हें समय-समय पर पानी खाद देकर वृक्ष रूप देने में मदद करते हैं हर वर्ष जुलाई से अगस्त माह में भारत विकास परिषद वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाता है।