
===================
मनासा-मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र एवं मनासा ब्लॉक इंचार्ज समीर मंसूरी ने सीएम फेलो श्री निलेश जी मिश्रा सर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत महागढ़ में आंगनवाड़ी क्रमांक 2 एवं 5 पर बच्चों को एकत्रित कर विभिन्न गतिविधियां कराई जिसमे कहानियां ,कविताएं, गिनती ,पहाड़े ,एबीसीडी साथ ही खेलों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ाने का प्रयास किया गया। साथ ही बच्चों को स्टेशनरी कॉपी ,पेन, पेंसिल एवं चॉकलेट वितरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र समीर मंसूरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आराधना चंद्रावत, सहायिका नीतू घावरी, दीपक बाई घावरी उपस्थित रहे एवं सहयोग रहा।