झालावाड़राजस्थान

जार का नव-वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का अभिन्नदन समारोह आयोजित

पत्रकार की कलम में ऐसी धार हो, जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो- सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया

अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज।                झालावाड़:  जर्नलिस्टस एसोसियेशन ऑफ राजस्थान (जार) का नव-वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का अभिन्नदन समारोह बुधवार को जार की टोंक एवं निवाई ब्लॉक के संयुक्त तत्वाधान में निवाई में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, अध्यक्षता जार के नव-नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, विशिष्ठ अतिथि के तोर पर जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा, वृत्ताधिकारी निवाई संदीप सारस्वत, निवाई एसडीओ रविकान्त, चेयरमेन निवाई दीलिप इसरानी, निवाई प्रधान रामअवतार लांगड़ी, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान एंव जार के निर्वतमान प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा रहे।

इस मोके पर सांसद जौनापुरिया ने नव-नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी को बधाई देते हुये कहा कि पत्रकार की कलम में ऐसी धार हो, जिससे ना केवल जरूरतमंद लोगों का भला हो वही कही भी किसी की भी यदि कोई कमियां दिखे तो उन्हें भी सरकार और जनता के सामने लाया जाये। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि पत्रकार तो सतयुग में भी होते थे, जहां नारद मुनि देवलोक के समाचार इधर से उधर देने का काम करते थे। टोंक एडीएम शिवचरण मीणा ने कहा कि पुलिस एवं मेडिकल स्टाफ की तरह पत्रकारों का भी ड्रेस कोड होना चाहिये, ताकि दूर से ही मीडिया की जरूरत महसूस कर रहे लोगों को उनका पता लग जाये। एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा ने कहा कि बेबाकी का नाम पत्रकारिता है, अपनी कलम से स्वच्छ पत्रकारिता का आव्हान करते हुये उन्होने पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी। भाजपा के महामंत्री बाड़ोलिया ने कहा कि मीडीया सरकार एवं तनता के बीच आपसी संवाद कायम रखने का एक मजबूत सेतू है। आज के बदलते इन्टरनेट के युग में मीडिया की हर जगह जरूरत है। निवाई एसडीओ रविकान्त, चेयरमेन निवाई दिलिप इसरानी, प्रधान रामअवतार लांगडी, जार के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ट पत्रकार रघु आदित्य, विशाल शर्मा, डिप्टी निवाई संदीप सारस्वत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जार के कोषाध्यक्ष ब्रिजेश परिडवाल, प्रदेश सचिव राकेश चावरिया ने आयोजन में पधारे सभी लोगों का आभार जताया।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम झालावाड़ से जार प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिह कुशवाह, सचिव अशोक श्रीमाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सोनी, नितेश शर्मा, जिला अध्यक्ष दिलीप जैन, महासचिव तूफान सिह, दिलीप श्रंगी, मुकेश पोरवाल, अमित अग्रवाल, संस्क्रति जैन, आबिद हुसेन,मनोज जैन, मुकेश धनोतिया, अर्जुन सेनी, अमजद अली सहित प्रदेश भर के जार के सदस्य,जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}