
शादी के 23 दिन पहले दूल्हे की मौत, अगले महीने थी शादी।
डेहरी (रोहतास):– बिहार
ईको और ट्रक में फंसी बाइक, चपेट में आए भतीजे-बुआ ने तोड़ा दम, अगले महीने था विवाह-तिलक घर में अगले महीने शादी थी, तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थी। इधर, शादी के 23 दिन पहले शुक्रवार को दूल्हे की मौत हो गई। सब कुछ मातम में तब्दील हो गया, जब शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में बुआ और भतीजे ने दम तोड़ दिया। घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के मकराइन पुल की है।
भतीजा अपनी बुआ को लेकर गांव जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और ईको कार के बीच बाइक फंस गई। युवक ट्रक की चपेट में आया और बुआ ईको की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने डेहरी-पटना सड़क को जाम कर दिया है।
मई में होना था तिलक और शादी
*मृतक की पहचान चितरंजन कुमार 24 साल और धन बरसा कुंअर 72 साल के रूप में की गई है।* चितरंजन कुमार हुरका गांव के राम प्रवेश सिंह का बेटा था। मृतका बड्डी करूप के स्व. गुप्तेश्वर सिंह की पत्नी थी। चितरंजन कुमार व्यवसायी था, उसकी शादी अगले महीने मई महीने में होनी थी। 19 मई को तिलक था जबकि 21 मई 2023 को शादी थी। बारात रोहतास के शिवपुर गांव जानी थी, लेकिन, शादी के 23 दिन पहले ही उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। बुआ के साथ गांव जा रहा था
बताया जाता है कि *चितरंजन अपनी बुआ को बाइक से लेकर उनके गांव करूप जा रहा था।* इसी क्रम में बाइक जब डेहरी के मकराइन पुल पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और ईको कार के बीच फंस गई। बाइक से गिरकर चितरंजन ट्रक की चपेट में आ गया, जबकि उसकी बुआ गिरकर गाड़ी की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक को चालक लेकर भाग गया, लेकिन ईको गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि इसका भी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
लोगों ने किया सड़क जाम
वहां मौजूद लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची डेहरी नगर थाना की पुलिस ने समझाकर जाम खत्म कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, डेहरी भेज दिया है। पुलिस ने मौके से पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। क्षतिग्रस्त बाइक को भी पुलिस ले गई है। घटना की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।