सिंचाई सुविधाओं से वंचित ग्रामों को भी सिंचाई सुविधा से जोड़े
*********************
खड़ावदा – सांसद खेल महोत्सव में पधारे से विधायक देवीलाल धाकड़ को गरोठ तहसील में संचालित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से वंचित गांवों को भी जोड़ने की मांग की गई। इससे पूर्व में भी मांग की जा चुकी है। इसके साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर ,हरदीप सिंह डंग मंत्री मध्य प्रदेश शासन, कलेक्टर जिला मंदसौर, जिला पंचायत मंदसौर आदि को भी आवेदन देकर अवगत करवाया जा चुका है*। *किसान वर्ग की मांग है कि गरोठ तहसील के करीब 35 से 40 गांव उक्त परियोजना से वंचित बने हुए हैं, इन्हें भी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लाभ मिलना चाहिए। किसानों की यह मांग वाजिब भी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर आए थे, तब उन्होंने घोषणा भी की थी की सिंचाई परियोजना से वंचित गांवों को भी परियोजना में सम्मिलित किया जाएगा। अब लोगों को इंतजार है कि शीघ्र ही वंचित गांवों को भी किसानों के खेतों के लिए सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। इस विषय में पहले भी आवेदन दिए जा चुके हैं।