समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 4 जून 2023
एसपी श्री तोलानी का किया सम्मान
नीमच। नवागत एसपी अमित तोलानी शनिवार को इन्दिरा नगर के समीप शगुन रेसीडेंसी (गणेश गार्डन) क्षेत्र में पहुंचे। नीमच में पदस्थापना के बाद प्रथम बार क्षेत्र में पहुंचने पर गणपति विकास समिति द्वारा झाला हाउस पर एसपी श्री तोलानी का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एड.केपीएस झाला, गोपालसिंह सिसोदिया, वैभव भैया, कार्य. अध्यक्ष मनीष चान्दना, महेन्द्रपालसिंह मिक्की भैया,प्रसन्न परमार, श्याम केमलिया, नरेन्द्र शर्मा, पिंकेश सेठिया, मनोज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
==========================
-तीसरे दिन 41 इंवेंट में 328 व 9 रिले स्पर्धाओं में 288 प्रतिभागी हुए शामिल
नीमच । शहर में स्थित स्वीमिंगपुल पर मप्र तैराकी संघ के तत्वावधान और जिला तैराकी संघ व नगरपालिका परिषद् द्वारा आयोजित 51वीं स्टेट एक्वेटिक तैराकी चैम्पियनशिप में रोजाना अलग-अलग समूहों में प्रदेश के 20 जिलों से आए तैराकों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। स्पर्धा के तीसरे दिन शनिवार को भी चैम्पियनशिप के तहत 41 इंवेट में 328 और 9 तरह की रिले में 288 प्रतिभागी शामिल हुए।
जानकारी देते हुए जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि नीमच में हो रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रदेश के नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के तैराक भाग लेने आए है। जिनके लिए 1, 2, 3 व 4 समूहों में उम्र वार प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रदेश के तैराकी संघों से जुड़े विशेषज्ञ आ°फिसियल, कोच आदि के माध्यम से प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है। नीमच में इस चैम्पियनशिप को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह है। वे बड़ी संख्या में तैराकों की यह प्रतिभा देखने पहुंच रहे है। अभी तक हुई प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वालों में पहले स्थान पर इंदौर, दूसरे पर नीमच और तीसरे पर भोपाल चल रहा है। यहां के खिलाड़ियों द्वारा हर इंवेंट व आयु वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिन्हें शाम को होने वाली अवार्ड सेरेमनी में वहां मौजूद संघ पदाधिकारी व अतिथियों के हाथों सम्मानित भी किया जा रहा है। इस आयोजन में जिला संघ से जुड़े संयोजक दिलीप डूंगरवाल, सचिव तरूण ओझा, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, कोषाध्यक्ष शरद जैन, रामगोपाल मोदी, गौतम पटोदी, शरद पाटीदार, सृजन मोदी, मेहबूब खान, अर्जुन पंडित, भगवती प्रसाद आदि सदस्य भी वहां मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
डायविंग इंवेट में खिलाड़ियों ने 50 फीट से लगाई छलांग-
स्पर्धा के दौरान डायविंग का सबसे हैरत व आकर्षक प्रदर्शन देखने को मिला। जहां विभिन्न ग्रुप के खिलाड़ियों ने 50 फीट उंचाई से स्वीमिंगपुल के 18 फीट गहराई में छलांग लगाई। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने शरीर को कई तरह से घुमाया और फिर पुल में पानी तक पहुंचे। इस शानदार प्रदर्शन में बालकों के साथ बालिकाएं भी आगे रही। डायविंग स्पर्धा 1मी., 3 मी., 5मी., 7मी. व 10 मीटर तक हुई।
50मीटर लंबा व 21 मीट चौड़ा है स्वीमिंगपुल-
नपा के जिस स्वीमिंगपुल में यह प्रतियोगिता हो रही हैं वह इंटरनेशनल लेवल का है। जिसकी लंबाई 50 मीटर लंबा और 21 मीटर चौड़ा है। इसमें 8 लेन के माध्यम से प्रतियोगिता कराई जा रही है। पुल का कुछ हफ्ते में ही नगरपालिका द्वारा उसका संपूर्ण कायाकल्प किया गया। जिसमें डायविंग स्टेंड से लेकर पुल आदि की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि कई काम कराए गए है। जिससे कारण अब यह पुल सुंदर दिखाई दे रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों से आए मेहमान खिलाड़ी व उनके कोच, मैनेजर व अभिभावक भी यहां की व्यवस्थाओं से खुश है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शिविर में करवाई बी.पी.एव शुगर की जांच
नीमच में नागरिकों ने बीपी और शुगर की जांच के लिए उत्साह दिखाया
बीपी एवं शुगर जॉच शिविरों में उमड़ी भीड
कलेक्टर ने किया नीमच शहर के विभिन्न बीपी व शुगर जॉच केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा शुगर एवं बीपी जांच शिविर में लाडली बहनाओं को स्वीकृति पत्र वितरित
नीमच 3 जून 2023, नीमच शहर के गौरव दिवस के अवसर पर 3 जून को जिला मुख्यालय नीमच में लगभग 100 स्थानों पर बीपी की जांच एवं शुगर की जांच के लिए शिविरों का आयोजन किया गया ।इन शिविरों में जांच के लिए नागरिकों ने काफी उत्साह दिखाया और सुबह से ही शिविरों में काफी भीड़ नजर आई।शिविर में अपनी जांच के लिए आई लाडली बहनाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच शहर के रेलवे स्टेशन बघाना, प्राइवेट बस स्टैंड मूलचंद मार्ग नरसिंह मंदिर घंटाघर, फोर जीरों भारत माता मंदिर, पिपली चौक नीमच सिटी ,विद्या मंदिर यादव मंडी, फ्वारा चौक, सादड़ी रोड बघाना, कलेक्ट्रेट नीमच एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच में गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर का निरीक्षण कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की जा रही बीपी एवं शुगर की जांच के कार्य का जायजा लिया और शिविर में जांच करवा चुके नागरिकों की संख्या आदि की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों व मैदानी अमले को अधिकाधिक नागरिकों को प्रेरित कर, उन्हें शिविर में लाकर अपने बीपी एवं शुगर की जांच करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन के निरीक्षण दौरान इन केंद्रों पर जांच के लिए महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें देखी गई। बीपी और शुगर की निशुल्क जांच के प्रति नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड एवं बाजारों में दुकानों पर पहुंचकर, नागरिकों, दुकानदारों को अपना बीपी एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्ट्रेट स्थित जांच केंद्र पर अपनी बीपी एवं शुगर की जांच करवाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों के हाथों अपना जांच कार्ड प्राप्त किया। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने भी बघाना स्थित शिविर में पहुंचकर, जांच कार्य का जायजा लिया और कर्मचारियों का आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने यहां अपनी बीपी एवं शुगर की जांच करवाई।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने भी पेट्रोल पंप बघाना पर स्थापित मोबाइल जांच केंद्र पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के साथ अपनी शुगर एवं बीपी की जांच करवाई और जांच कार्ड प्राप्त किया। इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हालदर पार्षदगण स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।
========================
गौरव दिवस पर बीपी एवं शुगर जांच शिविर सम्पन्न
विधायक श्री परिहार की उपस्थिति में साईकिल रैली आयोजित
नीमच 03 जून 2023, नीमच के गौरव दिवस के अवसर पर 3 जून 2023 को बघाना में साइकिल रैली आयोजित की गई। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने इस रैली में भाग लिया। रैली का समापन अंडर ब्रिज के पास पेट्रोल पंप पर हुआ। जहां पर विधायक श्री परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थितजनों को कपड़े के थैले वितरित किए।
इस मौके पर नगरपालिका द्वारा मैजिक शो भी आयोजित किया गया। उपस्थितजनों ने मैजिक शो को खूब सराहा। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिकों ने अपना बीपी व शुगर की जांच भी करवाई।