मंदसौर जिलासीतामऊ
नाहरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के द्वारा किया गया नगर भ्रमण

**********
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन अनुसार आगामी त्योहारों एवं नगर में पुलिस व आमजन के बीच अच्छे संपर्क हो साथ ही नगर सुरक्षा के लिए भी पुलिस की मदद हो यही प्रयास रहे इस हेतु नाहरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति एस आई चंद्रपाल सिंह तोमर ए एस आई कैलाश बघेल करुणा निधि सिंह आरक्षक लियाकत मेव पिंटू चंदेल शाहिद थाना स्टाफ ने नगर भ्रमण कर गणेश उत्सव स्थल की जानकारी भी ली