सासाराम हिंसा मामले में बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद अरेस्ट
सासाराम ( रोहतास):– बिहार
बिहार पुलिस ने सासाराम हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व भाजपा विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. जवाहर प्रसाद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. इस मामले में पुलिस पहले ही 63 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है.
बिहार के सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के मामले में रोहतास पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात को पुलिस जवाहर प्रसाद के घर पहुंची और फिर उन्हें अरेस्ट किया. जवाहर प्रसाद पांच बार के विधायक रहे हैं.
पुलिस का बयान
पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, ’31 मार्च को सासाराम शहर में हुए साम्प्रदायिक उपद्रव के मामले में पुलिस 28 अप्रैल तक 63 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और दो अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. 28 अप्रैल की रात्रि को कोर्ट से प्राप्त गैर जमानती वारंट का तामील करते हुए इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जवाहर प्रसाद, असीम नंदयी शामिल हैं. ‘
नीतीश कुमार का बयान
सासाराम दंगे में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर बोले नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई दोषी होगा, उस पर जांच होगी तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में दो जगहों पर जो दंगे हुए उस पर हमारी पैनी नजर है. जो इसमें दोषी होंगे, चाहे वह किसी दल के हो उन पर कार्रवाई होगी.