
*नीमच जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा के निर्देशन में समर कैम्प की बालिकाओं ने स्लोगन एवं पेंटिंग से दिया नशामुक्ति का संदेश दिया….*
नीमच।( समरथ सेन ) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित कर किया पुरूस्कृत
नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री अरविन्द डामोर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालिका छात्रावास में चलाये जा रहे समर कैम्प में नशा मुक्ति जन जागृति हेतु स्लोगन एवं पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन में बालिकाओं ने बहुत ही मनमोहक पेंटिंग एवं स्लोगन से नशा नहीं करने का संदेश दिया। आयोजन में मुख्य अतिथि नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल अधिकारी व जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, विशेष अतिथि नशा मुक्ति केन्द्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुनील तिवारी, मनौवैज्ञानिक श्री जीवन तिवारी, एपीसी जेन्डर श्रीमती विजयश्री जैन, एपीसी श्रीमती मिनाक्षी जोशी, एपीसी श्री नरेश जोशी, समर्पण फाउण्डेशन की संयुक्त सचिव सुश्री जया सोनी, श्रीमती कपीला पारिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मास्टर वालेंटियर जन अभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत ने नशा मुक्ति एवं तंबाकू निषेध दिवस पर प्रकाश डाला। स्लोगन स्पर्धा में विजेता प्रथम भूमि, द्वितीय मुनमुन यादव, तृतीय दिव्या वगाना प्रोत्साहन नंदितारानी ग्वाला तथा पेंटिंग में प्रथम दिव्या वगाना, द्वतीय प्रिया सलोना, तृतीय दिव्या सलोना तथा प्रोत्साहन सारिका बगाडा ने प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा मेंडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उदबोधन में बालिकाओं को अपने परिवार में नशा करने वाले सदस्यों को नशा छोडने के लिए प्रेरित करने तथा जीवन में हमेशा अच्छे कार्य कर अपना, अपने परिवार, शिक्षकों का नाम रोशन करने के लिए मार्गदर्शन देकर सभी को बधाईयॉ एवं शुभकामनाऐं दी। संचालन एवं आभार सहा. वार्डन सुश्री सोनू सफा ने किया।