कार्रवाईमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के शातिर माफिया शानू व जावा के विरूद्ध की पीट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही दोनो को पहुंचाया सेन्ट्रल जेल 

********************

सीतामऊ। पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. द्वारा चलाये जा रहे माफियाओ के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ माफीयाओ के विरूद्द कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे दिनांक 18 अप्रल 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिसोदिया के सहयोग से थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ क्षेत्र के शातिर मादक पदार्थ माफिया / तस्कर शानु उर्फ शाहनवाज पिता जमील खाँ पठान निवासी नाटाराम व जावा उर्फ जाउद्दीन पिता कदीर खाँ निवासी लदूना के विरूद्ध पीट एन डी पी एस एक्ट की धारा 3(1) के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उज्जैन आयुक्त संभाग उज्जैन कार्यालय से जारी जैल वारंट के पालन मे दोनो माफियाओ को टीम गठित कर गिरफ्तार कर 06-06 माह की अवधि के लिये केन्द्रीय जैल इन्दौर मे दाखिल किया गया ।

यह सर्वविदित है कि विगत कई समय से मन्दसौर जिले के तस्कर लगातार मादक पदार्थों की व्यापक एवं वृह्द स्तर पर तस्करी करते हुऐ अवैध मादक पदार्थ क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से मध्यप्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानो पर सप्लाय कर आम लोगो व नवयुवको को नशे के कारोबार मे धकेल रहे है जिससे समाज के नव युवा नशे के आदि हो रहे जिससे समाज की व्यवस्था दूषित होती जा रही है समाज मे विभिन्न प्रकार के अपराध युवा नशे की चपेट मे आकर ही कर रहे है उक्त परिस्थितियो को देखते हुऐ सामाजिक हीत मे पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ के माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश के पालन मे सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति द्वारा अपने क्षेत्र के आदतन अपराधियो की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध पीट एक्ट की कार्यवाही करने हेतू शातिर तस्कर शानू उर्फ शाहनवाज पठान निवासी नाटाराम एवं जावा उर्फ जाउद्दीन मुसलमान निवासी लदूना के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उक्त प्रतिवेदन के आधार पर  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा जिला दण्डाधिकारी  मन्दसौर के माध्यम से  आयुक्त उज्जैन के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके आधार पर आयुक्त महोदय उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा पीट एन डी पी एस एक्ट की धारा 3(1) के तहत निहीत शक्तियों के आधार पर उक्त दोनो शातिर तस्करो को 06-06 माह के लिये केन्द्रीय जेल इन्दौर मे निरूद्ध रखने हेतू आदेश जारी किया गया ।

क्या होता है पीट एन डी पी एस एक्ट-

पीट एन डीपीएस एक्ट की कार्यवाही ऐसे आदतन तथा शातिर माफिया / तस्कर के विरूद्ध की जाती है जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर समाज के नवयुवको व आम जनता को नशे के लिये प्रेरित करते है जिसके कारण जिले की सामाजिक व्यवस्था प्रभावित होती है माफिया निरंतर सक्रिय होकर मादक पदार्थो के परिवहन, तस्करी, क्रय एवं विक्रय करता है तथा भविष्य मे भी माफिया मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहने की पूर्ण संभावना रखता है ऐसी स्थिति मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माफियाओ के विरूद्ध स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 3(1) के अधीन कार्यवाही प्रस्तावित कर जिला मजिस्ट्रेट महोदय के अनुशंसा परआयुक्त सभाग उज्जैन द्वारा माफियाओ के विरूद्ध जैल वारंट जारी होकर माफियाओ को जैल मे एक वर्ष की अवधि तक निरूद्ध रखा जा सकता है।

गिरफ्तार माफियाओ की आपराधिक पृष्ठभूमि-

पीट एन डी पी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपीगण थाना सीतामऊ के क्षेत्र के शातिर तस्कर है जिसमे शानू उर्फ शाहनवाज ग्राम नाटाराम का निवासी होकर व्यापक स्तर पर एक सिंडीकेट चलाते हुऐ अवैध डोडाचुरा का बहुत बड़ा सप्लायर हो चुका है जो कि वर्ष 2016 से ही अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे शामिल है जो वर्ष 2016 मे थाना अफजलपुर तथा वर्ष 2018 मे थाना सुवासरा मे गिरफ्तार हुआ तथा वर्ष 2021 मे थाना व्यावरा जिला राजगढ़ मे 30 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के आरोप मे गिरफ्तार हुआ है साथ ही थाना सीतामऊ के अपराध मे भी वर्ष 2022 मे अवैध मादक पदार्थ स्मैक के अपराध मे गिरफ्तार हुआ है। उक्त कार्यवाही मे गिरफ्तार दुसरा आरोपी जावा उर्फ जाउद्दीन पिता कदीर खां निवासी लदूना लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थ का सप्लायर रहकर वर्ष 2020 मे एन सी बी इन्दौर मे अवैध 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ है तथा वर्ष 2022 मे थाना पिपलियामण्डी मे 500 ग्राम अफीम, 100 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम डायजेपांम टेबलेट के अपराध मे गिरफ्तार हो चुका है । उक्त दोनो आरोपीगण अत्यंत शातिर है जिनके विरूद्ध लगातार पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ वर्ष 2022 मे अवैध निर्माण भी धवस्त किये जा चुके है उसके पश्चात भी यह अपनी आदतो मे सुधार न करते हुऐ लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।

दोनों आरोपीयों के आपराधिक रिकार्ड-

 

 

सराहनीय कार्य- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि (अ) चन्द्रशेखर बैरागी, उनि उमेश व्यास, उनि भरत चावड़ा सायबर सेल मन्दसौर, उनि राकेश चौधरी, उनि समरथ सीनम थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि शुभम व्यास, उनि विजय पुरोहित, उनि लाखनसिंह भूरिया, सउनि मदनसिंह डोडिया, सउनि प्रेमसिंह हटीला, प्रआर आशीष बैरागी सायबर सेल, प्रआर शम्भुलाल यादव, प्रआर सुमित यादव, आरक्षक विजय सिंह, आरक्षक रणजीत सिंह, आरक्षक विक्रमसिंह, आरक्षक प्रेम रावत, आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक अरुण शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र राठोर, सैनिक नरेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}