समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 13 मई 2023
शान्तनु विहार बगीचे में आंगनवाड़ी भवन निर्माण पर न्यायालय से मिला स्टे
एडवोकेट महेश मोदी ने बताया कि कॉलोनीवासियों ने संयम रखते हुए आंगनवाड़ी भवन निर्माण रोकने के लिये, विघ्नहर्ता सामाजिक कल्याण समिति एवं अन्य व्यक्तियों ने न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की जिस पर श्रीमान् जिला न्यायाधीश महोदय लोक उपयोगी सेवाएं मंदसौर के पीठासीन अधिकारी श्री हर्ष सिंह बहरावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका को आदेशित किया कि शान्तनु विहार कॉलोनी के बगीचे में अन्य आदेश तक आंगनवाड़ी भवन का निर्माण नहीं करे और ना ही गढ्ढे इत्यादि खोदे।
इस स्टे आदेश से समाजसेवी राघवेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व पार्षद विजय गुर्जर, शांतनु विहार कॉलोनीवासियों महेश मोदी एडवोकेट, शीतल प्रसाद पटेल, सुभाष अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, विनोद दुबे, अमरदीप पुरोहित, देवेन्द्र शर्मा, अजय आदि ने अपार खुशी व्यक्त की है।
न्यायाधीश महोदय के इस आदेश से नगरपालिका को भी सार्वजनिक स्थान के मनमाने उपयोग नहीं करने का मार्गदर्शन भी मिला है।
महेश मोदी एडवोकेट
मन्दसौर। सरस्वती शिशु मंदिर संजीत मार्ग में चल रहे बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का प्रकट उत्सव संजय गांधी उद्यान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में तीन छत्री बालाजी धाम महंत श्री 108 परम पूज्य रामकिशोरदासजी महाराज, प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने भारत माता राम दरबार पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। संत श्री तथा मुख्य वक्ता का जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी ने श्रीफल देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में वर्ग में आए बजरंगियों ने पहले यष्टि, नियुद्ध, दंड, पैरामिट, बाधा, सामूहिक समता, गीत व्यायाम योग का प्रदर्शन किया। वर्ग का प्रतिवेदन वर्ग के मुख्य शिक्षक अर्जुन गहलोत ने किया।
वर्ग में कुल 196 शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कक्षा 11वीं 12वीं, कॉलेज के विद्यार्थी, नौकरी तथा कृषक एवं व्यवसाय बंधु सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता निरंतर समाज हित में, गौ रक्षा को लेकर, मठ मंदिर को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं जिस प्रकार से वामपंथी व असामाजिक लोग बजरंग दल के ऊपर प्रतिबंध लगाने की बातें कर रहे हैं वह निंदनीय है। बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार समाज हित में सभी प्रकार से सामाजिक समरसता का भाव लेकर प्रभु श्रीराम के कार्य में लगे हैं।
मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद में सभी बजरंगी द्वारा नगर के प्रमुख मार्गाे से संचलन निकाला गया। संचलन संजय गांधी उद्यान से होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड ,नयापुरा, शुक्ला चौक, घंटाघर, भारत माता चौराहा, बस स्टैंड बालाजी मंदिर, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा होते हुए गुप्ता चौराहा, बंटी चौराहा होते हुए पुनः संजय गांधी उद्यान पहुंचा। समापन पर कार्यक्रम का आभार विभाग संयोजक लक्की बरोलिया ने माना।
कार्यक्रम में गुरु चरण बग्घा प्रांत विशेष से संपर्क प्रमुख, मंगेश कुमार प्रांत मिलन प्रमुख, प्रेम कुशवाहा प्रांतीय विद्यार्थी प्रमुख, अर्जुन गहलोत उज्जैन विभाग संगठन मंत्री वर्ग के मुख्य शिक्षक रहे ,विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला लक्की बड़ोंलिया विभाग संयोजक, प्रदीप चौधरी जिला अध्यक्ष हेमन्त बुलचंदानी जिला मंत्री ,दुर्गेश धनगर सह मुख्य शिक्षक वर्ग बौद्धिक प्रमुख तुफान सिंह,सह बौद्धिक अनिल धनगर ,पर्यवेक्षक प्रमुख खुमान सिंह सह पर्यवेक्षक महेंद्र सुरा वर्ग प्रबंध प्रमुख हरीश टेलर सा प्रबंध प्रमुख, अरविंद चौहान, प्रतीक व्यास, कन्हैयालाल सोनगरा , दिनेश पाटीदार, दिनेश विश्वकर्मा, योगेंद्र तंवर, कन्हैयालाल धनगर आदि कार्यकर्ता वर्ग की पूरी व्यवस्था टीम में लगे रहे।
कन्हैयालाल सोनगरा
कक्षा 12वीं में अंकुश पाटीदार व कक्षा 10वीं में रानी पाटीदार ने प्राप्त किया विद्यालय में प्रथम स्थान
विद्यालय प्राचार्य ने रश्मि रघुवंशी ने बताया कि कक्षा 12वीं में विद्यालय के छात्र अंकुश पाटीदार पिता श्री घनश्याम पाटीदार (राजाखेडी) ने 95.6 प्रतिशत के साथ पहला, मोईन खान पिता श्री आरिफ खान (दलौदा) ने 93.6 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया एवं हिमांशु धाकड़ पिता श्री बालमुकुंद धाक (धमनार) ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया।
कक्षा 10वीं में विद्यालय की छात्रा रानी पाटीदार पिता श्री बसंतीलाल पाटीदार (रिछालाल मुहा) ने 80.8 प्रतिशत के साथ पहला, वैभव आंजना पिता श्री भय्यालाल आंजना (खजुरी आँजना) ने 87.6 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया एवं शुभांगी सिसोदिया पिता श्री भवानी प्रताप सिंह सिसौदिया भावगढ़) ने 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया।
गौरतलब है कि अच्छे परिणाम के लिए स्कूल प्रशासन, शिक्षकों व अभिभावकों का सहयोग व विद्यार्थियों की अथक मेहनत काबिले तारीफ है।
इस उपलब्धि पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्या रश्मि रघुवंशी, पूर्व प्राचार्य श्री रामचन्द्रन नायर शिक्षकों एवं पूरे स्कूल परिवार ने सभी छात्रों एवं उनके परिवार को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में संचालित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (नाहेप) के द्वि उपाधि कार्यक्रम के अंतर्गत डलहौजी विश्वविद्यालय कनाडा में उच्च शिक्षा हेतु वर्ष 2020 में भेजे गए उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के छात्र कुलदीप आंजना ने अपने प्रदर्शन से राष्ट्र, राज्य, विश्वविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया कि ग्राम करजू जिला मंदसौर के रहवासी कुलदीप आंजना ने अपने उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन से डलहौजी विश्वविद्यालय में अध्ययन करते हुए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी राजदूत सहित तीन पुरस्कार जीते हैं। कुलदीप का चयन कनाडा के सर्वश्रेष्ठ 25 कृषि छात्रों में हुआ है। इन 25 चयनित छात्रों को कनाडा की राजधानी ओटावा में वहां के कृषि मंत्री एवं सांसदों से मिलने का सुअवसर प्रदान किया गया। बैठक में विकासशील देशों के लघु एवं सीमांत कृषको के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में उन्नति हेतु टिकाऊ खेती की भूमिका पर चर्चा की गई। बैठक में वैश्विक भूख एवं जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए।
कुलदीप आंजना की इस उपलब्धि पर उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ. आर एस चुंडावत, नाहेप परियोजना के समन्वयक डॉ रूपेश चतुर्वेदी एवं सह समन्वयक डॉ रोशन गलानी, डॉ अंकित पाण्डेय ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
चित्र- कुलदीप आंजना-बाए से तीसरा
डॉ. अंकित पाण्डेय
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक जयवर्धन गुप्ता लाला अधिवक्ता, विधि टोली के भगवानसिंह चौहान, कार्यकारिणी सदस्य रितेश गिरोठिया, नगर संयोजक राजेश नोगिया, सहसंयोजक दिलीप दुबे आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
जयवर्धन गुप्ता
19 को समाजसेवी श्री बाफना परिवार के द्वारा खानपुरा शनि मंदिर पर भण्डारे का आयोजन होगा
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाजसेवी श्री कोमल बाफना परिवार के द्वारा भगवान श्री शनि जयंती के पावन अवसर पर महाप्रसादी (भण्डारे) का आयोजन 19 मई, शुक्रवार को प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक खानपुरा स्थित शनि मंदिर के परिसर में किया जावेगा। भगवान श्री शनि जयंती के पावन अवसर पर प्रातः 6 बजे भगवान श्री शनिदेव की प्रतिमा का तेलाअभिषेक व पूजन होगा। उसके बाद प्रातः 8 बजे आरती होगी। प्रातः 10 बजे महाप्रसादी का आयोजन प्रारंभ होगा जो की रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। समाजसेवी श्री कोमल बाफना परिवार के द्वारा भगवान श्री शनि जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह 14वां महाप्रसादी का आयोजन होने जा रहा है।
महाप्रसादी के आयोजन के लिये बाफना परिवार तैयारियां शुरू कर दी गई है। खानपुरा शनि मंदिर के समीप स्थित खुले मैदान की सफाई का कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ। समाजसेवी श्री कोमल बाफना व पूर्व पार्षद अरविन्द कागला ने पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया तथा महाप्रसादी के आयोजन के लिये भट्टी स्थल को देखा।
==========================
आज नेशनल लोक अदालत लगेगी, नपा के द्वारा करो के अभिभार में छूट मिलेगी
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि आज दिनांक 13 मई, शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक नपा कार्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिसमें नपा के बकाया करदाताओं के जलकर, सम्पत्ति कर के बकाया करो के अधिभार में शासन के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। नगर के समस्त बकाया करदाताओं से नपा परिषद आग्रह करती है कि वे अपने करो का भुगतान कर करों के अधिभार में छूट का लाभ लेवे।
==========================
नपा रोड़ के डिवाइडरों पर रंगाई पुताई करा रही है
मन्दसौर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों हेतु नपा परिषद नगर के रोड़ के डिवाईडरों पर रंगाई पुताई का कार्य करा रही है ताकि नगर की सुन्दता बढ़े। विगत दिनों उत्कृष्ठ विद्यालयों से लेकर रेल्वे स्टेशन चौराहे तक स्थित रोड़ के डिवाईडर की रंगाई पुताई का कार्य शुरू किया गया। यह कार्य अभी भी जारी है। नपा परिषद आगामी समय में जहां भी आवश्यकता है वहां रोड़ के डिवाईडर का कार्य करायेगी। नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह ने नगर के नागरिकों से स्वच्छता कार्य में सफाई मित्रों को सहयोग करने व गीला व सुखा कचरा अलग-अलग रखने का आग्रह किया है।
संजय भाटी
==========================
मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत पश्चात राजस्व विभाग ने मेंलखेड़ा में संग्रहालय एवं छात्रावास के लिए भूमि का सर्वे कर चयन किया
मंदसौर 12 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेंलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा अनावरण अवसर पर घोषणा की थी कि, बंजारा समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा तथा रूपसिंह महाराज की प्रतिमा परिसर में महाराज रूपसिंह के जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर जमीन का मौका मुआयना किया। संग्रहालय एवं छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि चयन करने की कार्यवाही की गई। सर्वे क्रमांक 203/2 रकबा 0.50 हेक्टेयर शासकीय का चयन संग्रहालय हेतु तथा 4 बीघा भूमि शांतिकुंज के पास प्रस्तावित किया गया। भूमि का सर्वे एवं भूमि का चयन प्रक्रिया के दौरान मौके पर विमुक्त घुमक्कड़ अर्द्ध घुमक्कड़ समाज अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा, राजमल सुरावत, शामगढ़ नायब तहसीलदार श्री गिरीश सूर्यवंशी, राजस्व निरीक्षक श्री राकेश गवरिया एवं मेलखेड़ा पटवारी सुश्री निकिता धाकड़ मौजूद थे।
==========================
ग्राम गांधीसागर के निवासियों को आवासीय पट्टा प्रदान करने के लिए सर्वे दल कर रहा है डोर टू डोर सर्वे
ड्रोन सर्वे द्वारा नक्शे तैयार की कार्यवाही चल रही
मंदसौर 12 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेंलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा अनावरण अवसर पर घोषणा की थी कि, ग्राम गांधीसागर तहसील भानपुरा के निवासियों को आवासीय पट्टे दिए जाने के निर्देश दिए जाएंगे। जिसके पालन में स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम गांधीसागर के निवासियों को आवासीय पट्टा प्रदान करने का सर्वे कार्य ड्रोन द्वारा नक्शे तैयार कर सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त ड्राफ्ट नक्शे का ग्राउंड ट्रथिंग डोर टू डोर जाकर सर्वे दल द्वारा किया जा रहा है। इसके पश्चात फाइनल नक्शे प्राप्त होने पर स्वामित्व अधिकार अभिलेख पत्र समय सीमा में पूर्ण कर पट्टे वितरित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में भी पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टा दिए जाने के आवेदन सर्वे कर करवाया जा रहा है।
==========================
नागरिकों को मिलेगा 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ – श्री सिसोदिया
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का विधायक श्री सिसोदिया ने किया शुभारंभ
मंदसौर 12 मई 23/ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण का ग्राम गल्याखेड़ी में शुभारंभ किया । शुभारंभ के अवसर पर हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि नागरिकों को 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ मिलेगा । जनसेवा अभियान में नागरिकों की सेवाओं का शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है जिसमें पात्र महिलाओं को 1 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे । जिससे महिलाएं और सशक्त होगी। 10 जून से लाड़ली बहना के खाते में पहली किस्त आना शुरू होगी । यह योजना बहनों के सशक्तिकरण के लिए अद्भुत योजना है ।
==========================
समर कैच अप कैम्प का आयोजन मई के दूसरे सप्ताह से
मंदसौर 12 मई 23/ संचालन राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बताया गया कि समर कैच अप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का आयोजन मई माह के दूसरे सप्ताह से जून माह तक आयोजित किया जाएगा। कैम्प में कक्षा 4, 5 एवं 6टीं तक के बच्चे कैम्प में शामिल हो सकते है।
==========================
डिफाल्टर किसानों के लिये ब्याज माफी योजना के निर्देश जारी
योजना में संशोधन-परिवर्तन का निर्णय लेने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित
मंदसौर 12 मई 23/ राज्य मंत्रि-परिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में सहकारिता विभाग ने डिफाल्टर कृषकों के बकाया कालातीत फसल ऋणों के ब्याज माफ किये जाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। ब्याज माफी योजना में डिफाल्टर कृषकों की संख्या और ब्याज की राशि आदि में आवश्यकतानुसार संशोधन/परिवर्तन का निर्णय लेने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। जारी निर्देश अनुसार प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक साख सहकारी समितियों (पैक्स) के ऐसे कृषक, जिन पर 31 मार्च की स्थिति में कुल देयताएँ (मूल ब्याज) 2 लाख रूपये तक है और डिफाल्टर हैं, के ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। कुल देयताओं की गणना में अल्पकालीन और मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को शामिल किया जायेगा। उपलब्ध जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2023 की स्थिति में प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर कृषक हैं, जिन पर माफी योग्य ब्याज की राशि लगभग 2 हजार 123 करोड़ रूपये है। योजना का लाभ 31 मार्च 2023 की स्थिति में डिफाल्टर हुए कृषकों की सूची में से केवल आवेदन करने वाले डिफाल्टर कृषकों को ही दिया जायेगा। सचिव सहकारिता श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के लिए डिफाल्टर कृषकों की सूची में यूनिक नम्बर (सरल क्रमांक) के साथ कृषक का नाम, उस पर बकाया मूलधन एवं माफ की जाने वाली ब्याज राशि का विवरण बैंक स्तर पर यूटिलिटी पोर्टल से सार्वजनिक किया जायेगा।
राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली अंशपूँजी की राशि का उपयोग सभी संबंधित संस्थाएँ प्रथमत:कृषकों के ब्याज को माफ करने के लिये उपयोग करेंगी। प्रदत्त अंशपूँजी वापसी योग्य नहीं होगी। कृषकों के लिये योजना की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 रखी गई है। योजना से लाभान्वित कृषकों को कृषि कार्य के लिये खाद उपलब्ध कराने के लिये यह विशेष सुविधा दी जायेगी कि जितनी राशि कृषक अपने ऋण खाते में नगद जमा करेंगे, उतनी राशि तक का खाद समिति से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। योजना में डिफाल्टर कृषकों की संख्या एवं ब्याज की राशि आदि में आवश्यकतानुसार संशोधन/परिवर्तन करने का निर्णय लेने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, सचिव सहकारिता, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ कमेटी के सदस्य और प्रबंध संचालक राज्य सहकारी बैंक को संयोजक सदस्य है।
==========================
शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिये चिकित्सा शिक्षा प्रवेश में 5 प्रतिशत सीट आरक्षित
चिकित्सा शिक्षा नियम में संशोधन जारी
मंदसौर 12 मई 23/ राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम-2018 में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार अब शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी को सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालय में एमबीबीएस एवं बीडीएस के लिये स्वीकृत कुल सीट्स में से 5 प्रतिशत सीट्स आरक्षित की गई हैं। महिला अभ्यर्थी को सभी महाविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत आरक्षण, दिव्यांग अभ्यर्थी को सभी महाविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रम में 5 प्रतिशत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभ्यर्थी और सैनिक अभ्यर्थी को केवल शासकीय महाविद्यालय में एमबीबीएस एवं बीडीएस के लिये कुल सीट्स का 3-3 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
संशोधन अनुसार प्रवर्ग को स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि इसमें महिला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक, दिव्यांग, अनिवासी भारतीय प्रवर्ग एवं शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हैं। इसी प्रकार जोड़े गये उप-नियम अनुसार शासकीय विद्यालय से अभिप्रेत है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय। शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों में ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने शासकीय विद्यालय में कक्षा-6 से 12वीं तक नियमित अध्ययन कर परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के माध्यम से प्रवेश के आधार पर कक्षा-1 से 8 तक निजी विद्यालयों में अध्ययन करने के बाद शासकीय विद्यालय में कक्षा-9 से 12वीं तक नियमित अध्ययन कर परीक्षा उत्तीर्ण की हो, को शामिल किया गया है। संशोधन नियमानुसार स्नातक पाठ्यक्रम (एमबीबीएस/बीडीएस) के लिये शासकीय विद्यालय विद्यार्थी प्रवर्ग से प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को संबंधित विभाग के जिला शिक्षाधिकारी/जिला संयोजक/सहायक आयुक्त द्वारा जारी किये गये, इस आशय के प्रमाण-पत्र को मूल प्रति में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा कि अभ्यर्थी नियम-2ब की अपेक्षा पूर्ण करता है।
==========================
सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर 15 मई को लगेगा स्वास्थ्य मेला
बीमारियों की जाँच और उपचार सहित बचाव की दी जायेगी जानकारी
मंदसौर 12 मई 23/ प्रदेश के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में 15 मई को स्वास्थ्य मेला (आरोग्यम-ओवरऑल वेल बीइंग) लगाया जायेगा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में शहरी स्वास्थ्य संस्थाएँ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शामिल हैं। एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेले में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। मेले में तम्बाकू के प्रयोग पर नियंत्रण किये जाने के लिये परामर्श देना, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर वार्ता, किशोरियों के लिये सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग के लिये जागरूकता, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन के जाँच केम्प, एनसीडी स्क्रीनिंग में डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कैंसर और आँखों की जाँच की जायेगी। मेले में टीबी की स्क्रीनिंग और जागरूकता बढ़ाने के कार्यक्रम भी किये जायेंगे। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य मेले की जानकारी सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करेंगे। बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माह की प्रत्येक 14 तारीख को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला लगाया जाता है। मई माह में 14 तारीख को अवकाश होने से 15 मई को स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे।
========================
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के स्थापना दिवस चल समारोह एवं वाहन रैली निकली
टोडरमल जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार माना
युवा संगठन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ आगमन पर पोरवाल समाज के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर 18 मार्च टोडरमल जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल ही घोषणा करते हुए शासकीय अवकाश घोषित किया। इसको लेकर भी सभी में उत्साह था एवं मुख्यमंत्री को पूरी समाज ने धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डपकरा, युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र संघवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मुजावदिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, पोरवाल चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीलाल फरक्या, पोरवाल कुटुम्भ संस्था अध्यक्ष सौरभ रत्नावत, जिला पंचायत सदस्य रिंकेश डपकरा,जिला पंचायत सदस्य मनीष मालाहेड़ा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास गुप्ता, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष निलेश रत्नावत, विवेक पोरवाल, शामगढ़ पोरवाल समाज अध्यक्ष चंद्रप्रकाश फरक्या, सचिव पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता उपस्थित रहे।
प्रतीक गुप्ता
अध्यक्ष अनीता धींग, सचिव श्रुति पालरेचा सहित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसमें संगीनी की अध्यक्ष अनीता धींग, पूर्व अध्यक्ष वंदना भटेवरा, सचिव श्रुती पालरेचा, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी, कल्पना जैन नीता मेहता, नीता कटारिया और सरोज मोगरा आदि सदस्यों ने भाग लिया।
शपथ ग्रहण के दौरान अध्यक्ष अनीता धींग को प्रीतेश गादिया ने, सचिव श्रुति पालरेचा को मुकेश धोका ने, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी को हेमा दलाल ने तथा नई सदस्याओं को अंकित जैन ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में जेएसजी ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पहाड़िया, महावीर पाटनी, रमेश जैन, मुकेश धींग, लोकेन्द्र जैन, विनय धींग आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी अध्यक्ष अनीता विनय धींग ने दी.
अनीता धींग
मंदसौर। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 73 वी पुण्यतिथि पर गौशाला में गौ माता को हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है। कार्यक्रम के लाभार्थी सूरजमल कर्णावट परिवार थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
लाभार्थी परिवार के अंबालाल कर्णावट, अशोक कर्णावट परिवार का बहुमान नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय फाफरिया ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे परिषद के सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने आभार माना।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र डोसी, अनिल खाबिया, विपिन चपरोत् लाभार्थी परिवार के अंबालाल कर्णावट, प्रकाश कर्णावट, अशोक कर्णावट, कैलाश कर्णावट, दिलीप कर्नावट, अनिल कर्णावट, मनीष कर्णावट, संदीप कर्णावट आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे
मन्दसौर । सीबीएसई द्वारा जारी कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणामों में दशपुर विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा जिसमें श्वेता श्रीवास्तव 96.4% श्रुति सोपरा 91%, हिमांगी गौड़ 89.8%, रूचिर मुले 89.6%, पलक आँकार 89.6%, तरूण कुमार अहिरवार 88.8%, दक्ष कुमावत 88.6%, डोली नामदेव 88.4% अविका सोनी 88.2%, काजल खुशलानी 88% निकिता पंवार 88% । विद्यालय के कुल 99 विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की ।
ब्रजेश सेन मारोठिया
मन्दसौर । सीबीएसई द्वारा जारी कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणामों में दशपुर विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा जिसमें दिशा कुमावत साइंस संकाय में 92.6% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य सफल विद्यार्थियों में प्रथम कल्याणी 92% (कॉमर्स), गौरव सोमानी 91.8%, (कॉमर्स), मानवी जैन 91.8% (कॉमर्स), दिव्याशा दुबे 91% (साइंस), नकुल शर्मा 90.8% (कॉमर्स), सूर्यभान सिंह सिसौदिया 904% (साईस), विनिता शर्मा 89.8% (कॉमर्स) निकिता गुप्ता 89.8% (कॉमर्स), किसलय सैनी 89.8% ( कॉमर्स), प्रिंस जैन 99.6% (कॉमर्स), अनुज सोनी 88.8% ( साईस) विद्यालय में कुल 164 विद्यार्थियों में से 129 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की ।
समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्रजेश सेन मारोठिया
नारायणगढ। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सौरभ कुमार द्वारा आरोपीगण 1)गोवर्धनलाल पिता कन्है्यालाल उम्र 45 साल 2) राधेश्यााम पिता भेरूलाल उम्र 35 साल 3)बापूलाल पिता गोवर्धनलाल उम्र 25, 4)जुझारलाल पिता भंवरलाल उम्र 30 साल सभी निवासी गरनई को गाली-गलौच कर मारपीट अपराध में दोषी पाते हुए 3-3 माह का कारावास व 2500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा बताया गया कि मदनलाल बारखेडी चारण से साले गोपीचंद व पत्नी श्यामुबाई के साथ मोटरसायकल से आ रहे थे वे सभी पुराने मकान के वहां रूके जहां पर पहले से आरोपीगण जुझार पिता भंवरलाल व राधेश्याम, बापूलाल व गोवर्धनलाल खडे थे तीनों आरोपीगण फरियादी मदनलाल से बोले कि तुमने तुम्हारे साले समरथ को प्यारेलाल के लडके-लडकी की शादी में क्यों रोका और गालियां देने लगे, तीनों आरोपीगण ने फरियादी मदनलाल एवं साले गोपीचंद व पत्नी श्यामुबाई के साथ लात घूसों व ईंट पत्थर से मारपीट की फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाने पर लिखाई बाद पुलिस द्वारा संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बिहारी बघेल द्वारा किया गया।
प्रदेश के 2100 युवा को लाइफ वॉलेंटियर्स का मिलेगा प्रशिक्षण
25 मई तक स्वीकार किये जायेंगे आवेदन
मंदसौर 12 मई 23/ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में 2100 युवा को लाइफ वॉलेंटियर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया जायेगा। लाइफ वॉलेंटियर का चयन प्रदेश के प्रत्येक जिले से किया जायेगा। आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने के साथ एक जून 2023 को अधिकतम आयु 29 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिये। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 है। प्रशिक्षण के बाद वॉलेंटियर्स को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
आवेदन के लिये वेबसाइट
कार्यकारी निदेशक एप्को श्री मुजीबुर्रहमान ने बताया कि पंजीयन एवं नियम निर्देशिका के लिये आवेदक www.epco.mp.gov.in, www.swa.mp.gov.in, www.ecoclub.mp.gov.in, www.climatechange.mp.gov.in वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रत्येक जिले से प्राप्त आवेदनों की सूची संबंधित कलेक्टर को भेजी जायेगी। कलेक्टर अपने जिले के पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को भी स्व-विवेक से नामांकित कर सकेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से अधिकतम 35 वॉलेंटियर का चयन किया जायेगा।
पंजीयन नि:शुल्क
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण रूपेण नि:शुल्क रहेगा। प्रतिभागियों को यात्रा एवं दैनिक भत्ते की निश्चित राशि ऑनलाइन उनके खाते में भेजी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान भोजन और ठहरने की व्यवस्था एप्को द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थान, समय और तिथि की सूचना जिला प्रशासन और चयनित प्रतिभागियों को ई-मेल या उनके व्हाट्सएप नम्बर पर दी जायेगी। प्रशिक्षण पर्यावरण के क्षेत्र में दीर्घ अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। लाइफ वॉलेंटियर्स को किसी प्रकार का वेतन या मानदेय नहीं दिया जायेगा। जो युवा स्वेच्छा से समाज में पर्यावरण के प्रति जन-चेतना लाने में योगदान देना चाहते हैं, उनके लिये यह एक अनूठा अवसर है।
7 विषयों का चयन
मिशन लाइफ के संबंध में नीति आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार 7 विषयों का चयन किया गया है। इनमें ऊर्जा की बचत एवं नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग, जल की बचत एवं संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, घरेलू कचरे में कमी लाना, स्वस्थ जीवन-शैली को अपनाना, सतत एवं शाश्वत भोजन पद्धति को बढ़ावा देना और ई-वेस्ट का उचित निष्पादन शामिल है। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय लाइफ वॉलेंटियर्स का चयन कर उन्हें परिवर्तन के वाहक के रूप में समाज हेतु कार्य करने के लिये प्रेरित करना है। प्रशिक्षण से युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ पर्यावरण-संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर कार्य करने के लिये नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। प्रदेश में पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में व्यक्तियों और संस्थाओं को भी पहचान मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2021 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान ग्लास्गो में पर्यावरण-संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये विश्व के समक्ष जीवन-शैली में बदलाव के प्रमुख समाधान के रूप में मिशन लाइफ का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद अक्टूबर-2022 में गुजरात के केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की उपस्थिति में मिशन लाइफ की ग्लोबल लांचिंग हुई। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा महापंचायत में लिये गये संकल्प LiFE-Life Style for Enviroment (पर्यावरण के लिये जीवन-शैली) के लिये युवा नेतृत्व विकास के लिये यह प्रशिक्षण आरंभ किया जा रहा है।
========================
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाजसेवी श्री कोमल बाफना परिवार के द्वारा भगवान श्री शनि जयंती के पावन अवसर पर महाप्रसादी (भण्डारे) का आयोजन 19 मई, शुक्रवार को प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक खानपुरा स्थित शनि मंदिर के परिसर में किया जावेगा। भगवान श्री शनि जयंती के पावन अवसर पर प्रातः 6 बजे भगवान श्री शनिदेव की प्रतिमा का तेलाअभिषेक व पूजन होगा। उसके बाद प्रातः 8 बजे आरती होगी। प्रातः 10 बजे महाप्रसादी का आयोजन प्रारंभ होगा जो की रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। समाजसेवी श्री कोमल बाफना परिवार के द्वारा भगवान श्री शनि जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह 14वां महाप्रसादी का आयोजन होने जा रहा है।
महाप्रसादी के आयोजन के लिये बाफना परिवार तैयारियां शुरू कर दी गई है। खानपुरा शनि मंदिर के समीप स्थित खुले मैदान की सफाई का कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ। समाजसेवी श्री कोमल बाफना व पूर्व पार्षद अरविन्द कागला ने पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया तथा महाप्रसादी के आयोजन के लिये भट्टी स्थल को देखा।
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि आज दिनांक 13 मई, शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक नपा कार्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिसमें नपा के बकाया करदाताओं के जलकर, सम्पत्ति कर के बकाया करो के अधिभार में शासन के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। नगर के समस्त बकाया करदाताओं से नपा परिषद आग्रह करती है कि वे अपने करो का भुगतान कर करों के अधिभार में छूट का लाभ लेवे।
मन्दसौर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों हेतु नपा परिषद नगर के रोड़ के डिवाईडरों पर रंगाई पुताई का कार्य करा रही है ताकि नगर की सुन्दता बढ़े। विगत दिनों उत्कृष्ठ विद्यालयों से लेकर रेल्वे स्टेशन चौराहे तक स्थित रोड़ के डिवाईडर की रंगाई पुताई का कार्य शुरू किया गया। यह कार्य अभी भी जारी है। नपा परिषद आगामी समय में जहां भी आवश्यकता है वहां रोड़ के डिवाईडर का कार्य करायेगी। नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह ने नगर के नागरिकों से स्वच्छता कार्य में सफाई मित्रों को सहयोग करने व गीला व सुखा कचरा अलग-अलग रखने का आग्रह किया है।
संजय भाटी