अपराधकार्रवाईघटनान्यायबिहार

आरजेडी विधायक अजय कुमार पर चलेगा हत्या का मुकदमा, हाईकोर्ट ने रद्द की MLA की अपील, जानें पूरा मामला

आरजेडी विधायक अजय कुमार पर चलेगा हत्या का मुकदमा, हाईकोर्ट ने रद्द की MLA की अपील, जानें पूरा मामला

 

 

गया( बिहार ):–

 

 

अतरी विधानसभा के आरजेडी विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव पर अब जेडीयू नेता सुमिरक यादव हत्याकांड का मुकदमा चलेगा. कुंती देवी की मृत्यु के बाद विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव ने केस को निरस्त करने को लेकर हाईकोर्ट में अपील की थी. जिस पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने केस के निरस्त करने की अपील को रद्द करते हुए हत्याकांड का मुकदमा विधायक पर चलाने का आदेश दिया है. वहीं उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल द्वारा मामले की सुनवाई होगी.

सुमीरक यादव हत्याकांड में नामजद हैं विधायक अजय कुमार

26 फरवरी 2013 को जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष सुमीरक यादव अपने कार्यालय से घर जा रहा था, तभी अभियुक्तों के द्वारा लोहे की रॉड, लाठी डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था. इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के भाई विजय यादव ने तत्कालीन आरजेडी विधायक कुंती देवी, पुत्र अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव पर हत्या की प्राथमिकी निमचक बथानी थाना में दर्ज कराया था.

कुंती देवी की हो चुकी है मृत्यु

इस मामले में गया कोर्ट में सुनवाई के दौरान एडीजे 3 की अदालत ने आरजेडी विधायक कुंती देवी को 24 जनवरी 2021 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 23 अप्रैल 2021 को सजा के दौरान कुंती देवी की मृत्यु हो गई थी. वर्तमान में कुंती देवी के पुत्र अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव अतरी से विधायक हैं. इसके पूर्व कुंती देवी 2006 और 2016 में अतरी विधानसभा से आरजेडी की विधायक चुनी गई थीं. वहीं, इस हत्याकांड को लेकर लोगों ने खूब हंगामा किया था. कुंती देवी के घर से रॉड व लाठी बरामद किए गए थे, जिनपर खून के धब्बे लगे थे. इसके बाद पुलिस जांच तेज कर दी थी और वर्तमान विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}