टिडवास में छात्र छात्राओं को शासन की योजना अंतर्गत सायकल का वितरण किया गया

*****************
ग्राम पंचायत टिडवास में छात्र छात्राओं को शासन की योजना अंतर्गत सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के सभापति प्रतिनिधि महेश डांगी ने मुख्य रूप से सहभागिता करी। श्री महेश डांगी ने छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा अर्जित कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। इस अवसर पर महेश डांगी ने बताया की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम हे जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव हे। साथ ही श्री डांगी ने भारत माता की जयकार लगवा कर सभी के दिलो में देश भक्ति की भावना जागृत की ओर बताया की आज के यही विद्यार्थी कल देश को आगे बड़ाने में सफल योगदान प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिडवास के सरपंच देवीलाल मालवीय ने बताया की छात्र छात्राएं मन लगाकर शिक्षा अर्जित करे और पंचायत का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के सभापति प्रतिनिधि महेश डांगी, सरपंच देवीलाल मालवीय, उपसरपंच मांगीलाल डांगी, पूर्व सैनिक निर्भयसिंह डांगी,रामप्रसाद डांगी,महेश डांगी, प्रकाश डांगी,मांगीलाल डांगी,भेरूलाल डांगी,मांगीलाल डांगी,भेरूलाल टेलर, शिक्षक गण और कई ग्रामीण जन