क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 23 मई 2023 मंगलवार का राशिफल

**********************************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 23 मई 2023 मंगलवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
======================
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि-ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी
वार- मंगलवार
नक्षत्र-आर्द्रा
योग – शूल
करण- वाणिज
==============
मेष राशि :- कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद सम्भव हैं,आज केवल अपने काम पर ध्यान दें. धैर्य के साथ दिन गुजारें, दिन के उत्तरार्द्ध में सभी कार्यों में सफलता मिलेगी एवं आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे।
===============
वृषभ राशि :- आज का दिन इस राशि के विद्यार्थियों के लिए विशेष शुभ है.आपका आत्मविश्वास काफी प्रबल होने से आप किसी भी तरह का निर्णय जल्दी ले सकेंगे. इससे आपकी प्रगति का मार्ग आसान होगा।
==================
मिथुन राशि- :– आपके उग्र व्यवहार और वाणी के कारण किसी के साथ मतभेद हो सकता है. पिता या बुजुर्गों से कोई लाभ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी.
================
कर्क राशि- :– आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा,आज खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा, लेकिन व्यापार ठीक रहेगा,आज के दिन अपने क्रोध पर विशेष नियंत्रण रखें।
===============
सिंह राशि :- निश्चय ही आय एवं खर्चो में भी वृद्धि का योग है।आज व्यापार बढ़ाने के लिए भी आप कोई विशेष योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. परिवार के सदस्य तथा मित्र आपका साथ पाकर खुश रहेंगे।
===================
कन्या राशि :- आज आप मन से प्रसन्न होंगे। नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं। कार्यभार और आय में वृद्धि हो सकती है, परन्तु व्यय में भी वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाणी के प्रभाव से कारोबार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं।
==================
तुला राशि :- आज स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं। किसी राजनेता से मुलाकात हो सकती है। आत्मसंयत रहें। कुटुम्ब की किसी बुजुर्ग महिला से धनप्राप्ति के योग बने रहे हैं।
======================
वृश्चिक राशि :- आज आप हर क्षेत्र में विशेष आत्मसंयम रखे, क्रोध से बचें। बातचीत में भी सन्तुलित रहें। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
====================
धनु राशि :- आज आनंददायक यात्रा की संभावना हैं। आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश न करें.आप अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें,आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे।
==================
मकर राशि :- आध्यात्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय बहुत अच्छा है. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना पड़ेगा,नए काम का आरंभ करने के लिए उचित समय नहीं है,विद्यार्थी भी पढ़ाई में रुचि लेंगे।
===================
कुंभ राशि :- आज आलस्य भी अधिक हो सकता है।वाणी में सौम्यता बनी रहे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा।नौकरी में इच्छाविरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।
================
मीन राशि :– परिश्रम की अधिकता बनी रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। मानसिक शांति की तलाश बनी रहेगी।अचानक लाभ के अवसर मिल सकते हैं।मान-सम्मान में वृद्धि होगी।