नीमचमध्यप्रदेश
भाटी बने प्रदेश उपाध्यक्ष समाज में उत्साह

******************************************
अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष इंजी.के. एन.योगी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे नीमच जिले के मनासा निवासी मनीष पिता घनश्याम भाटी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया ! भाटी की घोषणा पर समाजजनो सहित इष्टमित्रो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सभी समाजजनो को समाजहित के कार्यो में साथ लेकर चलते हुये समाज का नाम ऊंचा करेंगे।