
********************************
आलोट । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आलोट प्रखंड, जिला जावरा द्वारा राष्ट्र धर्म की रक्षा के संकल्प को धार देने वाले, महान स्वतन्त्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती बालक अ.जा. छात्रवास आलोट में मनाई गई। सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय, बिरसा मुंडा की जय के जयघोष के साथ बिरसा मुंडा जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मात्र 25 वर्ष की अल्पायु में ईसाई मिशनरियों व अँग्रेजी शासन की नींद हराम कर जनजातीय गौरव हेतु लड़ने वाले महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाई। इस मौके पर जावरा जिला सह मंत्री तूफान सिंह यादव, सामाजिक समरसत्ता प्रमुख गोविंद चौहान, आलोट प्रखंड अध्यक्ष अशोक धाकड़, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख प्रभु लाल पाटीदार, सहसंयोजक उमराव सिंह यादव, पुष्कर और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।