भोपालमध्यप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर मिलेगी क्यूआर आधारित ऑडियो गाइड की सौगात

*************************

मंत्री सुश्री ठाकुर 18 मई को करेंगी शुभारंभ
म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की नई पहल, 7 संग्रहालयों में होगी शुरुआत
क्यूआर कोड से स्केन करने पर मिलेगी इतिहास की रोचक जानकारी

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खास कर युवाओं को जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नवीन पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर (QR) कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल फोन से स्केन करने पर ऑडियो गाइड के माध्यम से संग्रहालय की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। इन गंतव्यों का चयन करते वक्त ध्यान रखा गया है कि कोई गाइड प्रभावित न हो। ऐसे ही स्थान चयनित किए गए हैं, जहाँ गाइड की उपलब्धता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि टूरिज्म बोर्ड द्वारा सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित की जा रही है। साथ ही लाल बाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है। सागो बडी ऐप के जरिये पर्यटक अपने मोबाईल में क्यूआर कोड स्केन कर इतिहास को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्केन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सागो बडी एप (Sago Buddy App)

“सागो ट्रेवल बडी” एक यात्रा एप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा यात्रा सूचनाओं को मिला कर यात्री और पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाया जा सकता है। इस में यात्रियों की आवश्यकता, रुचि, आयु अनुसार विभिन्न भाषाओं में श्रव्य टूर उपलब्ध है। सागो जीपीएस सूचना, क्यूआर कोड, इमेज सर्च और एग्जिबिटनंबर जैसी सुविधा से सूचना उपलब्ध करवाता है।

ऐसे करें एप डाउनलोड

मोबाईल में प्ले स्टोर पर जाकर सागो बडी एप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद सागो बडी ऐप में क्यूआर कोड स्केन करने से पर्यटन स्थल से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में सुनी जा सकेगी।

 

https://www.google.com/url?sa=t&rct=j&q=&esrc=s&source=web&cd=&cad=rja&uact=8&ved=2ahUKEwiM8YK7rPr-AhWkTmwGHRn2CD0QFnoECA8QAQ&url=https%3A%2F%2Fplay.google.com%2Fstore%2Fapps%2Fdetails%3Fid%3Dcom.sagotraventures.sago%26hl%3Den%26gl%3DUS&usg=AOvVaw35_9KLSbtC2NASGoPW_YLQ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}